WWE SmackDown में Roman Reigns के भाइयों का बुरा वक्त जारी, मेन इवेंट में पुराने दुश्मनों की वजह से मिली चौंकाने वाली हार 

द उसोज़ और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
द उसोज़ और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों द उसोज़ (The Usos) ने टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) का सामना किया। देखा जाए तो द उसोज़ बेहतरीन टैग टीम हैं और वो अक्सर अपने मैच जीतती हैं।

हालांकि, इस मैच में रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार ने द उसोज़ को हराते हुए सभी को चौंका दिया। रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार की इस जीत में द उसोज़ के पुराने दुश्मनों केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन का बहुत बड़ा हाथ रहा। वहीं, रोमन रेंस अपने भाइयों की इस हार से खुश नहीं दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने सोलो सिकोआ को भी द उसोज़ की मदद करने से रोक दिया था।

WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस के भाइयों द उसोज़ को मिली चौंकाने वाली हार

WWE SmackDown के मेन इवेंट में हुए इस टैग टीम मैच की शुरूआत रे मिस्टीरियो और जे उसो ने की। शुरूआत में जे उसो ने जिमी उसो के साथ मिलकर रे मिस्टीरियो पर दबदबा बनाया। हालांकि, जल्द ही, रे मिस्टीरियो ने फाइट बैक करते हुए मैच में अपना कंट्रोल हासिल किया। इसके बाद द उसोज़ ने एक बार फिर मैच में अपना दबदबा बनाया लेकिन रे मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार भी हार मानने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे थे।

इस मैच के अंतिम पलों में द उसोज़ काफी अच्छी पोजिशन में आ गए थे और वो रिंग के कॉर्नर से रे मिस्टीरियो पर स्पलैश लगाने वाले थे। हालांकि, तभी केविन ओवेंस ने आकर रेफरी का ध्यान भटकाया। इसका फायदा उठाकर सैमी ज़ेन ने जिमी उसो को टॉप रोप से गिरा दिया। वहीं, सैंटोस इस्कोबार ने जे उसो को धक्का दे दिया। इसके बाद सैंटोस इस्कोबार ने टैग ले लिया और उन्होंने रे मिस्टीरियो द्वारा जिमी उसो को 619 दिए जाने के बाद उन्हें डाइविंग स्पलैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

बता दें, द उसोज़ ने SmackDown के इसी एपिसोड के दौरान सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस पर हमला किया था। यही वजह है कि सैमी & केविन मैच में दखल देकर द उसोज़ की हार का कारण बनें। इस हार के साथ ही द उसोज़ का SmackDown में बुरा वक्त जारी है और यह देखना रोचक होगा कि रोमन रेंस इन दोनों सुपरस्टार्स के द ब्लडलाइन में भविष्य को लेकर क्या फैसला लेते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment