रॉयल रंबल के बाद WWE स्मैकडाउन का ये पहला एपिसोड था। रोमन रेंस इस पूरे शो में जबरदस्त दिखे। हालांकि फीन्ड, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स इस हफ्ते शो का हिस्सा नहीं थे लेकिन फिर भी फैंस को ये शो काफी पंसद आया। रोमन रेंस और द उसोज ने किंग कॉर्बिन, डॉल्फ और रॉबर्ट रूड के खिलाफ मैच लड़ा। इस मैच में जो हुआ उसको देखकर सभी चौंक गए। सबसे ज्यादा शानदार पल मैच के बाद आया।ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में रोमन रेंस और द उसोज ने किंग कॉर्बिन को डॉग फूड से नहलाया मेन इवेंट में रोमन रेंस और उसोज ने किंग कॉर्बिन की टीम को हराया। इस मैच में शर्त थी कि जो हारेगा उसको अंत में डॉग फूड खाना होगा। किंग कॉर्बिन को रोमन रेंस और द उसोज ने डॉग फूड खिलाया जिसके बाद कैमरा बंद हो गया। स्मैकडाउन के बाद किंग कॉर्बिन को डॉग फूड से लतपत बैकस्टेज देखा गया जिसमें वो एरिना को छोड़ रहे थे। हालांकि वो काफी उदास दिख रहे थे लेकिन उन्होंने खुद को साफ नहीं किया था।Dejected. Covered in dog food.#TheKing has left the building. #SmackDown @BaronCorbinWWE pic.twitter.com/E3mkfACEie— WWE (@WWE) February 1, 2020अब सवाल ये सामने आता है कि क्या किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस की दुश्मनी का अंत हो गया है। क्या अब WWE रोमन रेंस के लिए कुछ नया प्लान करेगा या एक लास्ट मैच इन दोनों के बीच फैंस को देखने को मिलेगा। रेसलमेनिया का काउंटडाउन भी शुरु हो गया है और कयास लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फीन्ड के खिलाफ होने वाला है। हालांकि अभी तक दोनों के बीच कोई कहानी शुरु नहीं हुई हैं।खैर, देखना होगा कि क्या 27 फरवरी को सऊदी अरब में होने वाले सुपर शोडाउन में किंग कॉर्बिन और रोमन रेंस का मैच होता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं