WWE SmackDown में रोमन रेंस ने जबरदस्त चीटिंग करते हुए 104 किलो के फेमस सुपरस्टार का किया बहुत ही बुरा हाल 

WWE SmackDown
WWE SmackDown

इस हफ्ते हुए WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में एक बार फिर WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने फिर साबित किया कि क्यों वो कंपनी के मौजूदा समय के सबसे खतरनाक सुपरस्टार हैं और जिस तरह से उन्होंने WWE ऑफिशियल एडम पीयर्स (Adam Pearce) से बदला लिया वो काफी शानदार था।

Ad

दरअसल पिछले हफ्ते WWE SmackDown में एडम पीयर्स ने केविन ओवेंस के कहने पर उनका मैच जे उसो के खिलाफ बुक किया था। इस फैसले से रोमन रेंस काफी नाराज नजर आए थे और इसके बाद इस हफ्ते एडम पीयर्स ने Royal Rumble में रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी ढूंढ़ने के लिए गौंटलेट मैच का ऐलान भी कर दिया था।

रोमन रेंस ने एडम पीयर्स पर आरोप लगाया कि उन्होंने गलत फैसले लिए और साथ ही में उनकी बेइज्जती भी की। हालांकि एडम पीयर्स ने साफ किया कि वो WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए बेस्ट अपोनेंट ढूंढ़ रहे थे। रोमन रेंस ने एडम पीयर्स का कोलर पकड़ लिया, लेकिन पॉल हेमन के कहने पर उन्होंने पीयर्स को छोड़ा। इसके बाद बैकस्टेज सभी को चौंकाते हुए पॉल हेमन ने एडम पीयर्स को बताया कि वो भी इस गौंटलेट मैच का हिस्सा होने वाले हैं।

Ad

WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने की जबरदस्त चीटिंग

शिंस्के नाकामुरा ने SmackDown के मेन इवेंट में हुए गौंटलेट मैच में रे मिस्टीरियो, किंग कॉर्बिन और डेनियल ब्रायन को एलिमिनेट किया था। इसके बाद वो रिंग में एडम पीयर्स का इंतजार कर रहे थे।

Ad

हालांकि जे उसो और रोमन रेंस ने मिलकर शिंस्के नाकामुरा के ऊपर अटैक कर दिया। जे उसो ने नाकामुरा को किक लगाई, फिर रोमन रेंस ने अपना ट्रेडमार्क सुपरमैन पंच नाकामुरा को दिया। अंत में जे उसो ने उसो स्पलैश शिंस्के नाकामुरा को दे दिया और उनकी हालत को काफी ज्यादा खराब कर दी।

रोमन रेंस ने बाहर जाकर एडम पीयर्स को रिंग के अंदर भेजा, जहां जे उसो पहले से ही मौजूद थे। रोमन रेंस ने भी रिंग में एंट्री की और इसी वक्त जे उसो ने पीयर्स को सुपरकिक दी। रोमन रेंस ने मैच बैल बजाने के लिए कहा और जे उसो ने पीयर्स को नाकामुरा को ऊपर डाला। इसी के साथ रेफरी ने पिन किया और एडम पीयर्स इस मैच को जीत गए।

अब इस मैच की शर्त के मुताबिक Royal Rumble 202 में रोमन रेंस और एडम पीयर्स के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications