WWE SmackDown के एपिसोड का फैंस को बहुत ही बेसब्री से इंतजार था। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने रॉ (Raw) में कहा था कि वो भी अपने अगले मूव के बारे में स्मैकडाउन (SmackDown) में बताएंगे। रोमन रेंस ने इस हफ्ते SmackDown में चौंकाने वाला ऐलान किया और टैग टीम चैंपियनशिप को यूनिफाइड करने की बात की।
SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सैगमेंट हुआ और उन्होंने कहा,
"मेरे लिए हासिल करने के लिए काफी कुछ नहीं बचा है। हालांकि ब्लडलाइन के लिए हासिल करने के लिए काफी कुछ है। मेरे पास इस समय दो टाइटल्स हैं, लेकिन मेरे कजिन के पास सिर्फ एक ही टाइटल है। यह काफी नहीं है और मुझे याद है कि मैंने जे उसो को कहा था कि उन्हें और ऊपर जाना है। इसके लिए अब टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाइड करना होगा। मैं चाहता हूं कि द उसोज Raw टैग टीम चैंपियनशिप को जीते। यह सिर्फ वो अपने लिए ही नहीं बल्कि बल्डलाइन के लिए करेंगे। ब्लडलाइन के पास जल्द ही सभी गोल्ड होंगे।"
रोमन रेंस ने अपना प्रोमो खत्म ही किया था तभी शिंस्के नाकामुरा ने रिंग में एंट्री की। क्राउड की तरफ से नाकामुरा को बहुत ही जबरदस्त समर्थन मिला। हालांकि नाकामुरा के कुछ बोलने से पहले रेंस ने उन्हें रोक दिया। रोमन रेंस ने उनके पार्टनर रिक बूग्स के चोटिल होने की बात भी कही और फिर नाकामुरा को गले भी लगाया।
इस बीच रोमन रेंस ने शिंस्के नाकामुरा के कान में कुछ कहा, जिसे हम नहीं सुन पाएं। हालांकि नाकामुरा यह सुनकर काफी हैरान नजर आए। इसके बाद रोमन रेंस वहां से हट गए और द उसोज ने नाकामुरा के ऊपर डबल सुपर किक लगाई। इसी के साथ SmackDown के एपिसोड का अंत भी हुआ था। दिग्गज सुपरस्टार की हालत इस अटैक से काफी खराब हो गई थी।
WWE में रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी होंगे शिंस्के नाकामुरा?
SmackDown के एपिसोड का अंत जिस तरह से हुआ है उसे देखकर लग रहा है कि शिंस्के नाकामुरा ही रोमन रेंस की अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के अगले दावेदार होंगे। नाकामुरा को काफी समय बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मौका मिलने वाला है और यह एक ऐसी चैंपियनशिप है जिसे वो अभी तक जीत नहीं पाए हैं।
हालांकि देखना होगा कि ब्लडलाइन इस अटैक को लेकर क्या कहते हैं और साथ ही नाकामुरा किस तरह बिना रिक बूग्स के अपना बदला लेने में कामयाब होते हैं। आने वाले समय में यह स्टोरीलाइन काफी ज्यादा रोमांचक हो सकती है।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!