इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड अब खत्म हो चुका है। पिछले कुछ हफ्तों में SmackDown का एपिसोड काफी ज्यादा बेहतर होता जा रहा है और इसके पीछे की मुख्य वजह मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) भी हैं। बतौर हील कैरेक्टर रोमन रेंस काफी ज्यादा प्रभावित कर रहे हैं।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस की बेइज्जती करना WWE दिग्गज को पड़ा भारी, ट्राइबल चीफ ने बाप-बेटे को सबक सिखाते हुए की उनकी बहुत ही बुरी हालतइस बार भी वैसा ही कुछ देखने को मिला और यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरे एपिसोड में सेंटर ऑफ एट्रैक्शन वो ही रहे हैं। उनके अलावा ओटिस, केविन ओवेंस, बिग ई, सिजेरो ने भी काफी ज्यादा प्रभावित किया। हालांकि एक चीज निराश करने वाली रही कि Hell in a Cell के लिए कोई खास मैच का ऐलान नहीं हुआ है।Hell in a Cell से पहले अब एक ही एपिसोड रह गया है, जिसका मतलब साफ है कि अगले हफ्ते में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि रोमन रेंस को भी अभी तक पीपीवी के लिए अपना प्रतिद्वंदी नहीं मिला है।यह भी पढ़े: रोमन रेंस की गलती का बनाया गया मजाक, नए लुक में नजर आए ब्रॉन स्ट्रोमैन, WWE करेगी दिग्गज सुपरस्टार्स की छुट्टी?आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस ने की और वो अपने भाई जे उसो से बात कर रहे थे। इस बीच जिमी उसो अपने सैगमेंट के साथ रिंग में आए और उन्होंने जमकर रोमन रेंस पर निशाना साधा। इस बीच उन्होंने ऐलान किया कि वो शो में ऐसा कुछ करेंगे, जिसका पछतावा उन्हें बिल्कुल भी नहीं होगा।"You better take care of this."The Head of Table issues a stern warning to Jey @WWEUsos after Jimmy Uso promises to do something he "won't regret" TONIGHT on #SmackDown. @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/B9d9fgEBih— WWE (@WWE) June 12, 2021"I feel like you got us disqualified on purpose." 😳Jimmy @WWEUsos with a pointed message for @WWERomanReigns on #SmackDown. @HeymanHustle pic.twitter.com/JLSWaCvdP4— WWE (@WWE) June 12, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!