WWE WrestleMania Backlash के बाद हुआ स्मैकडाउन (WWE SmackDown) का पहला एपिसोड खत्म हो गया है। इस एपिसोड में शुरुआत से लेकर अंत तक काफी कुछ देखने को मिला। दो चैंपियनशिप मैचों के अलावा अगले हफ्ते के लिए भी बड़े टाइटल यूनिफिकेशन मैच का ऐलान भी हुआ। शो में Raw टैग टीम चैंपियन रिडल, SmackDown विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी एवं विमेंस टैग टीम चैंपियंस साशा बैंक्स और नेओमी ने जबरदस्त जीत दर्ज की। साथ ही बच ने भी पूर्व चैंपियन को हराते हुए अपनी जीत का खाता खोला। SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज देखने को मिला, जिसे रेचल रोड्रिगज ने स्वीकार किया और दोनों सुपरस्टार्स ने मैच के बाद सभी का दिल भी जीता। हैप्पी कॉर्बिन और मैडकैप मॉस के बीच भी दुश्मनी जारी रही। कॉर्बिन ने WrestleMania Backlash में मिली हार का बदला लेने के लिए मॉस के ऊपर जानलेवा हमला किया। साथ ही गंथर ने एक बार फिर ड्रू गुलक को अपना शिकार बनाया। सैमी जेन को भी सिंगल्स एक्शन में हार का सामना करना पड़ा। मेन इवेंट में रोमन रेंस और द उसोज दिखाई दिए। रेंस ने सीना और लैसनर को स्मैश करने के बारे में भी बात की। इस बीच RK-Bro ने दखल दिया और मौजूदा चैंपियंस को एक हफ्ते में तीसरी बार चैलेंज किया। आखिरकार द उसोज ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया और रिडल ने रेंस पर अटैक भी कर दिया। आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) RK-Bro ने शो की शुरुआत की और उन्होंने एक बार फिर द उसोज को चैलेंज किया। सैमी जेन ने दखल देते हुए उन्हें Raw में वापस जाने के लिए कहा। बाद में रिडल और सैमी जेन के बीच मैच भी ऑफिशियल इस सैगमेंट के जरिए हुआ। WWE@WWE.@SamiZayn's advice: "Go back to #WWERaw and don't come back."#SmackDown @RandyOrton @SuperKingofBros676183.@SamiZayn's advice: "Go back to #WWERaw and don't come back."#SmackDown @RandyOrton @SuperKingofBros https://t.co/tYZYewI1B2WWE@WWE... ?#SmackDown @SamiZayn1236236... ☝️?#SmackDown @SamiZayn https://t.co/OADs432GYv#) WWE SmackDown में Raw टैग चैंपियनशिप के एक हाफ रिडल ने सिंगल्स मैच में सैमी जेन को शिकस्त दी। WWE@WWEVINTAGE @SuperKingofBros!#SmackDown637134VINTAGE @SuperKingofBros!#SmackDown https://t.co/WU5DIzGkVEWWE@WWEProud Viper. @SuperKingofBros takes down @SamiZayn on #SmackDown! @RandyOrton1055211Proud Viper. 🙌@SuperKingofBros takes down @SamiZayn on #SmackDown! @RandyOrton https://t.co/CkpiHasUKJ#) रोंडा राउजी ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया और इसे रेचल रोड्रिगज ने स्वीकार किया। रोंडा राउजी ने जबरदस्त मैच में रेचल को हराया और अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद दोनों सुपरस्टार्स ने रिंग में हाथ भी मिलाया। WWE@WWEWhat a performance from @RaquelWWE! #SmackDown @RondaRousey1542287What a performance from @RaquelWWE! 👏#SmackDown @RondaRousey https://t.co/kwuyukAvJQWWE@WWE.@RaquelWWE is DOMINATING @RondaRousey! #SmackDown801177.@RaquelWWE is DOMINATING @RondaRousey! #SmackDown https://t.co/NIAFiPaivJ#) हैप्पी कॉर्बिन ने मैडकैप मॉस के ऊपर इंटरव्यू के दौरान स्टील चेयर से जानलेवा हमला किया। उन्होंने उनकी गर्दन में स्टील चेयर को फंसाया और आंद्रे द जायंट ट्रॉफी से उनके ऊपर अटैक कर दिया। WWE@WWEWhat has Happy Corbin done?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss578140What has Happy Corbin done?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss https://t.co/qtBFQVzBf6WWE@WWEWhere did Happy Corbin come from?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss432112Where did Happy Corbin come from?!#SmackDown @BaronCorbinWWE @MadcapMoss https://t.co/z2cKTqAVB7#) साशा बैंक्स और नेओमी ने शायना बैजलर और नटालिया को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। WWE@WWENot so fast, @NatbyNature and @QoSBaszler!#SmackDown510127Not so fast, @NatbyNature and @QoSBaszler!#SmackDown https://t.co/0Q4JQmvHkBWWE@WWE🖤🖤🖤#SmackDown @NatbyNature @QoSBaszler485129🖤🖤🖤#SmackDown @NatbyNature @QoSBaszler https://t.co/fVdsTMvcCa#) WWE SmackDown में बच ने सिंगल्स मुकाबले में कोफी किंगस्टन को हराया। WWE@WWEButch has pinned @TrueKofi! #SmackDown719145Butch has pinned @TrueKofi! 😮#SmackDown https://t.co/qEjnxBhkg8WWE@WWE#SmackDown @TrueKofi433111🆘#SmackDown @TrueKofi https://t.co/BQUHtfsGgE#) मेन इवेंट में RK-Bro ने रोमन रेंस के सैगमेंट में दखल दिया और फिर से द उसोज को चैलेंज किया। द उसोज ने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया और चैंपियनशिप मैच बुक हुआ।WWE@WWE"@JohnCena is ten times the Superstar you will EVER be!" #SmackDown @RandyOrton @WWERomanReigns @HeymanHustle2799494"@JohnCena is ten times the Superstar you will EVER be!" 😱#SmackDown @RandyOrton @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/7BD78szx5ZWWE@WWE.@SuperKingofBros just kneed The Head of the Table!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos2049405.@SuperKingofBros just kneed The Head of the Table!#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/J1paSBuAtf