WWE SmackDown Social Media Reactions: इस हफ्ते स्मैकडाउन (WWE SmackDown) के एपिसोड में ड्राफ्ट का आयोजन देखने को मिला। बियांका ब्लेयर को सबसे पहले चुना गया, तो रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अपना नाम वापस ले लिया। ब्लडलाइन को ब्लू ब्रांड में ही रखा गया है।
इसके अलावा SmackDown में कई जबरदस्त मुकाबले भी देखने को मिले, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय ड्राफ्ट ही रहा। फैंस को 2024 ड्राफ्ट से काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन फैंस के हाथ निराशा लगी है। इसके पीछे की मुख्य वजह थी कि ज्यादातर स्टार्स के ब्रांड में बदलाव नहीं होना रहा। सोशल मीडिया पर ड्राफ्ट स्पेशल एपिसोड को लेकर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई है, लेकिन ज्यादातर फैंस का गुस्सा देखने को मिला।
WWE SmackDown में हुए ड्राफ्ट के आयोजन के बाद फैंस ने क्या कहा?
(उम्मीद है Raw में ड्राफ्ट का आयोजन बेहतर तरीके से होगा, क्योंकि SmackDown में कुछ भी मजेदार नहीं हुआ। सिर्फ कुछ NXT स्टार्स के कॉलअप को छोड़ दिया जाए, तो जिन स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हुआ उन्होंने हाल ही में ब्रांड जॉइन किया था। इसी वजह से इतना फर्क नहीं पड़ता। नाया जैक्स ही सिर्फ एकमात्र एक्सेप्शन थीं।)
(इस बार के ड्राफ्ट ने काफी ज्यादा निराश किया। सबसे पहले ड्राफ्ट की जरूरत ही नहीं थी और वो सिर्फ नाम के लिए इसे कर रहे हैं।)
(द ब्लडलाइन का SmackDown में रहना सही फैसला है। द रॉक वापसी करते हुए कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ेंगे और इसके बाद उनकी रोमन रेंस के खिलाफ उनकी दुश्मनी और नई ब्लडलाइन की शुरुआत देखने को मिल सकती है।)
(सोलो सिकोआ ट्राइबल चीफ की तरफ बर्ताव कर रहे हैं और उन्हें हर एक बात की जानकारी चाहिए। वो अपने साथ टामा टोंगा को भी रख रहे हैं। रोमन रेंस जब वापसी करेंगे तो पूरी कहानी देखने लायक होगी।)
(एलए नाइट को Raw में ड्राफ्ट नहीं किया गया। मेरा दिल टूट गया)
(WWE ने ड्राफ्ट को पूरी तरह वेस्ट कर दिया। कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला और निराशा हाथ लगी। ट्रिपल एच SmackDown में फेल हो गए, उम्मीद है कि वो Raw में निराश नहीं करेंगे। मुझे कुछ भी स्पेशल होने की उम्मीद नहीं है। मुझे लगता है कि दोनों रोस्टर पहले वाले ही रहने वाले हैं।)
(बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन ब्रेकर को अलग-अलग शो में रखना मेरे हिसाब से बड़ी गलती थी। उन्हें टैग टीम के तौर पर ही रहना चाहिए था, खासकर जो काम उन्होंने साथ में NXT में किया था।)