डॉल्फ ज़िगलर Vs केविन ओवेंसइस मेन इवेंट के शुरू होने से पहले ही केविन ओवेंस काफी सावधानी बरत रहे हैं लेकिन इसी बीच शेन मैकमैहन कई सुपरस्टार्स के साथ रिंग के किनारे खड़े हैं। उन्होंने मैच के दौरान भी दखल देने की कोशिश की लेकिन केविन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।इसके बाद जब डॉल्फ को हार से बचाने के लिए शेन ने केविन को बाहर खींचा तो प्राइज़फाइटर के नाम से जाने जानेवाले इस रेसलर ने शेन को स्टनर दे दिया। केविन इस मूव के बाद रिंग और एरिना से बाहर चले गए। जिसके बाद केविन ओवेंस के पीछे कई सारे रेसलर्स भागे, पूर्व चैंपियन को ऐसे भागते हुए देख फैंस हैरान थे जबकि शेन मैकमैहन काफी गुस्से में दिखे। इसी के साथ स्मैकडाउन का अंत हुआ।.@FightOwensFight delivers ANOTHER STUNNER to @shanemcmahon and high-tails it out of the arena! #SDLIVE pic.twitter.com/YUYXb3nXSl— WWE (@WWE) July 17, 2019एंड्राडे Vs अपोलो क्रूज़इस मैच के दौरान एंड्राडे ने काफी ज़बरदस्त मूव्स किए और ऐसा लग रहा था कि वो ही मैच को जीतेंगे लेकिन इस बीच अपोलो क्रूज ने अपने विरोधी को रोलअप करके जीत दर्ज कर ली। ये जीत फैंस को खुश और एंड्राडे को हैरान कर गई है।विजेता- अपोलो क्रूज.@AndradeCienWWE is taking it to @WWEApollo in a RELENTLESS offensive onslaught on #SDLive! pic.twitter.com/j7Ml9I3zpx— WWE (@WWE) July 17, 2019काबुकी वॉरियर्स Vs द आइकॉनिक्सइस मैच के दौरान जैसे एक्शन की उम्मीद थी वैसा नहीं हुआ क्योंकि आइकॉनिक्स ने रिंग के बाहर रह कर खुद काउंटआउट से मैच को गंवाया, भले ही कायरी सेन और असुका ने जीत दर्ज की हो लेकिन विमेंस टैग टीम चैंपियन आइकॉनिक्स है।विजेता- काबुकी वॉरियर्स.@WWEAsuka & @KairiSaneWWE sent a MESSAGE to the #IIconics after @BillieKayWWE & @PeytonRoyceWWE retained the WWE Women's Tag Team Championships by getting themselves counted out on #SDLive! pic.twitter.com/xBDIT4Q22R— WWE (@WWE) July 17, 2019न्यू डे Vs समोआ जो, इलायस और रैंडी ऑर्टनसभी रेसलर्स रिंग के किनारे हैं और अपने ज़बरदस्त मूव्स से न्यू डे ने बढ़त बनाई हुई है। समोआ जो पर एक हाई-फ़्लाइंग मूव मार के कोफ़ी और ज़ेविर वुड्स ने अपने विरोधियों को चित करके की कोशिश की। इसके बाद इलायस और न्यू डे के बीच एक ज़बरदस्त मोमेंट हुआ लेकिन कोफ़ी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के बीच रिंग के बीचों बीच काफी अच्छा एक्शन हो रहा है।एक हाई-फ़्लाइंग मूव करके वुड्स ने समोआ जो को रिंग के बाहर चित कर दिया है। इस बीच समोआ जो ने वुड्स पर अपनी सिग्नेचर मूव ऍप्लाइ कर दी है जबकि इलायस ने बिग ई को मदद करने से रोक दिया है। रिंग के बीचों बीच रैंडी ने आरकेओ देकर कोफ़ी को चित कर दिया और मैच भी जीत लिया है।विजेता- समोआ जो , इलायस और रैंडी ऑर्टन#TheViper @RandyOrton just pinned the #WWEChampion @TrueKofi on #SDLive. pic.twitter.com/Hx6eB5Hjgh— WWE (@WWE) July 17, 2019न्यू डे का सैगमेंटन्यू डे रिंग में है और वो अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं। इस बीच बिग ई और ज़ेवियर वुड्स ये कहते हैं कि वो जानते हैं डेनियल क्या कहना चाहते हैं और वो उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं। तीन बार रिंग की तरफ आने के बावजूद डेनियल और एरिक कुछ नहीं कहते हैं लेकिन तभी समोआ जो आकर कोफ़ी को टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं।इससे पहले कि बातचीत आगे बढ़ती, इलायस ने आकर खुद को उस टाइटल के योग्य बताया लेकिन इसी बीच वाइपर रैंडीऑर्टन ने आकर ये कहा कि वो एक आरकेओ के ज़रिए टाइटल जीतना चाहेंगे। इलायस के सुझाव पर एक सिक्स मैन मैच होने वाला है।.@RandyOrton wants to take on #WWEChampion @TrueKofi TONIGHT, and he wants to beat him with an R.K.O! #SDLive pic.twitter.com/uN90cBgJjV— WWE (@WWE) July 17, 2019बैकस्टेजशिंस्के नाकामुरा के बैकस्टेज प्रोमो के दौरान अली ने उन्हें बीच में रोका और इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के लिए बधाई दी।