SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते शेना बैज़लर (Shayna Baszler) ने सिंगल्स मैच में नटालिया (Natalya) को आसानी से हरा दिया। इस मैच के दौरान नटालिया के कॉर्नर में टेगन नॉक्स (Tegan Nox) जबकि शेना बैज़लर का साथ देने के लिए रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) रिंगसाइड पर मौजूद थीं। शेना बैज़लर ने मैच शुरू होने के बाद नटालिया पर दबदबा बनाया।नटालिया ने जल्द ही जर्मन सुपलेक्स और क्लोथ्सलाइन देते हुए मैच में वापसी की। इसके बाद नटालिया ने शेना बैज़लर को शार्पशूटर देना चाहा। हालांकि, शेना बैज़लर रिंग के बाहर चली गईं थीं। जल्द ही, नटालिया और रोंडा राउज़ी के बीच बहस देखने को मिली। इसका फायदा उठाकर शेना ने नटालिया पर हमला कर दिया था।Wrestlemaníacos@wrestlemaniacosEm um combate rápido de duplas entre Tegan Nox e Natalya vs Ronda Rousey e Shayna Baszler Shayna e Ronda levaram a melhor e venceram o combate. Não satisfeita com isso Tegan Nox ataca Ronda Rousey que ficou furiosa.#SmackDown5Em um combate rápido de duplas entre Tegan Nox e Natalya vs Ronda Rousey e Shayna Baszler Shayna e Ronda levaram a melhor e venceram o combate. Não satisfeita com isso Tegan Nox ataca Ronda Rousey que ficou furiosa.#SmackDownhttps://t.co/LpXYP12sHsइसके बाद शेना बैज़लर ने नटालिया को आर्मबार में जकड़ते हुए उन्हें टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया था और नटालिया 5 मिनट के अंदर यह मैच हार गईं थी। मैच के बाद रोंडा राउज़ी और शेना बैज़लर ने नटालिया पर हमला करना चाहा लेकिन टेगन नॉक्स ने रिंग में आकर नटालिया को हील स्टार्स के हमले से बचा लिया था।WWE SmackDown में अगले हफ्ते नटालिया के पास अपना बदला लेने का होगा मौका?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@QoSBaszler picks up the win but looks like she's not done! #SmackDown #WWE2512.@QoSBaszler picks up the win but looks like she's not done! #SmackDown #WWE https://t.co/sH718DaaNOWWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए शेना बैज़लर & रोंडा राउज़ी vs नटालिया & टेगन नॉक्स के टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया गया है। देखा जाए तो नटालिया के पास इस मैच के जरिए रोंडा राउज़ी & शेना बैज़लर से अपना बदला लेने का मौका होगा।हालांकि, शेना बैज़लर & रोंडा राउज़ी एक खतरनाक टैग टीम है। यही कारण है कि अगर नटालिया को इस मैच में इस खतरनाक जोड़ी को हराना है तो उन्हें टेगन नॉक्स के साथ मिलकर टीम के रूप में काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देनी होगी। याद दिला दें, नटालिया ने पिछले हफ्ते SmackDown में शॉट्जी के साथ मिलकर शेना बैज़लर & रोंडा राउज़ी के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ा था और इस मैच में नटालिया की टीम की हार हुई थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।