इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का एपिसोड रॉयल रंबल से पहले होने वाला आखिरी शो था। WWE ने इस शो को शानदार तरीके से बुक किया और इसमें काफी कुछ देखने को मिला। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की कहानी बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ी, तो लेसी इवांस और बेली की स्टोरीलाइन अब काफी पर्सनल हो गई है, जिसके कारण इसमें सभी की दिलचस्पी भी बढ़ी है।मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। हालांकि यह डेनियल ब्रायन के लिए अच्छा नहीं रहा और उनकी काफी धुनाई हुई। फीन्ड ने जो किया, उसे देखकर हर कोई हैरान किया।यह भी पढ़ें: SmackDown में फेमस सुपरस्टार के छलके आंसू, दिग्गज को जूते से पीटा गयाआइए बिना किसी देरी के एक नज़र स्मैकडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में हुए मुकाबलों और सैगमेंट की वीडियो हाइलाइट्स पर:-रोमन रेंस और द उसोज ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में किंग कॉर्बिन, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को शिकस्त दी:Whether you love him or hate him, you have to admit that 'Deep Six' by King @BaronCorbinWWE is a beautiful move. #SmackDown pic.twitter.com/dwj78y3428— WWE on FOX (@WWEonFOX) January 25, 2020The underhanded tricks continue. Tsk-tsk. #SmackDown @BaronCorbinWWE @RealRobertRoode @WWERomanReigns pic.twitter.com/JUuTRvkwjT— WWE (@WWE) January 25, 2020