स्मैकडाउन लाइव का यह एपिसोड शेन मैकमैहन के लिए काफी खास रहा। उनके टैग टीम पार्टनर मिज ने उनके लिए खास सेलिब्रेशन रखी और उसके बाद शेमस को हराकर उनको जबरदस्त गिफ्ट भी दिया। मैच के बाद जिस तरह से शेन मैकमैहन ने शेमस को कोस्ट टू केक (कोस्ट टू कोस्ट) दिया, उसने फैंस को काफी प्रभावित किया। निश्चित ही शेन अपने जन्मदिन पर फैंस को इससे अच्छा तोहफा नहीं दे सकते थे। इसके अलावा WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली, जिसे बाद में गार्ड्स को आकर रोकना पड़ा। उन्होंने ही इन दोनों सुपरस्टार्स को अलग किया। साथ ही में एंड्राडे और रे मिस्टीरियो के बीच शानदार मैच देखने को मिला। अंत में जेलिना वेगा के दखल देने के कारण ही एंड्राडे को जीत मिली। आइए नजर डालते हैं इस एपिसोड के बाद ट्विटर पर किसने क्या कहा:Man, I LOVED Andrade vs. Mysterio.The pacing, story, athleticism, execution - everything was on point. They created genuine excitement. I hope to tear it up with these both these guys at some point.Much Respect @reymysterio @AndradeCienWWE#SDLive— Sami Zayn (@SamiZayn) January 16, 2019(मुझे एंड्राडे और मिस्टीरियो के बीच हुआ मैच अच्छा लगा। इस मैच में सबकुछ शानदार था और उन्होंने उत्साह भी काफी बढ़ाया। मैं उम्मीद करता हूं कि आगे जाकर भी यह ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे। )Why did they shorten Andrade Cien Almas' name to just "Andrade", why do they change the smallest things that don't need to be changed, if it ain't broke, don't fix it #SDLive— Mr. Monkey (@mrmonkeyofficia) January 16, 2019(WWE को एंड्राडे का नाम छोटा करने की क्या जरूरत थी? जो चीज टूटी ही नहीं, उसे जोड़ने की कोशिश करनी ही क्यों?)The Miz / Shane McMahon angle literally has no logical ending, but I'll be damned if I don't enjoy the hell out of it right now! #SDLive— Nelstar15 ⛟ Moving (@Nelstar15) January 16, 2019(मिज और शेन मैकमैहन के एंगल में लॉजिक की काफी कमी थी )Wow The Miz and Shane look like they are having fun with this angle. Hate to say it but it’s the best thing that happened since Ceasaro and Shammus teamed up— Ed Paradis (@paradis_ed) January 16, 2019(ऐसा लग रहा है कि मिज और शेन को इस एंगल से मजा आ रहा है। हालांकि मैं यह कहना नहीं चाहता, लेकिन शेमस और सिजेरो के टीम बनाने के बाद यह सबसे अच्छी चीज हुई है )Smack down live tonight had me like wow! This new storylines #SDLive Smackdown Live tonight gets a 9/10 and happy birthday to @shanemcmahon— I Am The Rawls (@RealRawGameGuy1) January 16, 2019(स्मैकडाउन लाइव का यह एपिसोड शानदार रहा। नई स्टोरीलाइन, शो को 10 में से 9 अंक और शेन मैकमैहन को जन्मदिन की बधाई)@shanemcmahon & @mikethemiz are 1 of the most entertaining things in @WWE today. I hope this keeps on for awhile & no 1 turns leading to some Mania match. This is comedy gold with skill & will.— Sean Wolf Sequeira (@Seanwolf316) January 16, 2019(शेन मैकमैहन और मिज WWE में मौजूदा समय में सबसे एंटरटेनिंग हैं। उम्मीद करते हैं कि कुछ समय के लिए इन दोनों को अलग ना किया जाए और कोई भी एक दूसरे धोखा ना दें।)The Miz with the win! with Shane McMahon having his back! #SDLive could they get the #TagTeamTitles at #RoyalRumble?! pic.twitter.com/pszOA4t20f— Amanda Johnson (@amj909228) January 16, 2019(शेन मैकमैहन की मदद से मिज ने जीत दर्ज की। क्या यह दोनों रॉयल रंबल में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बन पाएंगे?)Speaking of which, why does @WWE continue to give Asuka a live microphone and haven’t given her an English speaking manager? Hell, call up @realellsworth, he’d be perfect. #SmackDown #what— Mean Gene’s moustache (@WWESnark) January 16, 2019(WWE ने असुका के मैनेजर के तौर पर जेम्स एल्सवर्थ को वापस बुला लेना चाहिए)I´m glad @AndradeCienWWE is getting a bigger push, he clearly is one of the best workers ever and also @Zelina_VegaWWE is just an awesome manager. #SDLive— longclaw23 (@longclaw23) January 16, 2019(मुझे खुशी है कि एंड्राडे को बड़ा पुश मिल रहा है, वो एक शानदार वर्कर में से एक हैं। साथ ही जेलिना वेगा भी शानदार मैनेजर हैं)Wow...just wow. Andre vs Rey is a main event caliber match any day of the week, and twice on Sunday. #SDLive— Greg Zarco (@gzarco124) January 16, 2019Catching up on #SDLive, @reymysterio and @AndradeCienWWE just had one of the best WWE TV matches ever. It was that good.— Michael Wonsover (@The_MDubb) January 16, 2019