WWE: WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का सिंगल्स मैच में शेमस (Sheamus) से सामना हुआ था। मेन इवेंट में हुए इस मुकाबले के दौरान सोलो सिकोआ के कॉर्नर में पॉल हेमन (Paul Heyman) मौजूद थे। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) में सोलो सिकोआ द्वारा शेमस के साथी रिज हॉलैंड (Ridge Holland) पर हुए हमले के बाद इस मैच की नींव पड़ी थी।इस हार के बाद शेमस ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए पॉल हेमन पर निशाना साधा है। यही नहीं, शेमस ने पॉल हेमन पर तंज कसते हुए उन्हें रिंगसाइड रैट कहा है। शेमस ने हाल ही में पॉल हेमन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-"कमजोर इंसानों को कमजोर लोगों से प्रमाणिकता की जरूरत पड़ती है।"Sheamus@WWESheamusweak men need validation from weaker men. #ringsiderat162392weak men need validation from weaker men. #ringsiderat🐀 https://t.co/xZUsoEgi84अगर SmackDown में हुए शेमस vs सोलो सिकोआ मैच की बात की जाए तो अंतिम पलों में सोलो सिकोआ द्वारा दिए मूव की वजह शेमस बैरीकेड से टकराने के बाद धराशाई हो गए थे। इस वजह से रेफरी ने मैच वहीं रोकते हुए सोलो सिकोआ को विजेता घोषित कर दिया था। वहीं, इस मैच के बाद द उसोज़ की एरीना में एंट्री देखने को मिली थी और उन्होंने सोलो सिकोआ पर हमला करते हुए उनका बुरा हाल कर दिया था।डच मैंटेल WWE में Uso Penitentiary मैच देखना चाहते हैंWWE on FOX@WWEonFOX"Just like Roman Reigns, we still love you too uce."- @WWEUsos3630418"Just like Roman Reigns, we still love you too uce."- @WWEUsos https://t.co/eicK4WTUEKडच मैंटेल ने हाल ही में कहा कि वो WWE में एक दिन Uso penitentiary (जेल) मैच होते हुए देखना चाहते हैं। डच मैंटेल SmackTalk पर बात करते हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड में द उसोज़ द्वारा दिए प्रोमो खासकर जेल वाली लाइन से काफी प्रभावित दिखाई दिए।डच मैंटेल ने कहा-"मुझे लगा कि यह अच्छा था। मुझे द उसोज़ की जेल वाली लाइन पसंद आई। इसलिए मैं यह जानना चाहता हूं कि यह अंदर से कैसा दिखता है। यह WWE के बस के बाहर की चीज़ है, क्योंकि मैंने ऐसा पहले कभी नहीं सुना। अब वो penitentiary मैच करा सकते हैं। मेरे दिमाग के अंदर कई तरह के आईडिया हैं। मैं यह देखना चाहता हूं कि penitentiary अंदर से कैसा दिखता है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।