WWE ड्राफ्ट 2020 का अंत हो चुका है और अब SmackDown के एपिसोड से सीजन प्रीमियर की शुरुआत होने वाली हैं। WWE का SmackDown ब्रांड अपनी नई शुरुआत करने वाला है और देखना होगा कि किस तरह से कंपनी फैंस को खुश कर पाती हैं।
WWE ने अपने खास एपिसोड के लिए काफी सारी बढ़िया चीज़ें बुक की है। इस समय कंपनी रेटिंग्स के मामले में काफी ज्यादा संघर्ष कर रही हैं और ऐसे में सीजन प्रीमियर को जरूर ही WWE यादगार बनाना चाहेगा।
इस दौरान WWE कुछ बड़े सरप्राइज देकर SmackDown के एपिसोड को शानदार बना सकता है। कंपनी के लिए ये खास शो साबित हो सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो SmackDown के सीजन प्रीमियर में देखने को मिल सकती हैं।
#5 WWE SmackDown में रिकिशी आएं और रोमन रेंस को कंफ्रंट करें
रोमन रेंस और जे उसो की दुश्मनी काफी ज्यादा निजी रही हैं और इस समय ये SmackDown में मुख्य रूप से चर्चा का विषय है। कई सारे फैंस समेत दिग्गजों ने इस दुश्मनी के बारे में बात की है और इसमें रिकिशी का नाम भी शामिल है। WWE जरूर ही हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए बिल्डअप तैयार करना चाहेगा।
रिकिशी समेत हर कोई रोमन रेंस को पहले से जानता है और सबको पता है कि इस समय रोमन रेंस काफी अलग बन चुके हैं। ऐसे में द उसोज़ के पिता और रोमन रेंस के अंकल SmackDown में आ सकते हैं। वो यहां पर हैल इन ए सैल से पहले यूनिवर्सल चैंपियन से बात करने की कोशिश कर सकते हैं।
वो रोमन रेंस को बता सकते हैं कि पॉल हेमन की वजह से रोमन पर बुरा प्रभाव पड़ा है। रेंस इस दिग्गज पर SmackDown के एपिसोड में हमला भी कर सकते हैं। ये काफी बड़ा सरप्राइज होगा।