# ऐज, अंडरटेकर की वापसी पूर्व WWE चैंपियन ऐज का एंट्रैंस म्यूजिक बज़ा और फैंस चीयर करने लगे। ऐज रिंग में आकर फैंस का अभिवादन कर रहे हैं। ऐज 11 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं।
ऐज: मुझे स्मैकडाउन 900 के एपिसोड में आकर काफी खुश हो रही है। जो मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि मेरा स्मैकडाउन से खास जुड़ाव रहा है। ऐज ने सर्वाइवर सीरीज़ के लिए स्मैकडाउन की मैन्स टीम के सदस्यों को बुला लिया है। सभी स्टार्स रिंग में आ गए हैं। एजे स्टाइल्स: ऐज तुम्हें मेरी बात सुननी पड़ेगी। किसी को भी जेम्स एल्सवर्थ से फर्क नहीं पड़ता, तुम अपना काम करो। ऐज: रैंडी पहले तुम मेरे साथी थे और अब ब्रे वायट टीम के सदस्य हो, अजीब बात है। शेन मैकमैहन: मैं जानता हूं कि आप लोग एक दूसरे को पसंद नहीं करते। लेकिन सर्वाइवर सीरीज़ के लिए होने वाले मैच में सभी को साथ रहना है। एजे स्टाइल्स: सर्वाइवर सीरीज़ में सभी एक साथ होेंगे, सिर्फ मेरी वजह से। डीन एम्ब्रोज़: एजे स्टाइल्स, सर्वाइवर सीरीज़ खत्म होने के बाद मैं अपना टाइटल वापिस लेकर रहूंगा। ये क्या...अंडरटेकर का एंट्रैंस म्यूजिक बज़ा और वो रिंग में एंट्री कर रहे हैं। रैसलमेनिया 32 के बाद फैंस को पहली बार अंडरटेकर देखने को मिले हैं और वो भी स्मैकडाउन के 900 एपिसोड में।
अंडरटेकर रिंग में आकर सभी स्टार्स को देख रहे हैं। अंडरटेकर और शेन मैकमैहन एक दूसरे की आंख में आंख डालकर देख रहे हैं। अंडरटेकर: सर्वाइवर सीरीज़ ही अंडरटेकर की पहचान बनी और स्मैकडाउन मेरा घर रहा है। टीम रॉ का खात्मा होना चाहिए।
# 16 मैन टैग टीम मैच
स्मैकडाउन की टैग टीमों के बीच 16 मैन टैग टीम मैच हो रहा है। द उसोज़, ब्रीजांगो, हाइप ब्रोस, अमेरिकन एल्फा का सामना एस्सेंशन, वॉडविलंस, हैडबैंगर्स, स्पिरिट स्कवॉड के साथ हो रहा है। द उसोज़ की टीम मैच में हावी नजर आ रही है। स्मैकडाउन चैंपियन हीथ स्लेटर औऱ रायनो की जोड़ी रिंग के बाहर खड़ी हुई है। दोनों ही टीमें के रैसलर रिंग के बाहर आमने सामने आ गए हैं। इसी दौरान ब्रेक भी आ गया है।
हैडबैंगर्स की टीम की धुलाई अमेरिकन एल्फा कर रहे हैं। द उसोज़ की टीम रिंग के बाहर खड़े स्टार्स पर कूद गई। द उसोज़ की टीम की मैच में जीत हुई।
# निकी बैला Vs कार्मैला
स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में निकी बैला का सामना कार्मैला से हो रहा है। निकी बैला की WWE में वापसी के बाद से इन दोनों स्टार्स की दुश्मनी देखने को मिल रही है। मैच के लिए पहले निकी बैला और आखिर में कार्मैला की एंट्री हुई। कार्मैला जॉन सीना के 5 नकल शफल की कॉपी करकर निकी को दिखा रही हैं। निकी बैला ने सुप्लैक्स के बाद कार्मैला को ड्रॉप किक मारी। कार्मैला ने निकी की गर्दन पकड़कर रिंग के बाहर गिरा दिया। निकी बैला ने वापसी की कोशिश की, लेकिन कार्मैला का निकी पर अटैक जारी है। WWE रॉ की विमेंस चैंपियन शार्लेट फैंस के बीच से रिंग के पास आ रही हैं।
शार्लेट फैंस के बीच खड़ी होकर मैच को देख रही हैं। बैला ने कार्मैला को रिंग के बाहर ले जाकर बैरीकेड पर दे मारा। निकी ने शार्लेट को फैंस के बीच से खींचकर रिंग में ले आई हैं। रॉ की सारी विमेंस रैसलर निकी बैला और कार्मैला की पिटाई कर रही हैं। स्मैकडाउन की टीम की बाकी स्टार भी आ गई हैं और सभी स्टार्स के बीच लडा़ई शुरु हो गई है। नाया जैक्स बैरीकेड में जा घुसी और बैरीकेड तोड़ दिया।
