WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 30 जुलाई 2021 

WWE SmackDown के जबरदस्त एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला
WWE SmackDown के जबरदस्त एपिसोड में काफी कुछ देखने को मिला

इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही ज्यादा जबरदस्त रहा। एक तरफ जहां समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी के लिए जबरदस्त चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया, तो साथ ही में रेसलमेनिया (WrestleMania) के बाद साशा बैंक्स (Sasha Banks) पहली बार WWE में नजर आईं।

SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में जॉन सीना, शिंस्के नाकामुरा, साशा बैंक्स, सैथ रॉलिंस ने काफी ज्यादा प्रभावित किया। सभी सुपरस्टार्स ने अपने किरदार को बहुत ही अच्छे से निभाया और फैंस को एक जबरदस्त एपिसोड दिया।

जॉन सीना ने शो की शुुरुआत की, तो जबरदस्त विमेंस टैग टीम मैच के साथ शो का अंत हुआ। इसके बीच में SummerSlam में होने वाले यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली, जिसके अंत में रेंस और बैलर दोनों को ही बहुत बड़ा झटका लगा।

इसके अलावा सैथ रॉलिंस और ऐज की राइवलरी आगे बढ़ते हुई दिखाई दी और निश्चित ही यह नेक्सट लेवल पर पहुंच चुकी है। रेजिनल्ड ने भी अपनी 24*7 चैंपियनशिप को SmackDown में डिफेंड किया।

आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) जॉन सीना ने SmackDown की शुरुआत की और पिछले हफ्ते रोमन रेंस द्वारा चैलेंज के लिए मना करने को लेकर बात की। जॉन सीना ने एक बार फिर रोमन रेंस के ऊपर निशाना साधते हुए उनकी बुरी तरह बेइज्जती की। इस बीच बैरन कॉर्बिन रिंग में आए और उन्होंने जॉन सीना से मदद मांगी। हालांकि सीना से निराश होकर कॉर्बिन ने जॉन सीना को सेलफिश बोल दिया। इसके बाद सीना ने बैरन कॉर्बिन को AA देते हुए इस सैगमेंट का अंत किया।

#) WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो ने SmackDown टैग टीम चैंपियन जिमी उसो को अपने बेटे डॉमिनिक की मदद से सिंगल्स मैच में हराया।

#) SmackDown में बियांका ब्लेयर का सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें कार्मेला और जेलिना वेगा ने आकर विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच मांगा और चैंपियन के ऊपर अटैक भी किया। हालांकि यहां पर साशा बैंक्स ने WWE में वापसी की और बियांका ब्लेयर को बचाया।

#) रेजिनल्ड ने SmackDown में चैड गेबल को हराकर WWE 24*7 चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस मैच के अंत में ओटिस ने रेजिनल्ड पर अटैक किया।

#) बैकस्टेज WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने SmackDown के मेन इवेंट के लिए साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर vs कार्मेला और जेलिना वेगा के बीच मैच का ऐलान किया।

#) SmackDown में रोमन रेंस औऱ फिन बैलर के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली। इस सैगमेंट में कॉर्बिन के अटैक के कारण फिन बैलर कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं कर पाए और जॉन सीना ने आकर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया।

#) WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा, बिग ई और सिजेरो ने आईसी चैंपियन अपोलो क्रूज, डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को हराया।

#) WWE SmackDown में ऐज का सैगमेंट होना था, लेकिन सैथ रॉलिंस ने ऐज के ऊपर बुरी तरह अटैक कर दिया।

#) WWE SmackDown के मेन इवेंट में बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स ने कार्मेला और जेलिना वेगा को हराया। मैच के बाद साशा बैंक्स ने बियांका ब्लेयर के ऊपर बुरी तरह अटैक किया और इसी के साथ शो का अंत हुआ।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now