WWE द्वारा चैंपियनशिप मैच के ऐलान और फेमस स्टार की शर्मनाक हार के बाद फूटा फैंस का गुस्सा 

Ujjaval
WWE SmackDown को फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रही (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown को फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रही (Photo: WWE.com)

WWE SmackDown Fans Mixed Reaction: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड काफी चर्चा का विषय रहा। इस शो में कई अच्छे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। यह एपिसोड अच्छा रहा लेकिन कुछ चीज़ों की जमकर आलोचना हुई। इसमें जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) का वापसी पर 5 सेकेंड में हारना फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उनका गुस्सा फूटा। कुछ लोगों को शो पसंद आया और कुछ को नहीं। इस आर्टिकल में हम SmackDown को लेकर सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE SmackDown को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(एलए नाइट को SmackDown में सबसे ज्यादा चीयर किया गया। काफी बार ऐसा हुआ है। वो किसी कारण से ही मेगास्टार हैं।)

(समोअन स्पाइक पूरे रेसलिंग जगत में सबसे बकवास फिनिशर है। मैं ब्लडलाइन से परेशान हो गया हूं।)

(यह जेकब फाटू और सोलो सिकोआ का शो है। क्या शानदार सीक्वेंस देखने को मिला।)

(SmackDown के अच्छे शो का अंत हुआ। मुझे जो चीज़ पसंद नहीं आई वो थी जियोवानी विंची का इस तरीके से हारना, या कह सकते हैं कि वो जल्दी हार गए। यह एक शॉकिंग हार थी और मैंने कभी ऐसा नहीं चाहा था।)

(ब्लडलाइन ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और DIY को हरा दिया है। क्या धमाकेदार 8 मैन टैग टीम मेन इवेंट मैच देखने को मिला।)

(WWE SmackDown का एपिसोड अच्छा रहा, जहां जियोवानी विंची को छोड़कर कोई शिकायतें नहीं हैं।)

(कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ स्टील केज मैच अगले हफ्ते के लिए ऑफिशियल हो गया है। स्टिप्यूलेशन या मैच मुझे उत्साहित नहीं कर रही है क्योंकि SummerSlam में हुआ मैच काफी निराशाजनक था और इस स्टिप्यूलेशन के बावजूद किसी को भी दखल देने से दूर नहीं रखा जा सकेगा। कम से कम मैच प्रीमियम लाइव इवेंट में तो नहीं हो रहा है।)

(कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ अगले हफ्ते सीजन प्रीमियर पर होगा। उन्होंने सही फैसला किया।)

(FOX के एरा से बाहर आते हुए एक अच्छे SmackDown का अंत हुआ। मुकाबले और प्रोमो तगड़े साबित हुए। अगले हफ्ते और भविष्य के लिए कई स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया गया।)

(SmackDown के एपिसोड का मुझे कोई अर्थ नहीं लगा लेकिन उन्होंने कम से कम अगले हफ्ते के लिए मेन इवेंट सेटअप कर दिया। यह मैच काफी खराब है। मैं कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के दूसरे मैच के लिए उतना उत्साहित नहीं हूं।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now