इस हफ्ते हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड Thunderdome में हुआ ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड था। जिस धमाकेदार अंदाज में Thunderdome ऐरा की शुरुआत हुई थी, उसी तरह जबरदस्त बवाल के साथ ही इस ऐरा का अंत हुआ। SmackDown के एपिसोड में शॉकिंग रिटर्न के साथ बड़े डेब्यू भी देखने को मिले।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई खतरनाक तरीके से पिटाई, दिग्गज हुआ बुरी तरह लहूलुहानरोमन रेंस ने जहां शानदार तरीके से SmackDown की शुरुआत की, लेकिन शो का अंत जिस तरह से हुआ वो जरूर ट्राइबल चीफ के मुताबिक नहीं हुआ और उन्हें निश्चित ही बहुत बड़ा झटका लगा है। हील चैंपियंस के लिए SmackDown का यह शो बिल्कुल भी याद रखने लायक नहीं रहा और उन्हें अब वापसी का नया तरीका देखना होगा।Money in the Bank मैच के लिए दो क्वालीफायर्स मुकाबले भी देखने को मिले और इसी के साथ मेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले सभी सुपरस्टार्स के नाम साफ हो गए हैं। मेन इवेंट में WWE के बड़े चैंपियंस का रिटर्न देखने को मिला और उन्होंने रोमन रेंस समेत उनके भाइयों की बहुत ही बुरी हालत कर दी।यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज को भारतीय सुपरस्टार ने हराया, ब्रॉन स्ट्रोमैन का फूटा गुस्सा, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का ऐलान?इसके अलावा बेली चोटिल होने के कारण लगभग 9 महीने के लिए एक्शन से बाहर हो गई हैं। इस बीच बियांका ब्लेयर के अगले प्रतिद्वंदी का ऐलान भी कर दिया गया और साथ ही में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला।आइए नजर डालते हैं WWE SmackDown में क्या-क्या देखने को मिला:#) SmackDown की शुरुआत में जिमी उसो ने रोमन रेंस से उनके लॉकर रूम में जाकर मिलने की कोशिश की, लेकिन पॉल हेमन ने उन्हें मना कर दिया और कहा कि रेंस उनसे खुद बात करेंगे।👀Friday Night #SmackDown starts RIGHT NOW on @FOXTV! @HeymanHustle @WWEUsos @WWERomanReigns pic.twitter.com/vd7OtPQnrf— WWE (@WWE) July 10, 2021यह भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहर#) बेली ने चोटिल होने के कारण लंबे समय के लिए बाहर होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी।.@itsBayleyWWE comments on the injuries sustained while training for #MITB. #Smackdown pic.twitter.com/txalSPaQEx— WWE (@WWE) July 10, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!