WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड समाप्त हो गया है। कंपनी ने पहले ही शो के लिए कुछ मैचों का ऐलान कर दिया था। स्मैकडाउन (SmackDown) वर्ल्ड कप का फाइनल देखने को मिला और इसके साथ ही ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने फैंस को एड्रेस किया। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं कि आखिर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में क्या-क्या देखने को मिला। #) WWE SmackDown में सैमी ज़ेन vs शेमसपहले ही ऐलान कर दिया गया था कि SmackDown की शुरुआत शेमस और सैमी ज़ेन मैच के साथ हुई थी। मैच की शुरुआत में पलड़ा पूरी तरह से केल्टिक वॉरियर का भारी था और उन्हेंने Honorary Uce को रिंग के बाहर भी फेंका। ज़ेन ने भी पलटवार किया और अपने मूव्स पूर्व WWE चैंपियन के ऊपर लगाए। इस जबरदस्त मुकाबले में कई बार किक आउट भी देखने को मिला। इससे शानदार तरीके से शो की शुरुआत नहीं हो सकती थी। मुकाबले के बीच में ब्लडलाइन और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला। साथ ही जिमी उसो ने रेफरी का ध्यान भटकाया और जे उसो ने शेमस पर सुपर किक लगाई। अंत में ज़ेन ने शेमस को रोलअप करते हुए चीटिंग के जरिए चौंकाने वाली जीत दर्ज की। विजेता: सैमी ज़ेनSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@SamiZayn picks up the W, thanks to some assistance from Jey Uso!Yes, you read that right. #Smackdown #WWE3010.@SamiZayn picks up the W, thanks to some assistance from Jey Uso!Yes, you read that right. #Smackdown #WWE https://t.co/ThXIaBpDpRबैकस्टेज मेगन मॉरंट ने कोफी किंग्सटन का इंटरव्यू लिया, जिसमें कोफी ने ऐलान किया कि वो Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। उनसे जब वर्ल्ड कप फाइनल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वो रिकोशे को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच इम्पीरियम ने आकर कोफी पर निशाना साधा और कोफी ने फिर मैच के लिए चैलेंज किया। कोफी ने कहा कि ज़ेवियर वुड्स नहीं है तो वो वन ऑन वन मैच के लिए तैयार हैं। गुंथर ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@TrueKofi announces his entry in the Royal Rumble match.#WWE #SmackDown174.@TrueKofi announces his entry in the Royal Rumble match.#WWE #SmackDown https://t.co/eVTfqzYB3W#) WWE SmackDown में ब्रे वायट का प्रोमोबैकस्टेज से ब्रे वायट ने अपनी बात रखी। उन्होंने एक बार फिर क्रिप्टिक प्रोमो दिया और अपने अलग-अलग रूप की झलक दिखाई। ब्रे ने साफ किया कि उन्होंने एलए नाइट के ऊपर अटैक नहीं किया, लेकिन उन्होंने उनकी बात सुनी थी। ब्रे ने दावा किया कि अगर वो नाइट के ऊपर अटैक करते तो सभी को पता चल जाता और उनका कुछ भी नहीं बचता। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Bray Wyatt says if he was the one who hurt LA Knight, there would be nothing left of LA Knight. #WWE #SmackDown11916Bray Wyatt says if he was the one who hurt LA Knight, there would be nothing left of LA Knight. 💀#WWE #SmackDown https://t.co/9ruz6DAXc4#) WWE SmackDown में एमा vs शेना बैज़लरमैच की शुरुआत में एमा ने बैज़लर के ऊपर साइड लेग स्वीप लगाई, लेकिन शेना ने जबरदस्त तरीके से फाइटबैक किया। इसके बाद बैज़लर ने एमा के हाथ को निशाना बनाया। इस बीच एमा ने वापसी का प्रयास किया और उन्होंने पूर्व चैंपियन को टरनटूला में भी लॉक किया। हालांकि अंत में शेना ने एमा को किरिफुदा क्लच में जकड़ा और सबमिशन के जरिए इस मुकाबले को जीत लिया। मैच के बाद बैज़लर ने एमा पर अटैक जारी रखा और शॉट्ज़ी ने आकर सेव का प्रयास किया, लेकिन बैज़लर यहां पर हावी रहीं। इसके बाद राकेल रॉड्रिगेज़ ने एंट्री करते हुए शेना को बैकफुट पर भेजा। विजेता: शेना बैज़लरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"It took 3." - @QoSBaszler#Smackdown #WWE5613"It took 3." - @QoSBaszler#Smackdown #WWE https://t.co/AFLbK4G93s#) WWE SmackDown में