रोमन रेंस, अली और शॉर्टी जी बनाम शिंस्के नाकामुरा, सिज़ेरो और किंग कॉर्बिन (सैमी जेन के साथ)रोमन रेंस और नाकामुरा एक्शन की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों ने अपनी टीम के साथियों किंग कॉर्बिन और अली को टैग कर दिया है और वो अब रिंग में आपस में लड़ रहे हैं। किंग कॉर्बिन ने सिज़ेरो को टैग कर दिया है। अली ने टोरनैडो डीडीटी हिट कर दिया है। किंग कॉर्बिन ने रोमन रेंस और शॉर्टी जी को रिंग से दूर कर दिया है। सिज़ेरो ने कॉर्बिन को टैग कर दिया है। शॉर्टी जी किसी तरह खुद को अटैक के बाद रिंग में लेकर आए हैं। वो अब अपने विरोधियों पर अटैक कर रहे हैं।कॉर्बिन ने वापसी करते हुए शॉर्टी जी पर अटैक कर दिया है। नाकामुरा और कॉर्बिन शॉर्टी जी को टॉप रोप से नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं। शॉर्टी जी ने अटैक को होने से रोक दिया है। उन्होंने रोमन रेंस को टैग कर दिया है जो अपने विरोधियों पर अटैक कर रहे हैं। सिज़ेरो ने रोमन रेंस पर रिंग के बीचों बीच लॉक अप्लाई कर दिया है। किंग कॉर्बिन ने भी सिज़ेरो के साथ मिलकर रोमन रेंस और शॉर्टी जी पर अटैक कर दिया है।रोमन रेंस ने वापसी करते हुए अपने विरोधियों को चित कर दिया है। अली ने अपने विरोधियों पर अटैक करके मैच जीत लिया है।विजेता - टीम होगन (रोमन रेंस, अली और शॉर्टी जी)That's class, @WWERomanReigns.@AliWWE gets the win for his team as #TeamHogan gains momentum heading into #WWECrownJewel! #SmackDown pic.twitter.com/uV1IxukphH— WWE (@WWE) October 26, 2019केन वैलासकेज और रे मिस्टीरियो का सैगमेंटरे ब्रॉक के अटैक के बारे में बात कर रहे हैं। वो ब्रॉक से रिंग में बात करना चाहते हैं। केन भी उन्हें रिंग में बुला रहे हैं। ब्रॉक और पॉल हेमन बैकस्टेज हैं और वो रे के बेटे पर मौजूदा चैंपियन द्वारा किए गए अटैक के बारे में बात कर रहे हैं। ब्रॉक ने रे के बेटे पर बैकस्टेज अटैक कर दिया है।रे और केन बैकस्टेज डोमिनिक को मिल रही मेडिकल मदद पर ध्यान दे रहे हैं। ब्रॉक लैसनर ने रे, केन और डोमिनिक पर अटैक कर दिया है।Pure CARNAGE. #SmackDown #WWECrownJewel @BrockLesnar @cainmma @reymysterio pic.twitter.com/yQFRm8QJPP— WWE (@WWE) October 26, 2019निकी क्रॉस बनाम मैंडी रोज़दोनों रेसलर्स रिंग में आ गई हैं। निकी ने कमेंट्री टेबल पर बैठी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली को देखा और मैंडी ने उसका फायदा उठाकर निकी पर अटैक कर दिया है। निकी इस समय मैच में काफी परेशान और मैंडी के मुकाबले कमजोर लग रही हैं। निकी रिंग से बाहर आ गई हैं और मैंडी रोज़ रैफरी को डिस्ट्रैक्ट कर रही हैं, जबकि उनकी दोस्त सोन्या डेविल ने रिंगसाइड निकी को पंच कर दिया है।निकी ने टॉप रोप से अटैक कर दिया है। उसके बावजूद वो जीतने में कामयाब नहीं हुई हैं। उन्होंने लगातार अटैक के बाद पिन की मदद से मैच जीत लिया है।विजेता - निकी क्रॉस.@itsBayleyWWE wants to play with you, @NikkiCrossWWE. #SmackDown @SashaBanksWWE pic.twitter.com/kAlNq1XClv— WWE (@WWE) October 26, 2019डेनियल ब्रायन का सैगमेंटडेनियल रिंग में आ गए हैं। माइकल कोल पूछ रहे हैं कि क्या पिछले हफ्ते के मैच के बाद यस मूवमेंट वापस आ गया है। इससे पहले कि वो कुछ कहते शिंस्के नाकामुरा और सैमी जेन आ गए हैं। सैमी डेनियल को उनका पुराना वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें वो न्यू डेनियल ब्रायन के बारे में बात कर रहे हैं। इस बातचीत के दौरान सैमी जेन और नाकामुरा रिंग में आ गए हैं। वो डेनियल ब्रायन को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।डेनियल सोच में पड़ गए हैं। वो सैमी से हाथ मिलाने की बजाय रिंग से बाहर चले गए हैं।So is that a YES! or NO!, @WWEDanielBryan? #SmackDown @SamiZayn @ShinsukeN pic.twitter.com/F0QVL99I8E— WWE (@WWE) October 26, 2019ड्रू गुलक बनाम कलिस्टोड्रू गुलक अपने विरोधी कलिस्टो को अपनी प्रेजेंटेशन दिखा रहे हैं। कलिस्टो ने उनपर अटैक कर दिया है। गुलक ने वापसी करते हुए कलिस्टो पर अटैक कर दिया है। ब्रॉन का म्यूजिक बज गया है और उसका फायदा उठाकर कलिस्टो ने गुलक पर फिनिशर हिट करके मैच जीत लिया है।विजेता - कलिस्टोमैच के बाद ब्रॉन ड्रू पर अटैक कर रहे हैं। वो टायसन फ्यूरी से कह रहे हैं कि वो क्राउन ज्वेल में उन्हें हरा देंगे।.@BraunStrowman has a little "presentation" of his own for @DrewGulak on #SmackDown. pic.twitter.com/qDjCjQznCB— WWE (@WWE) October 26, 2019फायरफ्लाई फनहाउस सैगमेंटब्रे वायट फायरफ्लाई फनहाउस के सभी साथियों से रैम्ब्लिंग रैबिट के बारे में कुछ कहने को कहते हैं। ब्रे रैबिट के पपेट को कास्केट से बाहर निकालते हैं और वो जिंदा हो गए हैं। इससे पहले वो कुछ कहते मर्सी द बजर्ड ने रैबिट को खा लिया है।HE'S ALIVE!!!!!! RAMBLIN RABBIT IS ALIVE!!!! #SmackDown @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/FA06qW40Hm— WWE Universe (@WWEUniverse) October 26, 2019लेसी इवांस बनाम लोकल रेसलरलेसी इवांस ने रिंग में एक लोकल रेसलर के खिलाफ लड़ने से मना कर दिया है। वो रिंग से बाहर चली गई हैं, और रैफरी ने काउंट शुरू कर दिया है। लेसी ने एक विमेंस राइट के साथ मैच जीत लिया है।विजेता - लेसी इवांसBarely broke a sweat. That was one quick and classy victory from the #SassySouthernBelle @LaceyEvansWWE! #SmackDown pic.twitter.com/joV7nwHf2j— WWE (@WWE) October 26, 2019न्यू डे बनाम रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलरदोनों टीम्स रिंग में आ गई हैं। ये मैच शुरू होते ही खत्म हो गया है क्योंकि डॉल्फ जिगलर ने कोफी किंग्सटन को एक सुपरकिक की मदद से हराकर मैच जीत लिया है।विजेता - रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलरमैच के बाद द रिवाइवल ने आकर न्यू डे पर अटैक कर दिया है। उनका साथ देने के लिए रॉबर्ट रूड और डॉल्फ जिगलर भी रिंग में आ गए हैं, लेकिन ये क्या, हैवी मशीनरी ने आकर न्यू डे पर हो रहे अटैक को रोक दिया है।A GLORIOUS victory for @HEELZiggler & @RealRobertRoode over @TrueKofi & @WWEBigE! #SmackDown pic.twitter.com/Y5ZoOA19sO— WWE (@WWE) October 26, 2019मिज़ टीवी वाला सैगमेंटशो की शुरुआत होते ही मिज़ रिक फ्लेयर और हल्क होगन के साथ साथ दोनों टीम्स का इंट्रोडक्शन दे रहे हैं। हल्क रिक से कह रहे हैं कि वो क्या करेंगे जब टीम होगन के रेसलर्स उनकी टीम को हराएंगे। हल्क रिक को इतिहास की याद दिलाते हुए कह रहे हैं कि रिक ने उन्हें कभी नहीं हराया है।सैमी जेन ने शॉर्टी जी का मज़ाक बनाने की कोशिश की, लेकिन शॉर्टी जी ने उन्हें बेकार रेसलर कहकर चुप करा दिया है। अली कह रहे हैं कि सैमी बात ही कर सकते हैं, क्योंकि वो रेसलिंग नहीं करते हैं। बैरन कॉर्बिन दोनों के साथ साथ रोमन रेंस पर भी सवाल कर रहे हैं, लेकिन रोमन कह रहे हैं कि कोई बैरन को पसंद नहीं करता है।हल्क आज के शो के मेन इवेंट मैच के बारे में बात कर रहे हैं। वो टीम होगन और टीम फ्लेयर के रेसलर्स के बीच एक मैच का ज़िक्र कर रहे हैं, लेकिन सैमी टीम फ्लेयर को रिंग से बाहर ले जा रहे हैं। हल्क के द्वारा दोबारा पूछे जाने पर सैमी इस मैच के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन उनकी जगह होंगे सिज़ेरो।टीम फ्लेयर और टीम होगन रिंगसाइड आपस में लड़ रही हैं और ये मैच आज के शो का मेन इवेंट होगा।A brawl breaks out on #MizTV between members of #TeamHogan and #TeamFlair ahead of a HUGE Six-Man Tag Team Match main event on #SmackDown! pic.twitter.com/gORFx3FRKh— WWE (@WWE) October 26, 2019नमस्कार, स्मैकडाउन की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। स्मैकडाउन इस हफ्ते धमाकेदार होगा और उसकी वजह है क्राउन ज्वेल जो अगले हफ्ते होने वाला है। उस शो को लेकर अभी से ही फैंस रोमांचित हैं और इस स्थिति में कंपनी स्मैकडाउन के जरिए उसे बढ़ाने का प्रयास करेगी। यही वजह है कि इस हफ्ते डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन भी शो का हिस्सा होंगे। इसमें दोराय नहीं कि उनके मैनेजर पॉल हेमन भी शो का हिस्सा होंगे। उनके प्रोमोज ने ही हमेशा से कंपनी और ब्रॉक को फायदा पहुंचाया है।The only place to see THIS go down is @FS1, and it all kicks off in ONE HOUR on #SmackDown! @BrockLesnar @HeymanHustle @cainmma @reymysterio pic.twitter.com/fX2WmUgoGS— WWE (@WWE) October 25, 2019