WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के स्पेशल एपिसोड में दिग्गज बैकी लिंच (Becky Lynch) को बड़ा झटका लगा है। SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को इस हफ्ते पिन के जरिए हार का सामना करना पड़ा है। करीब 29 महीने बाद बैकी लिंच को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बैकी लिंच की इस विनिंग स्ट्रीक को साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने खत्म किया।WWE@WWEBANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!!7:49 AM · Oct 16, 20213341691BANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!! https://t.co/fkzJcgyIYsWWE दिग्गज बैकी लिंच को मिली हारCrown Jewel 2021 में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच, साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। बैकी लिंच अपनी चैंपियनशिप को यहां डिफेंड करेंगी लेकिन इससे पहले ही उन्हें बड़ा झटका लग गया है। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच सिंगल मैच हुआ। रिंगसाइड में इस दौरान बियांका ब्लेयर भी मौजूद थीं।बैकी लिंच और साशा बैंक्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया और काफी अच्छे मूव्स का इस्तेमाल भी किया। रिंग के अंदर दोनों ने काफी बवाल मचाया और रिंग के बाहर भी एक दूसरे पर हमला किया। इसके बाद मैच में और मजा आ गया था, जब रिंग के बाहर गलती से बियांका ब्लेयर पर भी अटैक हो गया।वैसे किसी ने सोचा नहीं था कि बैकी लिंच की हार इस मैच में हो जाएगी। बियांका ब्लेयर की वजह से बैकी लिंच का ध्यान थोड़ा भटक गया था। इसका पूरा फायदा साशा बैंक्स ने उठाया और बैकी लिंच को पिन कर के इस मैच में जीत हासिल कर ली। आपको बता दें Money in the Bank 2019 में शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ पिन के जरिए अंतिम बार बैकी लिंच को हार मिली थी। इसके बाद बैकी लिंच पिन के जरिए कभी भी सिंगल मैच में नहीं हारी लेकिन इस बार साशा बैंक्स ने उनकी ये बादशाहत खत्म कर दी है।Crown Jewel 2021 से पहले बैकी लिंच को इस बार तगड़ा झटका लगा है। साशा बैंक्स के लिए ये ऐतिहासिक जीत रही। बैकी लिंच को हराकर साशा बैंक्स ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। वैसे साशा बैंक्स की इस जीत में थोड़ा बहुत हाथ बियांका ब्लेयर का भी रहा। बियांका की वजह से बैकी लिंच का ध्यान भटक गया था। खैर अब इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच काफी जबरदस्त होगा।WWE@WWE🔵🟠@SashaBanksWWE@BeckyLynchWWE#SmackDown7:46 AM · Oct 16, 20211132245🔵🟠@SashaBanksWWE@BeckyLynchWWE#SmackDown https://t.co/XQFzhba8N0