गुंथर vs कोफी किंग्सटनआईसी चैंपियन और कोफी के बीच रिंग में जबरदस्त सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। इस बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एंट्री करते हुए लुडविग काइजर और जियोवानी विंची पर अटैक करते हुए मुकाबले में नंबर्स एंडवांटेज को खत्म कर दिया। इस बीच कोफी किंग्सटन ने मुकाबले को जीतने का काफी प्रयास किया और उन्होंने मौजूदा चैंपियन को कड़ी टक्कर दी। हालांकि अंत में गुंथर ने लास्ट सिमफोनी हिट करते हुए इस मैच को जीत लिया। विजेता: गुंथरSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Ring General picks up the W with his new finisher: The Last Symphony! #SmackDown #WWE @Gunther_AUT247The Ring General picks up the W with his new finisher: The Last Symphony! #SmackDown #WWE @Gunther_AUT https://t.co/VOfX2g4A2lबैकस्टेज सैमी ज़ेन ने सभी को खाना खाने पर जाने के लिए था, लेकिन द उसोज़ ने ज़ेन के साथ सोलो सिकोआ को भेजा। उसोज़ इस बीच सैमी ज़ेन की बात कर रह थे और तभी शेमस ने आकर अपनी शिलघ से इन दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक करते हुए उनकी चीटिंग की सजा दे दी।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@DMcIntyreWWE & @WWESheamus are coming for the Tag Titles! #SmackDown #WWE5415.@DMcIntyreWWE & @WWESheamus are coming for the Tag Titles! #SmackDown #WWE https://t.co/Bl1pCltBex #) WWE SmackDown में डैमेज कंट्रोल का सैगमेंटबेली, डकोटा काई और इयो स्काई ने रिंग में एंट्री की। बेली ने फैंस और SmackDown रोस्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि रेटिंग्स के लिए उन्हें बुलाया गया है। बेली ने यह भी कहा कि SmackDown रोस्टर में ऐसा कोई नहीं है जोकि उनका सामना कर सकता है। इसी वक्त लिव मॉर्गन ने एंट्री की और डैमेज कंट्रोल के तीनों सदस्य पर अटैक कर दिया। हालांकि नंबर्स गेम उनके खिलाफ गया और डैमेज कंट्रोल ने पूर्व विमेंस चैंपियन पर धावा बोला। इस बीच टेगन नॉक्स ने कंपनी में एक साल बाद वापसी करके मॉर्गन का साथ दिया। कुछ समय तक नंबर्स गेम उनके खिलाफ जा रहा था, लेकिन मॉर्गन ने केंडो स्टिक से तीनों की बुरी हालत कर दी। नॉक्स ने बेली के ऊपर शाइनिएस्ट विज़र्ड मूव लगाया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_LIV UNHINGED!#WWE #SmackDown @YaOnlyLivvOnce4413LIV UNHINGED!#WWE #SmackDown @YaOnlyLivvOnce https://t.co/IBbLzVpSqL#) WWE SmackDown में रिकोशे vs सैंटोस इस्कोबार (SmackDown वर्ल्ड कप फाइनल)मेन इवेंट में सैंटोस इस्कोबार और रिकोशे के बीच जबरदस्त वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने को मिला। रेफरी ने मैच में काफी जल्दी लिगाडो डेल फैंटासमा के बचे हुए मेंबर्स को रिंगसाइड से बैन कर दिया। रिंग के अंदर बहुत ही जबरदस्त एक्शन देखने को मिला और क्राउड को एक्शन-पैक मुकाबला देखने को मिला। दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला सिर्फ रिंग के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी देखने को मिला। दोनों स्टार्स ने एक दूसरे के मूव्स के खिलाफ अच्छे से काउंटर किया। मुकाबले के अंतिम समय में रिकोशे 630 स्पलैश मूव को मिस कर गए, लेकिन इस्कोबार ने खुद को बचाया और फिर अपना फिनिशर लगाने का असफल प्रयास किया। अंत में रिकोशे ने कई किक्स लगाई और फिर 630 स्प्लैश लगाते हुए SmackDown वर्ल्ड कप को जीत लिया। World Cup फाइनल का धमाकेदार अंत हुआ और जब रिकोशे ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेट कर रहे थे तभी गुंथर ने एंट्री की। दोनों के बात करते हुए शो ऑफ-एयर हो गया। विजेता: रिकोशे Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_RICOCHET.GUNTHER.IC TITLE! #SmackDown #WWE @KingRicochet | @Gunther_AUT94RICOCHET.GUNTHER.IC TITLE! #SmackDown #WWE @KingRicochet | @Gunther_AUT https://t.co/8SJn99lOowइसी के साथ SmackDown के एपिसोड का अंत हुआ। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।