WWE: WWE SmackDown इस हफ्ते काफी दिलचस्प रहा, वहीं मेन इवेंट ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस मेन इवेंट सैगमेंट में जिमी उसो (Jimmy Uso) ने अपने भाई, जे उसो (Jey Uso) के लिए एक भावुक प्रोमो कट किया और कहा कि वो हमेशा जे की मदद के लिए तैयार रहेंगे।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"The Bloodline is not about Roman Reigns. The Bloodline is not about one man!" - @SamiZayn #WWE #SmackDown4211"The Bloodline is not about Roman Reigns. The Bloodline is not about one man!" - @SamiZayn #WWE #SmackDown https://t.co/DFyB0sPxPkजिमी ने कहा कि द ब्लडलाइन में दिक्कतें सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के कारण आई हैं और इस ग्रुप को बचाने के लिए उन्हें इन दिक्कतों से निजात पानी होगी। तभी ज़ेन ने इस सैगमेंट में दखल देकर कहा कि ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ के कारण ही वो Honorary मेंबर बन पाए थे। उन्होंने जिमी को समझाते हुए ये भी कहा कि एक परिवार के सामने आपको हर हफ्ते अपनी वफादारी की परीक्षा देने की जरूरत नहीं होती, लेकिन इसके बावजूद रोमन रेंस ने उनके साथ ऐसा किया।इस दौरान क्राउड के बीच जे उसो को खड़ा देखा गया, वहीं सैमी ने कहा कि द ब्लडलाइन का महत्व केवल रोमन रेंस से नहीं है। जिमी ने अपने भाई को रिंग में बुलाया और इस बीच सैमी पर अटैक करने की कोशिश की लेकिन ज़ेन ने पलटवार करते हुए जिमी उसो पर हैलुवा किक लगा दी, लेकिन जे उसो बैरिकेड के पास खड़े होकर ये सब देखते रहे।सोलो सिकोआ बाहर आए, लेकिन ज़ेन वहां से भाग चुके थे। जे उसो के चेहरे के भावों को देखने के बाद इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ज़ेन का ब्लडलाइन मेंबर्स के बीच नफरत पैदा करने का मास्टरप्लान काफी हद तक सफल रहा है।WWE WrestleMania 39 में जल्द बुक होगा द उसोज़ vs सैमी ज़ेन-केविन ओवेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच?Wrestle Features@WrestleFeaturesKevin Owens & Sami Zayn vs. The Usos is planned for WrestleMania 39 in April. - WrestlingNewsCo.9196654Kevin Owens & Sami Zayn vs. The Usos is planned for WrestleMania 39 in April. - WrestlingNewsCo. https://t.co/KBqbzQ9MVfपिछले साल से ये खबरें चली आ रही हैं कि WrestleMania 39 में द उसोज़ को सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टीम के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना पड़ सकता है। अब जैसे-जैसे मेनिया पास आ रहा है, वैसे-वैसे ये बातें सच साबित होती नज़र आ रही हैं।SmackDown के मेन इवेंट सैगमेंट में खुद जिमी उसो ने भी कहा कि द ब्लडलाइन में दरार सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के कारण आई है और उन्हें किसी भी हालत में अपने टैग टीम टाइटल्स को सुरक्षित रखना होगा। ये बात भी इस ओर इशारा कर रही है कि दोनों टीमों के बीच बहुत जल्द टैग टीम चैंपियनशिप मैच को बुक किया जा सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।