इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में सैगमेंट्स के साथ साथ मुकाबले भी फैंस के लिए बुक किए गए। शेन मैकमैहन ने सभी सुपरस्टार्स को बाहर बुलाया और उनकी परेशानियों को सुना, इस दौरान पूरा ब्लू ब्रांड स्टेज पर देखने को मिला। समरस्लैम के लिए भी कुछ मुकाबले बुक किए गए। वहीं मेन इवेंट में जबरदस्त मैच हुआ जबकि मुकाबले के दौरान पूर्व चैंपियन को भागना पड़ा।
नजर डालते हैं स्मैकडाउन के सैगमेंट्स और हाइलाइट्स पर-
ओपनिंग सैगमेंट में शेन मैकमैहन को साफ किया कि वो उनके बॉस हैं और जैसा वो बोलते हैं वैसा करना होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं
शेन मैकमैहन ने अपने सैगमेंट्स में सभी सुपरस्टार्स को स्टेज पर बुलाया और परेशानियों के बारे मे पूछा। इसी दौरान केविन ओवेंस ने शेन मैहमैहन को स्टनर मार दिया।
सिजेरो और एलिस्टर ब्लैक का फिर से मैच हुआ, जिसके ब्लैक ने अपने नाम किया।
पूर्व चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने लिव मोर्गन पर आसान जीत दर्ज की।
एंबर मून और बेली ने सोन्या डेविल और मैंडी रोज को टैग टीम मैच में हराया।
रैंडी ऑर्टन, समोआ जो और इलायन ने न्यू डे को हराया। मुकाबले के अंत में रैंडी ऑर्टन ने चैंपियन कोफी किंग्सटन को RKO मारकर पिन किया।
काबुकी वॉरियर्स ने द आइकॉनिक्स को काउंट आउट से हराया लेकिन टाइटल नहीं बदला।
सुपरस्टार अपोलो क्रूज ने एंड्राडे को सिंगल्स मैच में ढेर किया।
मेन इवेंट में केविन ओवेंस और डॉल्फ का मैच हुआ, केविन ओवेंस जीतने वाले थे कि शेन मैकमैहन ने उन्हें खींच लिया। जिसके बाद ओवेंस ने शेन को स्टनर मारा और वहां से भाग गए।
Also Read
Article Continues below
Edited by Ankit