# कलिस्टो Vs NXT स्टार
कलिस्टो का सामना NXT के सुपरस्टार से हो रहा है, जिन्होंने आज ही अपना स्मैकडाउन डैब्यू किया है। बेकार शुरुआत के बाद कलिस्टो ने मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। सर्वाइवर सीरीज़ में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए कलिस्टो का सामना ब्रायन कैंड्रिक के साथ होगा।
बैकस्टेज: एलैक्सा ब्लिस डैनियल ब्रायन को बताती नजर आ रही हैं कि पिछले हफ्ते चैंपियनशिप मैच में उनके साथ धोखा हुआ है। डैनियल ब्रायन कह रहे हैं कि उन्हें उनका चैंपियनशिप रीमैच जरुर मिलेगा।
# द मिज़ Vs डॉल्फ जिगलर (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
दोनों स्टार्स के बीच मैच शुरु हो चुका है। द मिज़ और फिर से चैंपियन बनने के लिए पिन फॉल या सबमिशन के जरिए जीतने की जरुरत होगी। द मिज़ ने डॉल्फ जिगलर पर नैक ब्रेकर लगाकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन डॉल्फ जिगलर ने किक आउट कर दिया। मैच में अभी द मिज़ हावी नजर आ रहे हैं। डॉल्फ जिगलर ने वापसी करते हुए द मिज़ को रोल कर कवर करने की कोशिश की, लेकिन मिज़ खुद को बचा गए। द मिज ने डॉल्फ को किक मारकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन मिज फिर से नाकाम रहे। डॉल्फ जिगलर ने मिज पर जिग जैग लगाया, लेकिन मिज रोप पर पैर रखकर बच गए। ये क्या, स्पिरिो स्कवॉड के सदस्य रिंग साइड मैच में दखल देने आ गए, लेकिन डॉल्फ जिगलर ने उन्हें बाहर कर दिया। मिज ने रोल कर डॉल्फ जिगलर को हरा दिया है और वो नए इंटरकॉन्टिनेंटल बन गए हैं। सर्वाइवर सीरीज़ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज़ का सामना सैमी जेन के साथ होगा।
स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत में शेन मैकमैहन और डैनियल ब्रायन बाहर आए हैं। दोनों ही स्टार्स स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड और अंडरटेकर, ऐज की वापसी को लेकर बात कर रहे हैं। शेन कह रहे हैं कि स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के मैच से होगी, जहां डॉल्फ जिगलर का सामना द मिज़ के साथ होगा।
नमस्कार, WWE स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। आज स्मैकडाउन का 900 एपिसोड ऑन एयर होगा। ऐसे मौके को खास बनाने के लिए शो में डैडमैन अंडरटेकर और ऐज आएंगे। इन दोनों स्टार्स के अलावा कुछ और स्टार्स भी आ सकते हैं, जिन्होंने स्मैकडाउन ब्रैंड को खास बनाने के लिए काफी कुछ किया है। अंडरटेकर का शो में आने के बाद क्या रोल होगा, इस बात पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। क्या अंडरटेकर ब्रे वायट फैमिली के खिलाफ केन की मदद करेंगे या ही WWE से अपने रिटायरमेंट का एलान करेंगे। इन सब बातों की जानकारी अब से थोड़ी देर बाद पता चल जाएगी। द मिज़ और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच कराया जाएगा। इसके अलावा कुछ दिनों बाद सर्वाइवर सीरीज़ होने वाली है, ऐसे में उन मैचों को लेकर बिल्डअप देखने को मिल सकता है।