WWE SmackDown रिजल्ट्स LIVE: 30 दिसंबर 2022

WWE
WWE SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है

#) SmackDown में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन vs जॉन सीना और केविन ओवेंस

केविन ओवेंस सबसे पहले रिंग में आए और फिर 'GOAT' जॉन सीना ने भी धमाकेदार एंट्री कर ली है। क्राउड का रिएक्शन भी सीना को लेकर देखने लायक था। रोमन रेंस और सैमी ज़ेन ने भी मैच के लिए एंट्री कर ली है। सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस इस मैच की शुरुआत कर रहे हैं। ज़ेन ने अर्ली कंट्रोल हासिल किया और रेंस काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। केओ ने पलटवार किया और Honorary Uce इस समय डाउन हैं। ओवेंस ने ज़ेन को उठाकर रोप्स पर पटक दिया और फिर अपने पुराने दोस्त को टॉन्ट किया। सैमी ने रोमन रेंस को टैग दे दिया। क्राउड सीना-सीना चैंट कर रहे हैं और रेंस ने जबरदस्त मूव से ओवेंस को गिरा दिया और अब वो उन्हें डॉमिनेट कर रहे हैं। रेंस ने ओवेंस को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन किकआउट देखने को मिला। रेंस और ज़ेन मिलकर ओवेंस पर पूरी तरह से दबदबा बनाए हुए हैं। रोमन रेंस ने पीछे से आकर जॉन सीना पर बुरी तरह अटैक कर दिया औऱ ज़ेन ने भी सीना पर हैलुवा किक लगा दी। ओवेंस के पास टैग देने के लिए कोई पार्टनर ही नहीं है। उन्होंने ज़ेन पर किक लगाई और पोपअप पावरबॉम्ब भी लगाया, लेकिन रेंस ने अपने साथी को बचाते हुए टैग लिया। रेंस सुपरमैन पंच देने गए, लेकिन ओवेंस ने टॉप रोप से स्पलैश लगा दिया। रेंस ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया। आखिरकार रेंस ने सुपरमैन पंच लगाया और जब वो स्पीयर देने गए तभी रिंग पोस्ट से टकरा गए। ओवेंस ने सीना को और रेंस ने ज़ेन को टैग दे दिया। सीना ने आते ही शोल्डर टैकल लगाया और अपने ट्रेडमार्क मूव्स लगाने शुरू कर दिए। सीना ने रेंस को भी उठाकर रिंग में पटक दिया और फिर ओवेंस को टैग दिया। ओवेंस और सीना ने मिलकर रेंस और ज़ेन पर डबल 5 नकल शफल लगाया। सीना ने रेंस पर AA लगाया और ओवेंस ने ज़ेन पर स्टनर लगाते हुए इस मैच को जीत लिया। सीना और ओवेंस की टीम ने चौंकाते हुए इस मैच को जीत लिया।

विजेता: जॉन सीना और केविन ओवेंस

#) WWE आईसी चैंपियन गुंथर का सैगमेंट

इम्पीरियम के तीनों सदस्य (गुंथर, लुडविग काइजर और जियोवानी विंची) ने एंट्री कर ली है। काइजर और विंची ने गुंथर की तारीफ करते हुए कहा कि कोई भी सुपरस्टार उन्हें हराकर आईसी चैंपियनशिप नहीं जीत सकता है। गुंथर का बतौर आईसी टाइटल रन को दिखाया गया। गुंथर कुछ बोलते उससे पहले ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री कर ली। स्ट्रोमैन ने कहा कि वीडियो में वो नहीं थे और उन्होंने उन्हें नहीं हराया है। स्ट्रोमैन ने पहले विंची और काइजर को रिंग के बाहर किया। गुंथर के अटैक करने से पहले ही स्ट्रोमैन ने आईसी चैंपियन को ढेर कर दिया। रिंग के बाहर स्ट्रोमैन इम्पीरियम के सभी सदस्य पर अटैक कर रहे थे, लेकिन गुंथर ने स्ट्रोमैन को बैरिकेड पर धक्का दे दिया। गुंथर ने चेयर से स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया और फिर उन्हें स्टील स्टेप्स पर दे मारा। नंबर्स गेम के आगे स्ट्रोमैन की एक नहीं चली और गुंथर ने मॉन्स्टर ऑफ ऑल मॉनस्टर्स की हालत खराब कर दी है। रिकोशे ने आकर स्ट्रोमैन को बचाया और इम्पीरियम को बैकफुट पर भेजा।

बैकस्टेज सैमी ज़ेन, रोमन रेंस, द उसोज़, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन साथ में बैठे हैं। यह महा-मुकाबले की बात कर रहे हैं और ब्लडलाइन काफी ज्यादा खुश भी दिखाई दे रहा है।

#) रोंडा राउजी vs शार्लेट फ्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की शुरुआत हो गई है। शार्लेट ने पहले किक मारी, लेकिन रोंडा ने किकआउट कर दिया। इसके बाद शार्लेट ने शेना बैज़लर को बाहर किया। रोंडा राउजी ने दबदबा करने का प्रयास किया, लेकिन द क्वीन ने रोंडा को रोलअप करते हुए इस मैच को जीत लिया। इसी के साथ शार्लेट नई विमेंस चैंपियन बन गई हैं। रोंडा को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर उनके साथ क्या हुआ। शार्लेट ने फैंस के बीच जाकर अपनी चैंपियनशिप को जीत को सेलिब्रेट किया

विजेता: शार्लेट फ्लेयर

#) रोंडा राउजी vs राकेल रॉड्रिगेज़ (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

राकेल रॉड्रिगेज़ ने सबसे पहले रिंग में एंट्री कर ली है। रोंडा राउजी ने भी एंट्री कर ली है और उनके साथ शेना बैज़लर भी हैं। रोंडा राउजी ने मुकाबले की शुरुआत के साथ ही राकेल के हाथ को निशाना बनाया, लेकिन रॉड्रिगेज़ ने अच्छा पलटवार किया और शोल्डर टैकल भी किया। रॉड्रिगेज़ ने स्लैम भी लगाया और रिंग के बाहर जाकर राउज़ी को रिंग के अंदर फेंका। राउजी ने एक बार फिर दबदबा हासिल किया और वो राकेल को कोई मौका नहीं दे रही हैं। राकेल पलटवार का प्रय़ास कर रही हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। एक बार फिर राउजी ने रॉड्रिगेज़ के चोटिल हाथ पर प्रहार किया। राकेल ने चौंकाते हुए रोंडा पर समोअन ड्रॉप लगा दिया। उन्होंने दर्द में होने के बावजूद राउजी को पिन करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। रोंडा ने एकदम से राकेल को आर्म-बार में जकड़ लिया है, लेकिन राकेल ने काउंटर करते हुए रोंडा को सबमिशन मूव में जकड़ा। राउजी ने खुद को बचाते हुए एंकल लॉक दिया, लेकिन ज्यादा देर तक वो उन्हें होल्ड नहीं कर पाईं। दोनों सुपरस्टार्स रिंग के बाहर और इस बीच राकेल ने रोंडा को रिंग एप्रन पर पटक दिया। दोनों सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं हैं और फैंस को जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। रोंडा ने राकेल को चोक में जकड़ लिया है और इससे रॉड्रिगेज़ की हालत खराब होती हुई दिख रही है। राकेल ने पावर दिखाते हुए खुद को बचाया और थोड़ा मौका बनाया। राकेल जब रोंडा को पिन करने लगी थी, लेकिन तभी शेना ने चीटिंग कर दी और राउजी का पैर रोप्स पर रख दिया। टॉप रोप पर रोंडा ने राकेल पर आर्म बार लगा दिया है और इसे जारी रखा। अंत में राकेल के पास टैपआउट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। इसी के साथ रोंडा राउजी ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। शार्लेट फ्लेयर ने आखिरकार वापसी कर ली है और रोंडा को इसकी उम्मीद नहीं थी। 7 महीने बाद फ्लेयर ने वापसी की है और क्राउड की तरफ से उन्हें मिक्स्ड रिएक्शन मिला। रोंडा ने शार्लेट पर निशाना साधा और शार्लेट ने रोंडा को मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। रोंडा ने इसे स्वीकार कर लिया।

