-कोफी किंग्सटन Vs शिंस्के नाकामुराये मैच काफी रोमांचक हुआ। कमेंट्री टेबल पर वुड्स और ओवेंस बैठे थे। नाकामुरा के स्किल्स के बारे में सभी जानते हैं जबकि कोफी ने भी शिंस्के को कड़ी टकर दी । हालांकि ये मुकाबला डिसक्वालीफाई हो गया। इसके बाद नाकामुरा और रुसेव को न्यू डे ने मारा। लेकिन चौंकाने वाला पल तब सामने आया जब केविन ओवेंस ने हील टर्न लेते हुए कोफी पर अटैक किया और बुरा हाल कर दिया। हालांकि जेवियर वुड्स कोफी को बचाने आए लेकिन ओवेंस ने उन्हें भी मारा। साफ है कि केविन ओवेंस अब हील बन गए हैं और आने वाले दिनों में इनका मैच होने वाला है।The #NewNewDay is cancelled.It's all about @FightOwensFight and The #KevinOwensShow now.#SDLive @TrueKofi pic.twitter.com/yA6pDrK8XX— WWE (@WWE) April 24, 2019Exclamation point at the expense of @XavierWoodsPhD...#BigO is no more. @FightOwensFight is coming after @TrueKofi's #WWEChampionship. #SDLive pic.twitter.com/ArKuY8Sl2x— WWE (@WWE) April 24, 2019"I HOPE YOU HAD A GOOD TIME, 'CAUSE I'M COMING FOR THIS!"@FightOwensFight's intentions are CLEAR. #SDLive pic.twitter.com/SmdV4qkvDw— WWE (@WWE) April 24, 2019-शार्लेट Vs बेलीपहले शार्लेट ने दस्तक देकर ये बोला कि बैकी लिंच ने भले ही दोनों चैंपियनशिप को अपने नाम कर लिया है लेकिन वो उन्हें पिन नहीं कर पाई हैं। तभी बैकी आती हैं और बोलती हैं कि वो शार्लेट को कभी भी हरा सकती हैं।इसी दौरान बेली भी वहां पहुंच जाती हैं और आग में घी का काम करती हैं। उन्होंने बोला की शार्लेट -बैकी को वो हरा सकती हैं। जिसके बाद बेली और शार्लेट का मैच रखा जाता है और तय किया जाता है कि जो इस मैच को जीतेगा वो मनी इन द बैंक में बैकी के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ेंगी। इस मैच को शार्लेट ने जीत लिया और अब पीपीवी में फैंस को बैकी बनाम शार्लेट का मैच देखने को मिलेगा।विजेता- शार्लेटAre we about to see a FIGHT between @itsBayleyWWE and @MsCharlotteWWE?! #SDLive pic.twitter.com/PXdT4hS7T5— WWE (@WWE) April 24, 2019Intimidation tactics won't work for @itsBayleyWWE. #SDLive @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/GqaOheAQKG— WWE (@WWE) April 24, 2019☑️ #RAW #WomensTitle defense vs. @LaceyEvansWWE☑️ #SDLive #WomensTitle defense vs. @MsCharlotteWWE☑️ Walk out STILL #Becky2BeltsYour first look at @BeckyLynchWWE's #MITB checklist. #SDLive pic.twitter.com/kPd7FdrWMA— WWE (@WWE) April 24, 2019-चैड गेबल Vs जिंदर महलदोनों सुपरस्टार्स को फिर से स्मैकडाउन में भेजा गया है। मैच शुरु होता कि लार्स सुलिवन ने चैड गेबल को पहला रिंग के बाहर मारा उसके बाद जिंदर तो भाग गए लेकिन सुनील-समीर सिंह सुलिवन ने बच नहीं पाए। वहीं आर ट्रुथ भी सुलिवन को मारने आए लेकिन वो भी काफी नहीं थे।THERE IS A FREAK AMONG US.