WWE: स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अगले प्रीमियम लाइव इवेंट एलिमिनेशन चैंबर (WWE Elimination Chamber 2024) के बिल्ड-अप को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण थे। Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाइंग मुकाबले देखने को मिले, ट्रिपल एच (Triple H) ने फैंस को एड्रेस किया। डैमेज कंट्रोल की स्टोरी भी आगे बढ़ती हुई दिखाई दी।
इस बीच रोमन रेंस और द रॉक की वापसी का ऐलान भी हो गया है। ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन ने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच में अपनी जगह बना ली है। हर कोई उम्मीद कर रहा था कि सैमी ज़ेन क्वालीफाइंग मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए चैंबर मैच में अपनी जगह बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें ऑर्टन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व आईसी चैंपियन की दिग्गज के खिलाफ हार के बाद फैंस काफी ज्यादा निराश हैं और उनका दिल भी टूट गया है। सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाओं का सैलाब देखने को मिल रहा है, जहां हर कोई कयास लगा रहा कि वो WrestleMania में आखिर क्या करने वाले हैं। इस आर्टिकल में हम आपको फैंस के रिएक्शन के बारे में बताने वाले हैं।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन की हार के बाद फैंस ने क्या कहा?
(यह रेसलिंग हैं और यहां कुछ भी हो सकता है। अभी भी 56 दिन हैं, लेकिन सैमी ज़ेन का WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने का सपना सच होता हुआ नहीं दिख रहा है। रैंडी के लिए हीट नहीं है, वो शानदार हैं।)
(इसी वजह से बेली और इयो स्काई को WrestleMania को मेन इवेंट करना चाहिए। WWE में इस समय यही सबसे बेस्ट स्टोरी है।)
(इसी वजह से टैग टीम रेसलिंग हमेशा शानदार रहती है।)
(सैमी ज़ेन टोरंटो में Money in the Bank मैच जीत रहे हैं और इसके बाद वो कॉन्ट्रैक्ट कैशइन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे।)
(रैंडी ऑर्टन ने सैमी ज़ेन को हराकर Elimination Chamber मैच में जगह बनाई। सैमी क्वालीफाई नहीं कर पाए।)
(Elimination Chamber में सैमी ज़ेन दिखाई नहीं देंगे। एक ऐसी दुनिया होनी चाहिए, जहां उन्हें वर्ल्ड टाइटल रन मिले। वो सबसे बड़े अंडरडॉग हैं। क्या उन्हें भी मिक फोली की तरह उनका मौका मिलेगा?)
(Raw में जो स्टारी बताई गई थी, उसके बाद मैंने सैमी ज़ेन की हार की उम्मीद नहीं की थी। यह मोमेंट था, लेकिन शायद यह उनका साल नहीं है।)
(सैमी ज़ेन को इस साल WrestleMania में टाइटल मैच नहीं मिलने वाला है।)
(मुझे नहीं पता कि यहां से सैमी ज़ेन कहां जाएंगे, लेकिन मुझे ट्रिपल एच की स्टोरीटेलिंग पर भरोसा है।