WWE SmackDown में The Bloodline के मेंबर की बात सुनकर Roman Reigns नहीं रोक पाए अपनी हंसी, देखें मजेदार वीडियो

roman reigns break character
रोमन रेंस नहीं रोक पाए अपनी हंसी

Roman Reigns: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते की शुरुआत द ब्लडलाइन के सैगमेंट से हुई थी, जिसमें लोगन पॉल (Logan Paul) ने इस पूरे ग्रुप को कन्फ्रंट किया। इस दौरान सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने पॉल का मज़ाक बनाया, जिसे सुनकर ट्राइबल चीफ पीछे मुड़कर हंसने लगे थे।

ज़ेन की बातों को सुनकर रोमन ही नहीं बल्कि लोगन ने भी कैरेक्टर ब्रेक कर दिया था। अब WWE ने एक ट्वीट के जरिए क्लिप शेयर की है, जिसमें रोमन कैमरा से नजरें चुरा कर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

"You are the biggest 2 of them all, my dawg." - @SamiZayn @WWERomanReigns couldn't handle it 🤣 https://t.co/kSaBlLwTIi

आपको बता दें कि Crown Jewel 2022 में रोमन रेंस को लोगन पॉल के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। अब ये भी देखना दिलचस्प होगा कि द ब्लडलाइन के कितने मेंबर्स सऊदी अरब में उनकी मदद के लिए जाते हैं।

WWE Raw की शुरुआत में द ब्लडलाइन ने की

केवल SmackDown ही नहीं बल्कि Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत भी द ब्लडलाइन ने की थी। इस बार उनके सैगमेंट में मैट रिडल ने दखल दिया। रिडल ने रोमन रेंस को चैंपियनशिप मैच के लिए चुनौती दी, लेकिन इस बीच जे उसो ने आगे आकर कहा कि सैमी ज़ेन को द ऑरिजिनल ब्रो से भिड़ना चाहिए।

"Your behavior as of late hasn't been very... Ucey."@SamiZayn | #WWERaw https://t.co/mOb3VPmrKB

इससे जे उसो और सैमी ज़ेन के संबंध और ज्यादा बिगड़ते हुए नजर आए। रिडल के खिलाफ मैच में द उसोज़, ज़ेन के साथ रिंगसाइड पर मौजूद रहे और इस दौरान जे उसो, ज़ेन की पिटाई को इंजॉय करते दिखाई दिए।

ज़ेन और जे उसो के बिगड़ते संबंध इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि वो समय अब दूर नहीं जब रोमन रेंस, ज़ेन को द ब्लडलाइन से बाहर कर देंगे, जिससे वो एक बार फिर बेबीफेस बन जाएंगे। वहीं ये भी देखना दिलचस्प होगा कि द ब्लडलाइन से बाहर होने के बाद द कॉस्पिरेसी थ्योरिस्ट, ट्राइबल चीफ को चैलेंज करते हैं या केविन ओवेंस के साथ रियूनियन कर द उसोज़ को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment