WWE ड्राफ्ट के बाद दूसरा स्मैकडाउन लाइव अमेरिका के टेनेसी में हुआ। शो की शुरुआत डीन एम्ब्रोज ने की, उन्होंने चैंपियन के लिए नंबर 1 कंटेंडर डॉल्फ जिगलर को बाहर बुलाया औऱ दोनों प्रोमो करने लगे। डीन के जाने के बाद ब्रे वायट का म्यूजिक बजा और लाइट्स ऑफ होते ही वो रिंग में आ गए और डॉल्फ जिगलर को सिस्टर एबीगेल दिया। उसके बाद ब्रे वायट ने WWE चैंपियनशिप के नंबर वन कंटैंडर के लिए मैच कराने की बात कही और दोनों के बीच ये मैच हुआ। इसके अलावा जॉन सीना और एजे स्टाइल्स का आमना सामना हुआ। दोनों ने प्रोमो कर एक दूसरे की बातों का जवाब दिया।
इसके लिए स्मैकडाउन में काफी सारे मैच देखने को मिले। आइए नजर डालते हैं सभी मैचों के नतीजों पर: # अपोलो क्रूज Vs बैरन कोर्बिन Vs कलिस्टो
अपोलो क्रूज, बैरन कोर्बिन औऱ कलिस्टो के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। इस मैच को जीतने वाले का सामना समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए द मिज के साथ होगा। मैच की शुरुआत में बैरन ने बढ़त बनाई, लेकिन आखिर में अपोलो क्रूज ने कलिस्टो को पिन करके जीत हासिल की। अब क्रूज का सामना समरस्लैम में द मिज के साथ होगा। # इवा मैरी Vs बैकी लिंच
विमेंस डिवीजन का ये मैच इवा मैरी और बैकी लिंच के बीच होना था। दोनों ही स्टार्स रिंग में मौजूद थी, मैरी रिंग के ऊपर खड़ी होकर दर्शकों का अभिवादन कर रही थी। जैसे ही वो रोप से नीचे उतरीं, लेकिन हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। जिसके बाद मैच को नो कॉन्टैस्ट के जरिए खत्म कर दिया गया। # अमेरिकन एल्फा Vs वॉडविलंस
इस टैग टीम के डैब्यू का इंतजार फैंस बडी ही बेताबी के साथ कर रहे थे। डैब्यू मैच में अमेरिकन एल्फा के चैड गेबल और जेसन जॉर्डन का सामना वॉडविलंस के एडेन इंग्लिश और साइमन गोच के साथ हुआ। मैच की शुरुआत में गेबल औऱ जॉर्डन ने बढ़त बनाई। वॉडविलंस ने वापसी की कोशिश की, लेकिन अमेरिकन एल्फा ने ड्रॉप किक लगाकर दोनों को बाहर किया। गेबल ने गोच को पिन कर मैच जीता। # रैंडी ऑर्टन Vs फैंडेंगो
स्मैकडाउन लाइव में द वाइपर रैंडी ऑर्टना औऱ फैंडेंगो का आमना सामना हुआ। इस मैच के दौरान रिंग के चारों औऱ काफी ज्यादा सुरक्षा गार्ड तैनात थे क्योंकि सभी को डर था कि ब्रॉक लैसनर, रैंडी ऑर्टन पर हमला ना कर दे। आखिर में ऐसा ही देखने को मिला। पूरे मैच में रैंडी ऑर्टन का ही जलवा देखने को मिला। रैंड ऑर्टन ने फैंडेंगो को डीडीटी देकर चित किया, उसके बाद दर्शकों के बीच से ब्रॉक लैसनर आ गए। ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को F-5 देकर RKO का बदला लिया। इसके बाद शेन मैकमैहन सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ आए और ब्रॉक लैसनर को बाहर जाने को कहा। # कारमैला Vs नटालया कारमैला मैच के लिए रिंग की ओऱ आ रही थी, तभी पीछे से नटाल्या ने आकर उनपर हमला कर दिया। नटालया ने कारमैला को रिंग के बाहर शार्पशूटर दिया। ये मैच नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ। # ब्रे वायट और डॉल्फ जिगलर
समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर मैच में ब्रे वायट का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ हुआ। इस मैच के दौरान WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज कमेंट्री के लिए मौजूद थे। जिगलर ने मैच की शुरुआत में ही ब्रे वायट पर ड्रॉप किक लगा दी। मैच में दोनों ही रैसलरों ने एक के बाद एक कवर करने की कोशिश की लेकिन दोनों नाकाम रहे। डॉल्फ जिगलर ने ब्रे वायट को टर्नबकल पर मारा और उसके बाद ड्रॉप किक लगाई और डॉल्फ जिगलर की जीत हुई। वो अभी भी समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बने हुए हैं। मैच खत्म होने के बाद एरिक रोवन ने जिगलर पर हमला किया, इसी बीच डीन एम्ब्रोज ने जिगलर को बचाने की कोशिश की। आखिर में ब्रे वायट ने जिगलर पर सिस्टर एबीगेल लगाकर शो खत्म किया।