Jey Uso: WWE Smackdown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। मेन इवेंट में बहुत बवाल देखने को मिला। सभी के दिमाग में एक ही सवाल था कि जे उसो (Jey Uso) ने सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को धोखा क्यों दिया। इसका जवाब भी जे ने इस बार दिया। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Cody Rhodes confronted The Usos. This led to a brawl between Cody, Sami Zayn & The Usos with Rhodes & Zayn standing tall to close the show.#WWE163On #SmackDown, Cody Rhodes confronted The Usos. This led to a brawl between Cody, Sami Zayn & The Usos with Rhodes & Zayn standing tall to close the show.#WWE https://t.co/0XOjHaY66Fदरअसल Royal Rumble 2023 के बाद से ही द ब्लडलाइन से दूर जे उसो चल रहे थे। उन्होंने संकेत दिए थे कि वो सैमी ज़ेन के साथ अब रहेंगे। इस वजह से रोमन रेंस भी टेंशन में थे। इस हफ्ते Raw के एपिसोड में जे उसो ने पहले सैमी को गले लगाया और इसके बाद जबरदस्त किक मार दी। द ब्लडलाइन का रीयूनियन देखने को मिला था। Smackdown के अंत में इस हफ्ते द उसोज़ का सैगमेंट देखने को मिला। जे उसो ने कहा कि उनके पास कोई भी ऑप्शन नहीं था, इस वजह से ही उन्होंने सैमी को धोखा दिया। जे ने सभी चीजों का ठीकरा सैमी के ऊपर फोड़ा। जिमी ने इसके बाद कोडी रोड्स के बारे में बात की। हालांकि उनके बात करने से पहले ही रोड्स ने एंट्री कर ली। रोड्स ने अपनी बात रखी। ऐसा लगा था कि कोडी रिंग में आकर अकेले द उसोज़ को धराशाई करेंगे लेकिन ये नहीं हुआ। पीछे से सैमी ने आकर जे उसो पर अटैक कर दिया था। इसके बाद सभी के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला। द उसोज़ के ऊपर कोडी रोड्स और सैमी ज़ेन भारी पड़े। क्या WWE WrestleMania 39 में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म होगी?WrestleMania 39 में रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। कोडी का साथ अब सैमी भी दे रहे हैं। इसकी शुरूआत रोड्स ने ही की थी। रेंस को अब आगे जाकर तगड़ी चुनौती मिलेगी। मेनिया में इस बार उनकी बादशाहत भी खत्म हो सकती है। केविन ओवेंस भी कोडी और सैमी के साथ आ सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर इस स्टोरीलाइन में और मजा आएगा। अब देखना होगा कि रेंस इस स्थिति को आगे जाकर कैसे संभालेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the #SmackDown ending?#WWE329Thoughts on the #SmackDown ending?#WWE https://t.co/fIYU2KX7cdWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।