Roman Reigns: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के खत्म होने से ठीक पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) ने जे उसो (Jey Uso) को खास संदेश दिया। बता दें, इस हफ्ते WWE SmackDown के मेन इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने जिमी उसो (Jimmy Uso) पर हमला करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इस सैगमेंट के बाद जब द ब्लडलाइन बैकस्टेज जाने वाले थे तो पॉल हेमन (Paul Heyman) ने रोमन रेंस से जे उसो को लेकर सवाल किया।इसका जवाब देते हुए रोमन रेंस ने कहा-"जे वहीं करेंगे जो कि वो करते हुए आ रहे हैं। वो एक बार फिर द ब्लडलाइन का हिस्सा बन जाएंगे।"pau@316REIGNS“what about jey?” “jey’s gonna do what he always does. he’ll fall in line. he’ll come home.”3269232“what about jey?” “jey’s gonna do what he always does. he’ll fall in line. he’ll come home.” https://t.co/asQIy1AC7rअगर जे उसो सचमुच आने वाले समय में एक बार फिर द ब्लडलाइन में रोमन रेंस को जॉइन करने वाले हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि WWE टीवी पर एक और बड़ा धोखा देखने को मिल सकता है। संभव है कि जे उसो WWE में रोमन रेंस के साथ आने से पहले सोलो सिकोआ की तरह जिमी उसो पर हमला करते हुए उन्हें धोखा दे सकते हैं।याद दिला दें, जिमी उसो ने Night of Champions में रोमन रेंस पर हमला करते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। इस हमले की वजह से रोमन रेंस & सोलो सिकोआ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने से चूक गए थे। रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में सोलो सिकोआ द्वारा जिमी उसो पर हमला कराते हुए इसी चीज़ का बदला लिया था।WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस को मिला नया टाइटल View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के मेन इवेंट में द ब्लडलाइन के सैगमेंट से पहले ट्रिपल एच रिंग में दिखाई दिए थे। इस सैगमेंट के दौरान ट्रिपल एच ने रोमन रेंस की काफी तारीफ की थी और जल्द ही, रोमन रेंस को रिंग में बुलाया था। बता दें, रोमन रेंस के रिंग में आने के बाद ट्रिपल एच ने नई अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल इंट्रोड्यूस की थी। इसके बाद उन्होंने यह टाइटल ट्राइबल चीफ को सौंप दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।