Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) कुछ ही खास इवेंट में नजर आते हैं और स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड भी उन्हीं इवेंट्स में से एक रहा।द ब्लडलाइन के मेंबर्स लगभग हर हफ्ते फैंस का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार ट्राइबल चीफ ने भी अपीयरेंस दिया। हील फैक्शन की एंट्री के दौरान रोमन रेंस और लोगन पॉल की लास वेगस में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो दिखाया गया।WWE@WWEJey @WWEUsos isn't @WWERomanReigns problem anymore he's @SamiZayn 's? Did we hear that right?!@HeymanHustle #SmackDown2825490Jey @WWEUsos isn't @WWERomanReigns problem anymore he's @SamiZayn 's? Did we hear that right?!@HeymanHustle #SmackDown https://t.co/xrMIUgIlSoअभी द ब्लडलाइन को एंट्री लिए कुछ ही समय हुआ था तभी लोगन पॉल का इंटरफेरेंस हुआ। पॉल को इस स्टोरीलाइन में बेबीफेस के रूप में दिखाया जा रहा है, इसके बावजूद क्राउड उन्हें बू कर रहा था। इस बीच पॉल हेमन ने लोगन और उनके भाई, जेक पॉल समेत अन्य कई सेलिब्रिटीज़ पर तंज़ कसे।वहीं इस दौरान यूट्यूब स्टार ने जे उसो के लिए भी "ट्राइबल चीफ" शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे रोमन रेंस काफी गुस्से में नजर आए। तभी सैमी ज़ेन ने स्थिति को संभालने के लिए माइक अपने हाथ में लिया और लोगन की WWE Crown Jewel 2022 में ट्राइबल चीफ के खिलाफ हार का दावा किया।द ब्लडलाइन के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा WWE SmackDownWWE@WWEHere comes Braun Strowman!!!(You okay @MichaelCole?) #SmackDown2010343Here comes Braun Strowman!!!(You okay @MichaelCole?) #SmackDown https://t.co/NTt42olpMKद ब्लडलाइन की ओर से लड़ते हुए एक तरफ सोलो सिकोआ ने रिकोशे को हराकर मेन रोस्टर पर अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा। दूसरी ओर 6-मैन टैग टीम मैच में द उसोज़ और सैमी ज़ेन की टीम का सामना द न्यू डे और ब्रॉन स्ट्रोमैन की टीम से हुआ।उम्मीद के अनुसार मैच के दौरान जे उसो और ज़ेन के संबंधों में खटास पड़ती देखी गई। चूंकि वो एक टीम का हिस्सा हैं, इसलिए उनका एक-दूसरे को टैग करने का तरीका बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। मैच के अंतिम क्षणों में जे उसो और ज़ेन रिंगसाइड पर बहस कर रहे थे, तभी स्ट्रोमैन ने उनपर अटैक कर दिया और वो इस बीच माइकल कोल पर भी अटैक कर बैठे। अंत में द ब्लडलाइन को हार झेलनी पड़ी और अब देखना दिलचस्प होगा कि रोमन रेंस अपने टीम मेंबर्स के बीच खराब हो रहे संबंधों पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।