#) WWE SmackDown के मेन इवेंट में फिन बैलर ने जॉन सीना को चैलेंज किया। हालांकि रेंस ने आकर बैलर पर निशाना साधा और बैलर ने फिर रोमन रेंस को रिंग के बाहर धक्का दिया, तो बाद में द उसोज ने बैलर पर अटैक कर दिया। बैलर ने बहुत अच्छा फाइटबैक किया, लेकिन नंबर्स गेम उनके खिलाफ गया। रोमन रेंस और द उसोज ने फिन बैलर की हालत काफी खराब कर दी।
Ad
Edited by Mayank Mehta