Roman Reigns: WWE मेगास्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हालिया स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में ब्लडलाइन (Bloodline) ग्रुप का अंत देखने मिला। ट्राइबल चीफ इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं, उन्होंने शो के बाद जे उसो (Jey Uso) के लिए बहुत दिलचस्प मैसेज दिया है।जिमी उसो के रोमन रेंस को धोखा देने के बाद जे उसो से उनका पक्ष चुनने के लिए कहा गया था। हालांकि, कुछ समय तक जे इसे टालते हुए दिखे थे। हालिया SmackDown में उन्होंने अपने भाई जिमी को कहा कि उनके कारण वो कई बार निराश हुए हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी सैगमेंट के अंत में जे ने हेड ऑफ द टेबल को सुपरकिक लगाकर अपनी मंशा साफ कर दी।यह देखकर सोलो सिकोआ गुस्से से भर गए, उन्होंने उसोज पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन अंत में पूर्व टैग टीम चैंपियंस ने उन्हें रिंग के बाहर कर दिया। इसके बाद भी रेंस खड़े हुए, उन्होंने भी द उसोज पर हमले का प्रयास किया लेकिन दोनों ने हेड ऑफ द टेबल को सुपरकिक मारकर चित्त कर दिया। रोमन रेंस जे के हमले के बाद उन्हें चिल्लाते हुए दिखे। उन्होंने कहा,"तुमने मुझे नहीं छोड़ा है, कोई मुझे नहीं छोड़ता"pau@316REIGNS“and I’m out too”JEY SUPER KICKED ROMAN OH MY GOD2273273द ब्लडलाइन में लंबे समय से मतभेद सामने दिख रहे थे। हालिया शो के बाद अब यह साफ हो गया है कि यह टॉप ग्रुप अब नहीं रहा। जिमी और जे उसो अब एक तरफ हो चुके हैं, वहीं रोमन रेंस और सोलो एक साथ हैं। अब देखना होगा कि यह फैमिली सिविलवार किस तरफ जाता है और रेंस, द उसोज से किस तरह बदला लेते हैं।WWE Money in the Bank में टैग टीम मैच लड़ सकते हैं Roman Reignsहाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार WWE, रोमन रेंस के लिए एक और टैग टीम मैच को प्लान कर रही है। फिलहाल जिस तरह से स्टोरीलाइन चल रही है, उससे लग रहा है कि आगामी Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में रेंस और सोलो का मैच द उसोज़ से हो सकता है। हालांकि, मैच को अभी तक ऑफिशियल नही किया गया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।