विजेता: रोंडा राउजी की जीत

#) SmackDown में शेमस vs सोलो सिकोआ

शेमस ने सबसे पहले ब्रॉलिंग ब्रूट्स के अपने साथी रिज हॉलैंड और बुच के साथ रिंग में एंट्री की। वो काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद सोलो सिकोआ ने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियंस द उसोज़ के साथ एंट्री की। मैच की शुरुआत हो गई है और दोनों एक दूसरे को घूर रहे हैं। शेमस अर्ली कंट्रोल बनाने का प्रयास कर रहे हैं और सिकोआ पीछे नहीं हटते हुए जबरदस्त पावर दिखा रहे हैं। शेमस को उनके साथी चीयर कर रहे हैं और वो समोअन स्टार को कॉर्नर पर ले जाकर पंच मार रहे हैं। शेमस ने सिकोआ को रिंग के बाहर भेजा सिकोआ ने चेयर उठा ली और वो काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। द उसोज़ अपने भाई को समझा रहे हैं। सिकोआ ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के ऊपर कंट्रोल बना लिया है और उन्होंने लॉक में फंसाया हुआ है। सोलो ने शेमस पर समोअन ड्रॉप लगा दिया है। शेमस एक समय पूरी तरह बैकफुट पर दिखाई दे रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से पलटवार किया और सोलो को नीचे गिराया। शेमस ने जबरदस्त बॉडीस्लैम सिकोआ पर लगा दिया और फिर बीट्स ऑफ बोधरन लगाए। शेमस ने किक भी लगाई और पिन करने गए, लेकिन सिकोआ ने किकआउट करते हुए खुद को बचाया। शेमस ने आयरिश बैकब्रेकर लगाया और फिर सिकोआ को सबमिशन लॉक में जकड़ लिया है। वो काफी मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन द उसोज़ ने रेफरी का ध्यान भटकाते हुए सिकोआ को बचाया। रिंग के बाहर द उसोज़ और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच ब्रॉल की शुरुआत हो गई है। शेमस ने भी टॉप रोप से छलांग लगाकर उसोज़ को ढेर कर दिया। हालांकि इसका फायदा सिकोआ ने उठाया और रिंग में शेमस पर समोअन स्पाइक लगाते हुए केल्टिक वॉरियर को पिन कर दिया। मैच के बाद भी ब्लडलाइन ने शेमस पर अटैक को जारी रखा। सिकोआ रिंग में चेयर लेकर आ गए हैं और इसे पूर्व चैंपियन की गर्दन में फंसा दिया है। ड्रू मैकइंटायर का म्यूजिक बजा और उन्होंने आखिरकार वापसी कर ली है। मैकइंटायर ने पहले दोनों उसोज़ को ढेर किया और फिर सिकोआ को भी रिंग के बाहर किया। उन्होंने जिमी उसो पर क्लेमोर किकभी लगाया।

विजेता: सोलो सिकोआ

बैकस्टेज सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस के लॉकर रूम पर नॉक किया और वो पॉल हेमन से गले भी मिले। हेमन ने कहा कि इस समय ज़ेन से रेंस काफी ज्यादा खुश हैं और उन्हें Honorary Uce पर गर्व है। हेमन ने ज़ेन को रूम के अंदर भेज दिया।

#) WWE SmackDown में ब्रे वायट का सैगमेंट

वायट ने साल के आखिरी एपिसोड की शुरुआत की और धमाकेदार एंट्री रिंग में की। उन्होंने कहा कि वो अच्छे इंसान नहीं हैं, लेकिन वो अच्छा बनने की कोशिश कर रहे हैं। वायट ने कहा कि पिछले हफ्ते उन्होंने जो किया (कैमरामैन पर अटैक) उसके लिए उन्हें माफी मांगनी है। उनके मुताबिक उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। इस बीच LA नाइट ने एंट्री कर दी है। नाइट ने वायट पर निशाना साधा और कहा कि मास्टर ऑफ माइंडगेम्स उनकी वजह से हिल गए। नाइट ने रिंग में एंट्री कर ली है। नाइट ने अंकल हाउडी पर भी निशाना साधा और कहा कि वायट को इसकी कीमत चुकानी होगी। क्राउड लगातार 'You Suck' चैंट कर रहा है और नाइट इससे खुश नहीं हैं। नाइट ने वायट को हारा हुआ इंसान बताया और उन्होंने Royal Rumble में ब्रे वायट को मैच के लिए चैलेंज कर दिया है। नाइट ने कहा कि उनका यह पहला रंबल है और वो इसे खास बनाना चाहते हैं। वायट ने नाइट को इडियट कहा और बोला कि उन्हें पता भी है कि वो किससे बात कर रहे हैं। ब्रे वायट ने चैलेंज को स्वीकार कर लिया है और इस बीच स्क्रीन पर अंकल हाउडी दिखाई दिए और उन्होंने रिंग में एंट्री भी कर ली है। अंकल हाउडी ने ब्रे वायट को ही सिस्टर एबीगेल दे दिया है और यह देखकर नाइट रिंग के बाहर चले गए। राउडी भी अपना मूव लगाने के बाद वहां से चले गए, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि आखिर वो कौन हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now