#SDLive @LarsSWWE pic.twitter.com/pn2T0KQOpj— WWE (@WWE) April 24, 2019The @SinghBrosWWE just joined @LarsSWWE's list of victims... #SDLive pic.twitter.com/TuYmRUyCyZ— WWE Universe (@WWEUniverse) April 24, 2019"The truth is #TheFreak is UNSTOPPABLE!" We couldn't have said it better, @WWEGraves. #SDLive @LarsSWWE @RonKillings pic.twitter.com/Ljubq7Yuxo— WWE (@WWE) April 24, 2019-कायरी सेन Vs पेटन रॉइसकायरी सेन ने अब असुका के साथ टीम बनाकर मेन रोस्टर में डेब्यू किया। ये उनका पहला ब्लू ब्रांड में पहला सिंगल्स मैच है। कायरी सेन ने पेटन की धुनाई की और ये बताया कि NXT की पूर्व विमेंस चैंपियन को क्यों लाया गया है। सेन ने साइड एल्बो मारकर जीत दर्ज की। मैच के बाद मैंडी रोज और सोन्या डेविल बाहर आईं।विजेता-कायरी सेनOne #InsaneElbow later, and @KairiSaneWWE is VICTORIOUS over one-half of the @WWE Women's #TagTeamChampions @PeytonRoyceWWE!#SDLive @WWEAsuka @RealPaigeWWE pic.twitter.com/rWFjk2PECm— WWE (@WWE) April 24, 2019-फिन बैलर Vs एंड्राडेआपको बता दें कि पहले एंड्राडे को पहले रॉ में ड्रॉफ्ट किया था लेकिन फिर से ब्लू ब्रांड में डाला गया। अब वो इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटस तकी पिक्चर में हैं। इस मैच में एंड्राडे और फिन बैलर दोनों की तरफ से हाई फ्लाई मूव्स देखने को मिले। एक वक्त एंड्राडे मैच में हावी थे लेकिन बैलर ने वापसी करते हुए अपनी जीत दर्ज की साथ ही रॉ में मिली हार का बदला लिया।विजेता- फिन बैलरThe MYTH of @FinnBalor is firmly in tact as the #ICChampion picks up the win over @AndradeCienWWE on #SDLive! pic.twitter.com/0Xxi5SrT1s— WWE (@WWE) April 24, 2019-ओपनिंग सैगमेंटस्मैकडाउन का आगाज शेन मैकमैहन ने किया। शेन ने कहा कि वो रोमन रेंस की बात करेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले हफ्ते उनके पिता विंस के साथ गलत किया। इस हरकत के लिए उन्हें कंपनी से निकाला भी जा सकता है लेकिन वो यहां सवाल करेंगे।इस दौरान रोमन रेंस भी बाहर आए। रिंग में शेन और रेंस ने बात नहीं कि लेकिन इलायस ने दखल दिया और शेन-इलायस ने रेंस पर अटैक किया और बुरा हाल कर दिया। इस दौरान इलायस ने रेंस को अपना फिनिशिंग मूव लगा दिया। बाद में रेंस काफी गुस्से में दोनों को देख रहे थे।There are repercussions for putting your hands on @VinceMcMahon, and @WWERomanReigns just learned that the hard way, courtesy of @ShaneMcMahon & @IAmEliasWWE. #SDLive pic.twitter.com/tGmrACfPXg— WWE (@WWE) April 24, 2019"He didn't just strike down my father. He hit the Chairman and CEO of a BILLION DOLLAR company!" - @shanemcmahon on @WWERomanReigns' actions last week on #SDLive... pic.twitter.com/cpLp4kaT6R— WWE Universe (@WWEUniverse) April 24, 2019#TheBigDog @WWERomanReigns just got lost in @IAmEliasWWE's rock and roll... #SDLive #DriftAway pic.twitter.com/g5gVRXH4DF— WWE (@WWE) April 24, 2019NO MORE WORDS.It's ON between @shanemcmahon @IAmEliasWWE and @WWERomanReigns on #SDLive! pic.twitter.com/C0LfiR2EGP— WWE Universe (@WWEUniverse) April 24, 2019