WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के इस हफ्ते का एपिसोड समाप्त हो गया है। पहले ही कंपनी ने ब्लू ब्रांड के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया था। WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए मैच हुआ और साथ ही SmackDown वर्ल्ड कप की शुरुआत भी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम आपको SmackDown में हुए सभी सैगमेंट्स और मैचों के रिजल्ट्स के बारे में बताने वाले हैं। #) WWE SmackDown में द उसोज़ vs द न्यू डे (WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप)WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के साथ SmackDown की शुरुआत हुई। जिमी उसो, जे उसो, कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने फिर से साबित किया कि क्यों यह दोनों ऑल-टाइम बेस्ट टैग टीम में से एक हैं। यह एक धमाकेदार मैच साबित हुआ, जिसमें कई मौकों पर दोनों टीमें जीतने के काफी करीब आई। हालांकि अंत में पहले जे उसो ने ज़ेवियर वुड्स के ऊपर रिंग के बाहर दो सुपर किक लगाते हुए उन्हें बैरिकेड के पार धकेला। इसके बाद उसोज़ ने किंग्सटन पर 1-D लगाते हुए इस मैच को जीत लिया और साथ ही अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। विजेता: द उसोज़Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Nothing but respect for both teams. #SmackDown #WWE7115Nothing but respect for both teams. 🙌#SmackDown #WWE https://t.co/ZzNQzx7nSfबैकस्टेज द उसोज़ अपनी चैंपियनशिप रिटेन करने के बाद रोमन रेंस से मिले, जोकि पॉल हेमन और सोलो सिकोआ के साथ इस मैच को देख रहे थे। रेंस ने अपने दोनों भाइयों की तारीफ की और फिर कहा कि उन्हें कुछ बिजनेस हैंडल करना है। तीनों सुपरस्टार्स गले भी मिले।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_What business does @WWERomanReigns have to handle? #WWE #SmackDown11316What business does @WWERomanReigns have to handle? 👀#WWE #SmackDown https://t.co/SlHl36BtQ2 #) WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा vs सैंटोस इस्कोबार (SmackDown वर्ल्ड कप फर्स्ट राउंड मैच)SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की आखिरकार शुरुआत हुई और फर्स्ट राउंड में शिंस्के नाकामुरा का सामना सैंटोस एस्कोबार के खिलाफ हुआ। नाकामुरा और इस्कोबार ने एक दूसरे को अच्छे से टक्कर दी और कई जबरदस्त मूव्स मुकाबले के दौरान देखने को मिले। हालांकि अंत में जब शिंस्के नाकामुरा टॉप पर थे, तभी इस्कोबार ने मिडिल रोप से फैंटम ड्राइवर मूव लगाते हुए इस मैच को जीत लिया और अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया। विजेता: सैंटोस इस्कोबारSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Empire keeps growing stronger! #SmackDown #WWE@EscobarWWE @ZelinaVegaWWE @joaquinwilde_227The Empire keeps growing stronger! #SmackDown #WWE@EscobarWWE @ZelinaVegaWWE @joaquinwilde_ https://t.co/9eTquuIesvबैकस्टेज मेगन मोरंट ने एलए नाइट से पूछा कि वो SmackDown वर्ल्ड कप का हिस्सा क्यों नहीं है और इस बीच उनके पीछे टीवी पर ब्रे वायट का लोगो दिखाई दिया। उनके पीछे एकदम वायट ही खड़े थे। वायट ने हंसते हुए कहा कि जो चीज़ें यह कर रहे हैं वो इससे खुश नहीं हैं। नाइट ने वायट को गेट लोस्ट कहा और बोला अपने पपेट्स के साथ खेलने के लिए कहा। वायट ने उन्हें हेडबट्ट किया और फिर चले गए। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_What normal people see: @RealLAKnight vs @Windham6What wrestling twitter sees:@WrestlingHumble vs @Fiend4FolIows#SmackDown #WWE4612What normal people see: @RealLAKnight vs @Windham6What wrestling twitter sees:@WrestlingHumble vs @Fiend4FolIows#SmackDown #WWE https://t.co/LEKwP9LBEr#) WWE SmackDown में लिव मॉर्गन vs शॉट्जी vs राकेल रॉड्रिगेज़ vs ज़ाया ली vs लेसी एवंस vs सोन्या डेविल (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच)SmackDown की 6 विमेंस सुपरस्टार्स के बीच हुआ सिक्स पैक मैच काफी अच्छा रहा। सभी सुपरस्टार्स की कोशिश इस मैच को जीतते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका पाने पर थीं और हर एक सुपरस्टार ने मैच में जबरदस्त काम किया। मुकाबले के अंत में रिंग में लेसी एवंस और शॉट्जी थीं। शॉट्जी ने नेवर वेक अप मूव एवंस पर लगाया और उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया। यह उनके करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक हैं। विजेता: शॉट्जीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_That match was hella FUN!Props to all ladies involved! #SmackDown #WWE3612That match was hella FUN!Props to all ladies involved! 👏👏#SmackDown #WWE https://t.co/J2noVymCTgबैकस्टेज शॉट्जी काफी ज्यादा खुश थीं और उन्हें वहां शेना बैज़लर मिली। इसके बाद रोंडा राउज़ी ने भी वहां एंट्री की और बैज़लर ने शॉट्जी को अपने सबमिशन लॉक में जकड़कर धराशाई कर दिया। WWE@WWEWell that wasn't very nice @QoSBaszler...@ShotziWWE @RondaRousey #SmackDown1236223Well that wasn't very nice @QoSBaszler...@ShotziWWE @RondaRousey #SmackDown https://t.co/6yANbHiMrD#) WWE SmackDown में जिंदर महल vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (SmackDown वर्ल्ड कप)SmackDown वर्ल्ड कप के फर्स्ट राउंड का एक मुकाबला जिंदर महल और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ। महल ने मुकाबला शुरू होने से पहले स्ट्रोमैन पर अटैक किया, लेकिन वो ज्यादा देर तक मोमेंटम को जारी रखने में कामयाब नहीं हुए। स्ट्रोमैन ने पूरे मैच में डॉमिनेट किया और सिर्फ 110 सेकेंड्स में ही महल को धराशाई करते हुए अगले राउंड में जगह बना ली। विजेता: ब्रॉन स्ट्रोमैनWWE@WWEBraun Strowman advances to the semi finals of the #SmackDownWorldCup!#SmackDown1131171Braun Strowman advances to the semi finals of the #SmackDownWorldCup!#SmackDown https://t.co/ozEflE4G1AWWE SmackDown में ज़ेलिना वेगा और बी फैब के बीच मुकाबला होने वाला था। हालांकि इस बीच वाइकिंग रेडर्स ने धमाकेदार वापसी करते हुए Hit Row और लिगाडो डेल फैंटासमा के सभी सुपरस्टार्स की हालत खराब दी। इस बीच साराह लोगन ने भी लंबे समय बाद रिंग में वापसी की और जबरदस्त बवाल मचाया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_VALHALLA IS HERE! #SmackDown #WWE5715VALHALLA IS HERE! #SmackDown #WWE https://t.co/NfyEo9v5up#) WWE SmackDown में रोमन रेंस का सैगमेंटरोमन रेंस के कुछ कहने से पहले क्राउड ने Ucey के चैंट शुरू कर दिए और फिर रेंस ने सभी को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए कहा। पॉल हेमन ने ब्लडलाइन की तारीफ की और फिर कहा कि कोई भी इनके आगे टिक नहीं सकता। रोमन रेंस अपने भाइयों से बात करते उसी वक्त ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बुच और रिज हॉलैंड ने एंट्री की। उन्होंने कहा कि वो लड़ने आए हैं और उनके पास बैकअप भी है। इसी वक्त शेमस ने एंट्री की और रिंग में सभी सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल शुरू हुआ। ब्लडलाइन का पलड़ा यहां भारी था, लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने भी एंट्री की। मैकइंटायर ने पहले सिकोआ को नीचे गिराया। इसके बाद रेंस ने मैकइंटायर और फिर शेमस को मारना शुरू किया। सभी सुपरस्टार्स रिंग में एक दूसरे को मार रहे थे और इसी के साथ SmackDown का अंत हो गया। रोमन रेंस और दिग्गजों ने SmackDown के अंत में जबरदस्त तबाही मचाई। WWE@WWE.@WWESheamus is back!!!#SmackDown737139.@WWESheamus is back!!!#SmackDown https://t.co/BxOUIXa3jj