मिज vs शेमसमिज और शेमस के बीच मैच की शुरूआत हो गई है, मिज सूट में ही लड़ रहे हैं। शुरूआत में मिज के ऊपर शेमस भारी पड़ रहे हैं। इस बीच मिज काउंटआउट होते ही बचे। शेमस अपनी पकड़ मजबूत करते हुए नजर आ रहे हैं। शेन ने पहले सिजेरो को टेबल पर पटका, फिर मिज ने रोल अप करते हुए शानदार जीत हासिल की। मैच के बाद शेमस ने मिज के ऊपर अटैक किया, लेकिन शेन ने मिज को बचाया। इस बीच मिज ने शेमस को स्कलक्रशिंग फिनाले दिया। इसके बाद शेन मैकमैहन ने शेमस को कोस्ट टू 'केक' दिया। शेमस के चेहरे पर केक लग गया है। शेन मैकमैहन और मिज अब वर्ल्डकप ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।COAST-TO-COAST! CAKE-TO-FACE!What a birthday celebration for @ShaneMcMahon! #SDLive @WWESheamus @mikethemiz pic.twitter.com/z4xeyLb778— WWE (@WWE) January 16, 2019द मिज की जीत। शेन मैकमैहन का बर्थडे सेलिब्रेशनद मिज रिंग में आ गए हैं और उन्होंने सबका स्वागत किया। इसी के साथ अपने बेस्ट फ्रेंड और बर्थडे बॉय शेन मैकमैहन को रिंग में बुलाया। शेन रिंग में आ गए हैं। मिज ने सभी की तरफ से शेन मैकमैहन को बर्थडे विश किया। इसके बाद शेन ने उनका शुक्रिया अदा किया। मिज ने फिर कहा यह आम पार्टी नहीं है और वो उनके लिए उनके पसंदीदा बेकरी से केक लेकर आए हैं। इसके बाद मिज ने शेन को उनका गिफ्ट दिया, जोकि शेन को काफी पसंद आया। शेन मैकमैहन के लिए पैकेज भी चला।शेन ने मिज को एक बार फिर शुक्रिया कहने के बाद कहा कि बचपन से उनकी ख्वाइश टैग टीम चैंपियन बनने की हैं। शेन ने कहा उनके पहले पार्टनर आंद्र द जाएंट थे, लेकिन रॉयल रंबल में मिज के साथ उनका सपना पूरा हो सकता है। मिज और पूरा क्राउड शेन के लिए बर्थडे सॉन्ग गाने लगा।इस बीच द बार का म्यूजिक बजा और वो बाहर आकर शेन और मिज के ऊपर निशाना साध रहे हैं। द बार ने कहा कि मिज ने शेन की पार्टी में विंस मैकमैहन को नहीं बुलाया और विंस को शेन से फर्क नहीं पड़ता। शेन मैकमैहन ने शेमस को मिज के खिलाफ मैच के लिए चैलेंज किया।Does @mikethemiz know his tag team partner @shanemcmahon or WHAT?! #SDLive #HappyBirthdayShane pic.twitter.com/3dj9oJTZN2— WWE (@WWE) January 16, 2019"I am so very, very proud to walk into the #RoyalRumble with YOU as my partner!" - @shanemcmahon to @mikethemiz #SDLive #HappyBirthdayShane pic.twitter.com/7NUnbsWOrQ— WWE (@WWE) January 16, 2019मैंडी रोज ने नेओमी से बदला लेने के लिए उनकी शादी तोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने जिमी उसो को अपने होटल रूम में बुलाया। हालांकि उनका प्लान बैकफायर कर गया और जिमी अपने साथ नेओमी को लेकर आए। नेओमी और मैंडी रोज होटल रूम में ही लड़ने लगे, लेकिन अंत में मैंडी ने नेओमी को नीचे गिराया और चली गईं।Lovin' the Kill Bill vibes, @NaomiWWE.She's about to snatch @WWE_MandyRose BALD! #SDLive pic.twitter.com/zx2bG4DALK— WWE Universe (@WWEUniverse) January 16, 2019This is FAR from over between @WWE_MandyRose and @NaomiWWE! #SDLive pic.twitter.com/FwQCrKAmG4— WWE (@WWE) January 16, 2019रे मिस्टीरियो vs एंड्राडेरे मिस्टीरियो सबसे पहले रिंग में आए, अब एंड्राडे भी आ गए हैं। एंड्राडे सिएन अल्मास अब सिर्फ एंड्राडे नाम से ही लड़ते हुए नजर आएंगे। दोनों सुपरस्टार्स रिंग में जबरदस्त मूव्स दिखा रहे हैं और इन दोनों ही सुपरस्टार्स से इसकी उम्मीद भी काफी थी। रे मिस्टीरियो थोड़ी दिक्कत में नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने पलटवार करते हुए एंड्राडे को रिंग के बाहर किया और वो उन्हें 619 देने की कोशिश कर रहे थे। एंड्राडे ने खुद को बचाया, अब दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे को देख रहे हैं। एंड्राडे ने रिंग के बाहर मिस्टीरियो को पावरबॉम्ब दे दिया। फैंस को इस मैच में काफी मजा आया, क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के खिलाफ एक से बढ़कर एक मूव्स का इस्तेमाल किया। मिस्टीरियो और एंड्राडे दोनों ही एक दूसरे को पिन करने के काफी करीब आए, लेकिन दोनों को कामयाबी नहीं मिल रही थी। अंत में मिस्टीरियो ने एंड्राडे को 619 दिया, उसके टॉप रोप से अपना मूव देने का प्रयास कर रहे थे, तभी जेलिना वेगा ने रेफरी का ध्यान भटकाया, जिसका फायदा एंड्राडे ने मिस्टीरियो को डीडीटी दिया और लैजेंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की।So... @AndradeCienWWE is INCREDIBLE! #SDLive @reymysterio pic.twitter.com/w7j9uXVovn— WWE (@WWE) January 16, 2019एंड्राडे की जीत। समोआ जो vs मुस्तफा अलीदोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में आ गए हैं। जैसे ही अली ने एंट्री की समोआ जो ने मुस्तफा अली के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें बुरी तरह से मारा। रेफरी ने दोनों सुपरस्टार्स को अलग करने की कोशिश की और जो वापस जाने लगे। जो एक बार फिर वापस आए और उन्होंने मुस्तफा अली को बैरिकेड में दे मारा। समोआ जो गुस्से में रिंग से वापस जा रहे हैं।This is uncalled for. #SDLive @SamoaJoe @MustafaAliWWE pic.twitter.com/ID6u6Eoors— WWE (@WWE) January 16, 2019Looks like @SamoaJoe just sent a message of his own to @MustafaAliWWE... #SDLive pic.twitter.com/f5Jr8Mjujf— WWE (@WWE) January 16, 2019बैकस्टेज स्टाइल्स फैंस के बीच में थे और उन्होंने रॉयल रंबल में होने वाले मैच से पहले डेनियल ब्रायन को चेतावनी दी और उसके बाद फैंस के साथ एंजॉय करने लगे। हालांकि फैंस के बीच में से ही डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स के ऊपर अटैक कर दिया। दोनों सुपरस्टार्स लड़ रहे हैं और स्टाइल्स ने पकड़ बनाई और उन्हें टेबल पर पटका। इस बीच इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग किया गया।🌭🌭HOT DOG!!! 🌭🌭A FIGHT has broken out in the concourse between @AJStylesOrg and The New @WWEDanielBryan! #SDLive pic.twitter.com/AYYQ7c7Nr8— WWE (@WWE) January 16, 2019असुका vs बिली केमैच के बाद असुका ने बिली को मैच के लिए चैलेंज किया, लेकिन वो रिंग से जाने लगीं। हालांकि असुका ने पीछे से जाकर बिली को रिंग में लेकर आईं और इस मैच की शुरूआत हुई। असुका ने बिली को कोई मौका नहीं दिया और जल्द ही असुका लॉक देकर इस मैच को जीत लिया। इस मैच के बाद एजे स्टाइल्स बाहर आए, लेकिन उन्होंने रिंग में कदम नहीं रखा और क्राउड के बीच में जाकर वो बाहर निकल गए।👀 #SDLive @AJStylesOrg @WWEAsuka pic.twitter.com/TFnq0bl5Ke— WWE (@WWE) January 16, 2019Anything #TheMan can do, THE CHAMP can do better?!That seems to be the message from #SDLive #WomensChampion @WWEAsuka! pic.twitter.com/i9ROGLDTWH— WWE (@WWE) January 16, 2019असुका की जीतबैकी लिंच vs पेयटन रॉयसबैकी लिंच ने शुरूआत से ही पेयटन के ऊपर दबाव बना दिया है और उन्होंने पेयटन को मुश्किल में डाल दिया है और वो दर्द में नजर आ रही हैं। इस बीच लिंच ने पीछे से रॉयस के ऊपर किक दी, लेकिन आखिरकार रॉयस ने लिंच को मारना शुरू कर दिया है। रॉयस इस मैच में जीत हासिल करती हैं, तो उनके करियर के लिए यह अहम जीत साबित होगी। असुका भी रिंगसाइड से यह मैच देख रही हैं और लिंच ने भी पलटवार कर दिया है और वो काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। बैकी लिंच ने पेयटन को अपने सबमिशन लॉक में जकड़ लिया है और रॉयस ने टैप आउट कर दिया।.@BeckyLynchWWE is victorious, and @WWEAsuka is IRATE!The #SDLive #WomensChampion wants to face the other half of The #IIconics @BillieKayeWWE! pic.twitter.com/tncE0SPZ8D— WWE (@WWE) January 16, 2019बैकी लिंच की जीत । बैकी लिंच का सैगमेंटपूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बैकी लिंच रिंग में आ गई हैं। लिंच ने कहा दो हफ्ते बाद उनके पास मौका होगा कि वो अपने टाइटल को एक बार फिर जीत पाएं। लिंच ने असुका के चैंपियन होने के ऊपर सवाल उठाते हुए उनके ऊपर निशाना साधा। लिंच के मुताबिक उन्होंने हर बार खुद को साबित किया है। असुका कहती है कि क्या वो उनके लिए तैयार हैं?स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन असुका भी रिंग में आ गई हैं। क्राउड बैकी के लिए चैंट कर रहा है। असुका ने भी आकर बैकी लिंच के ऊपर भी निशाना साधा और कहा कि लिंच रंबल के बाद शार्लेट की शैडो से निकलकर उनकी शैडो में आ जाएंगीं।दूसरी तरफ आइकॉनिक्स बाहर आ गई हैं और कह रही हैं कि वो विमेंस रॉयल रंबल में जीतेंगी और उसके बाद विमेंस टैग टीम चैंपियन बनेंगीं। बैकी लिंच ने आइकॉनिक्स को मैच के लिए चैलेंज कर दिया है।"After #RoyalRumble, you will NOT be in @MsCharlotteWWE's shadow, you will be in MINE!" - #SDLive #WomensChampion @WWEAsuka to @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/PK4sbOEJMm— WWE (@WWE) January 16, 2019नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन का पिछला एपिसोड काफी रोमांचक रहा था लेकिन इस बार पहले से ज्यादा मजा आने वाला है। ब्लू ब्रांड के अधिकतर सैगमेंट्स का एलान हो चुका है। जिसमें कुछ मुकाबले शामिल है तो कुछ बड़े सेलिब्रेशन होने है। रॉ ने रॉयल रंबल के लिए बेहतरीन बिल्ड अप दिखाए तो स्मैकडाउन में भी कुछे देखने को मिल सकता है।पिछले हफ्ते भी कुछ बड़े मुकाबलों ने फैंस के दिलों को जीता था, ऐसे में विंस मैकमैहन एंड कंपनी की पूरी कोशिश होगी कि इस बार भी ब्लू ब्रांड को बेहतर बनाए।We're just ONE HOUR AWAY from #SDLive, and that means...🔵@reymysterio vs. @AndradeCienWWE🔵@mikethemiz hosts the Best Birthday Celebration in the World for @shanemcmahon🔵@CarmellaWWE vs. @SonyaDevilleWWE pic.twitter.com/qMe0Kgg4BZ— WWE (@WWE) January 16, 2019