SmackDown: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते आईसी टाइटल का नंबर-1 कंटेंडर बनने के लिए हुए फैटल-4-वे मैच के दौरान ब्रॉलिंग ब्रुट्स और द ब्लडलाइन मेंबर्स की झड़प हो गई थी। उसके बाद शेमस (Sheamus) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) के फैक्शन को खत्म करने की चेतावनी दी थी।
SmackDown के हालिया एपिसोड की शुरुआत द केल्टिक वॉरियर के सोलो सिकोआ के साथ मैच से हुई। दोनों सुपरस्टार्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, जहां दोनों ओर से कई खतरनाक मूव्स लगते देखे गए। ऐसा लगने लगा था जैसे शेमस, सिकोआ को हराकर वाकई में द ब्लडलाइन के अंत की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन मैच के दौरान उनका कंधा दर्द करने लगा था, जिसका फायदा उठाने में सिकोआ थोड़ी भी हिचक नहीं दिखा रहे थे।
दोनों ने कई बार एक-दूसरे के फिनिशिंग मूव्स को काउंटर करते हुए इस मैच को रोमांचक बना दिया था। इस दौरान सैमी ज़ेन ने एप्रन पर खड़े होकर शेमस का ध्यान भटकाने की कोशिश की, वहीं रिंगसाइड पर दोनों टीमों के मेंबर्स के बीच झड़प शुरू हुई।
वहीं ज़ेन द्वारा दोबारा दखल के बाद सिकोआ जीत दर्ज करने में सफल रहे। मैच के बाद भी उन्होंने शेमस पर खतरनाक तरीके से अटैक करना जारी रखा। द ब्लडलाइन ने द केल्टिक वॉरियर के हाथ को स्टील चेयर में फंसाकर ऐसा अटैक किया, जिससे उनका हाथ टूट गया।
WWE SmackDown में हुए अटैक के कारण शेमस चोटिल हुए
SmackDown में द ब्लडलाइन द्वारा शेमस पर हुए खतरनाक अटैक के बाद WWE ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को एल्बो के करीब फ्रैक्चर हो गया है और वो अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
इस बीच माइकल कोल ने बताया कि शेमस एक करीबी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि इस संबंध में कोई खबर सामने नहीं आई है कि इस चोट के कारण शेमस कितने समय तक बाहर रह सकते हैं, लेकिन इस तरह के सैगमेंट को देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि द केल्टिक वॉरियर संभव ही इन-रिंग एक्शन से ब्रेक लेने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।