WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 12 नवंबर 2021 

WWE SmackDown में एक बार फिर देखने को मिला रोमन रेंस और उनके कज़िन का दबदबा
WWE SmackDown में एक बार फिर देखने को मिला रोमन रेंस और उनके कज़िन का दबदबा

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का यह एपिसोड काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ और इसमें एक तरफ कई स्टोरीलाइन को आगे बढ़ते हुए देखा गया, तो साथ ही में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का भी जबरदस्त तरीके से बिल्डअप देखने को मिला। रॉ (Raw) की तरह ही स्मैकडाउन (SmackDown) की टीम में बदलाव देखने को मिले।

Ad

सोन्या डेविल ने SmackDown की शुरुआत की और जल्द ही Survivor Series के लिए ब्लू ब्रांड की विमेंस टीम के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। बाद में एक शानदार सिक्स विमेंस टैग टीम मैच भी देखने को मिला। हालांकि कुछ सुपरस्टार्स की कमी भी SmackDown में देखने को मिली। इसमें ड्रू मैकइंटायर का नाम मुख्य रूप से शामिल रहा।

अगले हफ्ते SmackDown के लिए बड़े मैच का ऐलान भी किया है। साशा बैंक्स का सामना शॉट्जी के खिलाफ होने वाला है। कुछ हफ्ते पहले शॉट्जी ने बुरी तरीके से साशा बैंक्स के ऊपर अटैक किया था और देखना होगा कि इस मैच का क्या नतीजा निकलता है। साथ ही में Survivor Series में यह दोनों सुपरस्टार्स एक ही टीम का हिस्सा होने वाले हैं।

SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने भी Survivor Series से पहले अपनी प्रतिद्वंदी बैकी लिंच पर निशाना साधा और इस बीच उन्हें नया चैलेंजर भी मिला है। मेन इवेंट में रोमन रेंस और किंग वुड्स के बीच मैच हुआ। इस मैच का नतीजा फेयर तरीके से नहीं निकला, लेकिन रेंस ने जरूर अपने भाइयों की मदद से दबदबा दिखाया।

आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) SmackDown की शुरुआत सोन्या डेविल ने की और उन्होंने Survivor Series के लिए विमेंस टीम को रिंग में बुलाया। टीम की कप्तान साशा बैंक्स भी इस बीच नजर आईं और नेओमी की एंट्री के बाद रिंग में जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला। बाद में सिक्स विमेंस टैग टीम मैच को ऑफिशियल किया गया।

Ad
Ad

#) साशा बैंक्स, आलिया और नेओमी ने WWE SmackDown में सिक्स विमेंस टैग टीम मैच में नटालिया, शायना बैज़लर और शॉट्जी को हराया।

Ad
Ad
Ad

#) WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने SmackDown में बैकस्टेज आलिया को बताया वो अब Survivor Series टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Ad

#) SmackDown में WWE यूनिवर्सल चैंपियन का इंटरव्यू लेने का प्रयास किया, लेकिन पॉल हेमन ने उनके सवालों का जवाब देते हुए मेन इवेंट को लेकर अहम बात बोली।

Ad

#) WWE SmackDown में लॉस लोथारियस ने टैग टीम मुकाबले में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स को शिकस्त दी।

Ad
Ad

#) SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने बैकी लिंच के ऊपर निशाना साधा। इस बीच WWE सुपरस्टार टोनी स्टॉर्म ने आकर फ्लेयर को चैलेंज किया, लेकिन शार्लेट ने साफ तौर पर मना कर दिया।

Ad
Ad

#) WWE दिग्गज जैफ हार्डी ने SmackDown में सैमी जेन को हराया और अब जेन Survivor Series टीम का हिस्सा नहीं हैं।

Ad
Ad

#) WWE SmackDown में जिंदर महल और शैंकी ने अपने रैप के जरिए Hit Row के ऊपर निशाना साधा। महल ने Hit Row को क्रिंज Row बताया।

Ad

#) बैकस्टेज रिज हॉलैंड का इंटरव्यू हुआ, जिसमें सिजेरो भी नजर आए। शेमस को लेकर यहां पर दोनों सुपरस्टार्स की बात हुई।

Ad
Ad

#) WWE SmackDown के मेन इवेंट में किंग वुड्स ने DQ से रोमन रेंस को हराया। द उसोज ने वुड्स के ऊपर अटैक किया। बाद में द उसोज ने रोमन रेंस को किंग का क्राउन पहनाया।

Ad

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications