एक्सट्रीम रुल्स के बाद स्मैकडाउन का एपिसोड हुआ। ब्लू ब्रांड में अच्छे मैच देखने को मिले साथ ही फैंस ने एपिसोड को पसंद किया। चैंपियन एजे स्टाइल्स ने एंड्राडे अल्मास के खिलाफ मैच लड़ा जबकि मेन इवेंट में जैफ हार्डी को उनका यूएस चैंपियनशिप के लिए रीमैच नाकामुरा के खिलाफ मिला। इस मैच का अंत काफी रोमांचक हुआ क्योंकि इसमें पूर्व WWE चैंपियन ने विलेन बनकर वापसी की। कोफी किंगस्टन और सैनिटी के एरिक यंग का मैच देखने को मिला। जबकि विमेंस डिवीजन में बैकी लिंच का सामना मैंडी रोज से हुआ। बैकस्टेज जनरल मैनेजर पेज ने अगले हफ्ते के लिए बड़े सैगमेंट का एलान कर दिया है। वहीं द मिज ने केन और ब्रायन का मजाक बनाया जिसके बाद ब्रायन ने मिज पर अटैक किया और दुश्मनी के बीज बो दिए। चलिए नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर- ओपनिंग मैच में चैंपियन एजे स्टाइल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में एंड्राडे अल्मास को हराया।