रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन का सैगमेंटडेनियल ब्रायन और एरिक रोवन रोमन रेंस को माफ़ी मांगने के लिए कह रहे हैं। उनका दावा है कि अगले हफ्ते वो रोमन रेंस पर वार करने वाले रेसलर के नाम का खुलासा कर देंगे।.@WWEDanielBryan & @ERICKROWAN have been conducting their own investigation into the @WWERomanReigns incident, and they will reveal the culprit NEXT WEEK! #SDLive pic.twitter.com/atfOFrvRM1— WWE (@WWE) August 14, 2019न्यू डे बनाम द रिवाइवल और रैंडी ऑर्टनमैच शुरू होने से पहले रैंडी ऑर्टन स्टेज पर आ गए हैं। वो समरस्लैम में कोफ़ी के काम को लेकर उनपर तंज कस रहे हैं। उनका कहना है कि अगर कोफ़ी चाहे तो ये मैच एक सिक्स मैन टैग टीम मैच बन सकता है।इस मैच के दौरान रिवाइवल, न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स की रिंग में ज़बरदस्त तरीके से पिटाई कर रही है। अब ये लड़ाई रिंग से बाहर चली गई है और ज़ेवियर वुड्स को अनाउंसर डेस्क पर पटखनी दे दी गई है। रिंग में एक्शन वापस ज़रूर आ गया है, लेकिन ज़ेवियर वुड्स पर अब भी वार जारी है। वो अपने साथियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। इस बीच ज़ेवियर ने डॉसन को रिंग के एक किनारे पर कर दिया है और अब बिग इ की एंट्री हो गई है। रिवाइवल के डबल अटैक का जवाब कोफ़ी किंग्सटन ने एक हाई फ़्लाइंग मूव से दिया है। रैंडी ने एक आरकेओ के ज़रिए मैच को खत्म करने की कोशिश की है, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हुए।इस बीच ज़ेवियर वुड्स को टैग कर दिया गया और उन्हें हराकर द रिवाइवल और रैंडीऑर्टन मैच को जीत गए हैं। मैच के बाद भी रिवाइवल का वार जारी है, लेकिन उसे कोफ़ी किंग्सटन ने रोका है। लेकिन ये क्या रैंडी ने एक आरकेओ देकर डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन को चित कर दिया है।विजेता - द रिवाइवल और रैंडीऑर्टन🐍🐍🐍🐍#SDLive @RandyOrton pic.twitter.com/W2JRlHs7Kv— WWE (@WWE) August 14, 2019डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन का बडी मर्फी के साथ बैकस्टेज सैगमेंट डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन बडी मर्फी से कह रहे हैं कि वो इस बात को माने कि उन्होंने झूठ बोला। शुरुआत में नहीं मानने वाले बडी ने वार के बाद ये मान लिया है कि उन्होंने झूठ बोला। इसके बाद एरिक रोवन ने उनपर ज़बरदस्त वार कर दिया है।Did @WWE_Murphy just admit that he lied about seeing @ERICKROWAN involved in the incidents surrounding @WWERomanReigns??? #SDLive @WWEDanielBryan pic.twitter.com/E21Fzogq2q— WWE (@WWE) August 14, 2019केविन ओवेंस बनाम समोआ जोदोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। शेन मैकमैहन ने इलायस को इस मैच के लिए स्पेशल इंफोरसर बना दिया है। समोआ जो ने केविन ओवेंस पर ज़बरदस्त वार किया है, लेकिन प्राइज़फाइटर के नाम से जाने जानेवाले केविन ने एक ज़बरदस्त अटैक करके वापसी कर ली है। केविन ने टॉप रोप से स्वांटन बॉम्ब हिट कर दिया है। इलायस ने पहले रेफरी को बाहर कर दिया और फिर समोआ जो के पिन करने पर तेज़ी से काउंट कर दिया है।विजेता - समोआ जो.@FightOwensFight's frustration is written all over his face. #SDLive @IAMEliasWWE @SamoaJoe pic.twitter.com/z5lZpFPrkh— WWE (@WWE) August 14, 2019रोमन रेंस बनाम बडी मर्फीदोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। रोमन रेंस ने बडी पर वार कर दिया है। एक किक के बाद बडी ने पिन करने की कोशिश की, जिसमें वो नाकाम रहे हैं। ये लड़ाई अब रिंग से बाहर चली गई है और बिग डॉग के नाम से जाने जानेवाले रोमन ने बडी को अनाउंसर डेस्क से नीचे फेंक दिया है। बडी ने वापसी करते हुए रोमन पर वार कर दिया है और रोमन अब रिंग के बाहर ज़मीन पर गिर गए हैं।बडी ने रोमन पर ग्रिप अप्लाई कर दी है, लेकिन इसके बीच रोमन ने पिन करने की कोशिश की जिसमें वो नाकाम रहे हैं। रोमन रेंस ने बडी पर बूट से वार कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद बडी ने रिंग अटैक के बाद रोमन को पिन करने की कोशिश की, जिसमें वो नाकाम रहे। बडी ने टॉप टर्नबकल से रोमन रेंस पर वार कर दिया है, और हमें ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। रोमन के सुपरमैन पंच के बावजूद बडी ने हार नहीं मानी है। एक ब्रेनबस्टर के बावजूद बडी को जीत नहीं मिल सकी है। रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच और स्पीयर से मैच जीत लिया है।विजेता - रोमन रेंस.@WWERomanReigns turns @WWE_Murphy INSIDE OUT with a ferocious spear! #SDLive pic.twitter.com/rgleH3tRvp— WWE (@WWE) August 14, 2019एलिस्टर ब्लैक का सैगमेंटएलिस्टर ब्लैक कह रहे हैं कि हर किसी को अपने काम का भुगतान करना पड़ता है। वो अब भी एक लड़ाई के लिए तैयार हैं, और चाहते हैं कि कोई उनके दरवाज़े पर दस्तक दें।Who will be the next to KNOCK on @WWEAleister's door? #SDLive pic.twitter.com/dTs7oAe7xv— WWE (@WWE) August 14, 2019डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन का सैगमेंटडेनियल ब्रायन स्टेज पर कह रहे हैं कि रोमन रेंस के वार से एरिक या उनका कुछ संबंध नहीं है। वो कह रहे हैं कि अगर किसी का भी सर दीवार से लगा हुआ हो तो वो कोई नाम तो ज़रूर बताएगा। फैंस द्वारा ये कहे जाने पर कि वो ही वार के ज़िम्मेदार हैं, डेनियल ब्रायन कह रहे हैं कि उन्होंने किसी पर वार नहीं किया है।"We had nothing to do with the car accident, we had nothing to do with the horrific backstage accident."#SDLive @WWEDanielBryan @ERICKROWAN pic.twitter.com/OotucjI7HQ— WWE (@WWE) August 14, 2019शार्लेट फ्लेयर बनाम एंबर मूनदोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। शार्लेट फ्लेयर रिंग से बाहर चली गई हैं। वो किसी भी तरह से मैच को खत्म करना चाहती हैं। इस बीच एंबर ने रिंग से जंप करके शार्लेट पर वार कर दिया है। शार्लेट ने वापसी करते हुए एंबर पर वार करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अब एक शार्पशूट लगा दिया है और उसके तुरंत बाद वो रिंगसाइड पर एंबर के घुटने पर वार कर रही हैं। इसके बावजूद एंबर शार्लेट पर वार कर रही हैं और वो एक पिनफॉल जीत पाने में नाकामयाब रही हैं।एंबर ने एक्लिप्स लगाने की कोशिश में है लेकिन शार्लेट दूर हट गई , वहीँ शार्लेट के अटैक को एंबर ने पूरा नहीं होने दिया। शार्लेट ने सबमिशन के जरिए जीत दर्ज की।विजेता - शार्लेट फ्लेयरThe momentum of #TheQueen @MsCharlotteWWE continues to build as she picks up the win over @WWEEmberMoon on #SDLive pic.twitter.com/63sgRtDo2F— WWE (@WWE) August 14, 2019केविन ओवेंस का सैगमेंटकेविन ओवेंस रिंग में आ गए हैं। उन्हें फैंस की तरफ से काफी चीयर किया जा रहा है। केविन कह रहे हैं कि बीते कल में उन्हें इस कंपनी में पांच साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने उन सबसे लड़ाई की है जिनको वो कभी देखा करते थे। वो शेन मैकमैहन को हराकर काफी खुश हैं क्योंकि उन्होंने वो स्टनर और जीत अपने घर में पाई है। केविन कह रहे हैं कि वो किंग ऑफ़ द रिंग को जीतकर स्टोन कोल्ड, ब्रेट और ओवन हार्ट के साथ अपना नाम दर्ज कर लेंगे।शेन मैकमैहन ने एंट्री की है और वो समरस्लैम में केविन ओवेंस की गलती को दिखा रहे हैं। वो कह रहे हैं कि केविन ने गलती की, लेकिन केविन ने कहा कि जब नौकरी दांव पर हो तो कुछ भी किया जा सकता है।शेन उनसे लड़ना चाहते हैं, और केविन भी तैयार हैं, लेकिन शेन के मुताबिक वो बाद में लड़ेंगे। इलायस पर वार का वीडियो दिखाकर शेन ने केविन पर 1,00,000 डॉलर्स का जुर्माना लगा दिया है। केविन इस जुर्माने का विरोध कर रहे हैं।WHAT?!? @ShaneMcMahon has fined @FightOwensFight 100,000 dollars for attacking Special Guest Enforcer @IAmEliasWWE at #SummerSlam! #SDLive pic.twitter.com/hP3evcj9ri— WWE (@WWE) August 14, 2019नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं। अब चूँकि एरिक बिशफ शो के इंचार्ज हैं तो ये मुमकिन है कि वो अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। इसकी वजह से काफी अच्छा एक्शन और ज़बरदस्त प्रोमो देखने को मिल सकता है। ये तो तय है कि इस शो में काफी रोमांच देखने को मिलेगा।केविन ओवेंस एक ज़बरदस्त सुपरस्टार हैं और इस बात में कोई दोराय नहीं कि एक बेबीफेस के तौर पर भी वो उतने ही पसंद किए जा रहे हैं जितना एक हील के तौर पर। बदलते वक़्त के साथ उनकी लड़ाई और उनके मूव्स बेहतर हुए हैं।अब वो स्टोन कोल्ड स्टनर का इस्तेमाल करते हैं और वो समरस्लैम में मैच जीतने में कामयाब हुए थे। ये देखना होगा कि वो आनेवाले समय में क्या करते हैं और किस तरह कि कहानियों का हिस्सा बनते हैं। रोमन रेंस को ये बात मालूम है कि एरिक रोवन ने उनपर वार किया था। अब इस बात में कितनी सच्चाई है वो तो आनेवाले दिनों में पता चलेगी। अभी जो बात महत्वपूर्ण है वो ये कि क्या वाकई में इनके बीच मैच होगा और अगर हाँ तो क्या उसमें एरिक रोवन दखल देंगे।