🤔🤔🤔🤔🤔🤔#SDLive @ShinsukeN @AliWWE pic.twitter.com/yFK0HWrh23— WWE (@WWE) July 17, 2019सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ Vs एंबर मून और बेलीसभी रेसलर्स रिंग में आ चुके हैं। इस मैच के दौरान मैंडी रोज़ ने अपने प्रदर्शन से अपने विरोधियों को चित करने की कोशिश की लेकिन इससे पहले कि वो ऐसा कर पाती, एंबर ने मैंडी ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर मैच जीत लिया।इसके बाद कमेंटेटर के पूछने पर बेली ने कहा कि वो एक ऐसे रेसलर के साथ लड़ना चाहेंगी जो इस चैंपियनशिप को फायदा पहुंचाए। ऐसा कहते ही उन्होंने एंबर को चैंपियनशिप के लिए एक मैच देने की बात कही।विजेता- एंबर मूव और बेली.@itsBayleyWWE vs. @WWEEmberMoon?HELL YEAH! #SDLive pic.twitter.com/H2RBzjLBZE— WWE (@WWE) July 17, 2019शार्लेट फ्लेयर Vs लिव मॉर्गनदोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। रिंग में अपने काम से लिव ने सबको इम्प्रेस कर दिया है। वो ना सिर्फ ज़बरदस्त मूव्स कर रही हैं बल्कि शार्लेट की हर मूव का जवाब भी दे रही हैं। एक ज़बरदस्त लड़े गए मैच के अंत में शार्लेट ने सबमिशन के जरिए मैच को जीत लिया है। लिव मैच के बाद कोरी ग्रेव्स के पास गईं और उन्होंने कहा कि शार्लेट सही थीं और जब वो वापस आएंगी तो वो और भी ज़्यादा रियल होंगी।विजेता- शार्लट फ्लेयर"I'm BAAAACCCKKKK!" #TheQueen is BACK and VICTORIOUS on #SDLive! @MSCharlotteWWE pic.twitter.com/OzOK70PfX9— WWE (@WWE) July 17, 2019सिजेरो Vs एलिस्टर ब्लैकस्मैकडाउन का पहला मैच सिजेरो बनाम एलिस्टर ब्लैक का है। दोनों रेसलर्स रिंग में आ गए हैं। ये दोनों अपने विरोधी पर लगातार वार कर रहे हैं। इस दौरान स्लाइडिंग नी और अन्य मूव्स का इस्तेमाल करके एलिस्टर ने सिजेरो को रिंग में मुश्किल में डाल दिया है। इसके बावजूद सिजेरो हार नहीं मान रहे हैं। एलिस्टर ने अपने विरोधी पर ब्लैक मास मूव का इस्तेमाल करके जीत दर्ज कर ली है।विजेता- एलिस्टर ब्लैक.@WWEAleister kicks the taste (and mouthguard) out of @WWECesaro's mouth to claim the victory! #SDLive pic.twitter.com/ITtMGZkZuH— WWE (@WWE) July 17, 2019शेन मैकमैहन का टाउनहॉलरैंप पर रेसलर्स जमा है और शेन मैकमैहन उनसे उनकी परेशानियाँ जानने की कोशिश करते हैं। रोमन रेंस ने आकर शेन मैकमैहन को बताया कि कोई उन्हें पसंद नहीं करता। इसके बाद शार्लेट ने आकर शेन की तारीफ की, जिसको लिव मॉर्गन ने बीच में रोका। बडी मर्फी ने कहा की वो नहीं चाहते कि केविन ओवेंस उनके बारे में बात करे। अपोलो क्रूज़ ने जब शेन को बुरा कहा तो एंड्राडे ने उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज किया। इलायस को न्यू डे ने आइना दिखाया, लेकिन कोफ़ी ने जब शेन को सच बताना चाहा तो उन्होंने उनका माइक कट कर दिया।इसके बाद सिजेरो ने एलिस्टर ब्लैक के साथ एक लड़ाई की मांग की जिसे शेन ने मंजूर कर लिया। इसके बाद जैसे ही शेन ने बात करनी शुरू की, केविन ने उन्हें स्टनर दे दिया।.@FightOwensFight had been BANNED from the arena, but that didn't stop him from crashing @shanemcmahon's town hall in STUNNING fashion! #SDLive pic.twitter.com/LrjAC0VIp6— WWE (@WWE) July 17, 2019ओपनिंग सैगमेंटशो की शुरुआत में केविन ओवेंस और शेन मैकमैहन के बीच आज हुए एक सैगमेंट को दिखाया गया, जहाँ शेन ने केविन को बताया कि वो उनके बॉस हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि टाउनहॉल के दौरान वो सुपरस्टार्स से उनकी परेशानियाँ जानने की कोशिश करेंगे। इस दौरान केविन एरिना में नहीं होंगे।Per @ShaneMcMahon, @FightOwensFight has been BANNED from the building tonight. #SDLive pic.twitter.com/D9cJ7vhp9x— WWE (@WWE) July 17, 2019नमस्कार स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत हैं। एरिक बिशफ अब शो के इंचार्ज होने वाले हैं। एक तरफ जहाँ पॉल हेमन रॉ के बॉस हैं तो वहीं अब एरिक स्मैकडाउन को लीड करेंगे। जब ये दो एक्सपर्ट एक साथ अलग शोज़ पर काम करेंगे तो दोनों की वजह से आनेवाले समय में एक्शन अच्छा ही होगा। वैसे इस हफ्ते रॉ फैंस को वो एंटरटेनमेंट देने में असफल रहा जिसके लिए पॉल जाने जाते हैं, लेकिन क्या अब एरिक उस कमी को पूरा करेंगे?