WWE SmackDown का रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) से पहले हुआ आखिरी एपिसोड समाप्त हो गया है। स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत से लेकर अंत तक ब्लू ब्रांड का यह शो काफी ज्यादा जबरदस्त रहा और कंपनी ने अगले प्रीमियम लाइव इवेंट को भी बहुत ही अच्छे तरीके से हाइप किया।गंथर की मेन रोस्टर में विनिंग स्ट्रीक जारी है और इस हफ्ते उन्हें एक क्रेडिबल अपोनेंट भी मिला। इसके अलावा शायना बैजलर को मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन के खिलाफ बहुत बड़ी जीत मिली। बच की भी वापसी हुई और उन्होंने शेमस एवं रिज हॉलैंड की न्यू डे के खिलाफ मैच में मदद भी की।सैमी जेन ने अपनी क्रेडिबिलिटी वापस पाने के लिए रोमन रेंस के गुड बुक्स में आने का प्रयास किया। साथ ही WrestleMania Backlash से पहले रिंग में शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच जबरदस्त झड़प देखने को मिली। मेन इवेंट में RK-Bro और ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस और द उसोज आमने-सामने आए। आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) SmackDown विमेंस चैंपियन ने प्रोमो देते हुए रोंडा राउजी के ऊपर निशाना साधा और आलिया के ऊपर मैच शुरू होने से पहले ही अटैक कर दिया। रोंडा राउजी ने रिंग में एंट्री की और शार्लेट फ्लेयर के साथ उनका ब्रॉल देखने को मिला। रेफरी और ऑफिशियल्स को आकर इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग करना पड़ा। WWE@WWECheap shot from @MsCharlotteWWE!#SmackDown @WWE_Aliyah655175Cheap shot from @MsCharlotteWWE!#SmackDown @WWE_Aliyah https://t.co/FPuzYtQVRqWWE@WWEWhy wait until Sunday?!#SmackDown #WMBacklash @RondaRousey @MsCharlotteWWE883207Why wait until Sunday?!#SmackDown #WMBacklash @RondaRousey @MsCharlotteWWE https://t.co/QYYnP85yuJ#) शायना बैजलर ने विमेंस टैग टीम चैंपियन की एक हाफ साशा बैंक्स को सिंगल्स मैच में हराया। मैच के बाद हील टीम ने दबदबा बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन मौजूदा चैंपियंस ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया। WWE@WWEWhat a counter from @QoSBaszler!#SmackDown @SashaBanksWWE772206What a counter from @QoSBaszler!#SmackDown @SashaBanksWWE https://t.co/KFLVfis7I0WWE@WWEThe WWE Women's Tag Team Championship will be on the line NEXT WEEK on #SmackDown!@SashaBanksWWE @NaomiWWE @NatbyNature @QoSBaszler889232The WWE Women's Tag Team Championship will be on the line NEXT WEEK on #SmackDown!@SashaBanksWWE @NaomiWWE @NatbyNature @QoSBaszler https://t.co/fbQLvHZLXO#) हैप्पी कॉर्बिन अपना सैगमेंट लेकर आए, जिसमें उन्होंने मैडकैप मॉस के ऊपर निशाना साधा। हालांकि मॉस ने भी कॉर्बिन की बुरी तरह बेइज्जती कर दी। WWE@WWE... this guy#SmackDown @BaronCorbinWWE624109... this guy#SmackDown @BaronCorbinWWE https://t.co/X6z0wzYkgh#) WWE SmackDown में गंथर ने सिंगल्स मुकाबले में ड्रू गुलक को बुरी तरह हराया और अपनी विनिंग स्ट्रीक को कायम रखा। WWE@WWERespect will be TAKEN.#SmackDown @Gunther_AUT624140Respect will be TAKEN.#SmackDown @Gunther_AUT https://t.co/3E4kUrbUUDWWE@WWEIt is NOT looking good for @DrewGulak...#SmackDown @Gunther_AUT436115It is NOT looking good for @DrewGulak...#SmackDown @Gunther_AUT https://t.co/OK8mEgFfIc#) शिंस्के नाकामुरा ने बैकस्टेज इंटरव्यू में कहा कि वो रोमन रेंस को सबक सिखाकर रहेंगे। इस बीच सैमी जेन ने पॉल हेमन को यह बात बताई और कहा कि वो नाकामुरा को देख लेंगे। नाकामुरा vs जेन के बीच मैच बुक हुआ।WWE@WWE"When the time is right, I will get a piece of @WWERomanReigns."#SmackDown @ShinsukeN @HeymanHustle894196"When the time is right, I will get a piece of @WWERomanReigns."#SmackDown @ShinsukeN @HeymanHustle https://t.co/hfhAXIps5DWWE@WWE"Don't leave me alone with him!" #SmackDown @HeymanHustle @SamiZayn749162"Don't leave me alone with him!" 😂#SmackDown @HeymanHustle @SamiZayn https://t.co/sJBpPKXIbD#) शेमस और रिज हॉलैंड ने टेबल्स मैच में न्यू डे के कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को हराया। बच ने वापसी करते हुए अपने दोस्तों की जीतने में मदद की। WWE@WWE FIGHT NIGHT #SmackDown #Butch @WWESheamus @RidgeWWE404101👊 FIGHT NIGHT 👊#SmackDown #Butch @WWESheamus @RidgeWWE https://t.co/E3WG8XtzygWWE@WWE.@TrueKofi laying it all on the line!#SmackDown28997.@TrueKofi laying it all on the line!#SmackDown https://t.co/8Gvzj7Dwzg#) सैमी जेन ने SmackDown में शिंस्के नाकामुरा को काउंट-आउट के जरिए हराते हुए चौंकाने वाली जीत दर्ज की। WWE@WWE.@SamiZayn pulls a fast one on @ShinsukeN.#SmackDown10025.@SamiZayn pulls a fast one on @ShinsukeN.#SmackDown https://t.co/0zCIcG07yfWWE@WWEYeaOH! #SmackDown @ShinsukeN32879YeaOH! 👑#SmackDown @ShinsukeN https://t.co/2g5hZ3GUZb#) WWE SmackDown के मेन इवेंट में ब्लडलाइन और RK-Bro, ड्रू मैकइंटायर के बीच जबरदस्त ब्रॉल हुआ। इस शो का अंत ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को क्लेमोर किक देते हुए किया। WWE@WWEHERE WE GO!#SmackDown710202HERE WE GO!#SmackDown https://t.co/a0J8sgAnrRWWE@WWE"RKMcBro" appears to be on the same page ahead of #WMBacklash!Acknowledged.#SmackDown @RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE798183"RKMcBro" appears to be on the same page ahead of #WMBacklash!Acknowledged.#SmackDown @RandyOrton @SuperKingofBros @DMcIntyreWWE https://t.co/cXfapD0u6c