WWE SmackDown में Roman Reigns के भाई के कारण हुई The Bloodline मेंबर्स की हार, फेमस Superstar ने लिया दिग्गज का बदला

the bloodline lost wwe
द ब्लडलाइन को SmackDown में हार मिली

The Bloodline: WWE SmackDown में पिछले कुछ हफ्तों में द ब्रॉलिंग ब्रुट्स नए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आए हैं। कुछ दिन पहले शेमस (Sheamus) ने द ब्लडलाइन को खत्म करने का दावा किया था, लेकिन SmackDown के एक हालिया एपिसोड में ब्लडलाइन मेंबर्स ने उनपर खतरनाक अटैक करते हुए उन्हें चोटिल कर दिया था।

इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत सोलो सिकोआ-सैमी ज़ेन vs ब्रॉलिंग ब्रुट्स टैग टीम मैच से हुई। मैच में बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जहां दोनों टीम हार मानने को तैयार नहीं थीं। मैच के दौरान द उसोज़ ने दखल देने की कोशिश की, वहीं कुछ देर बाद जे उसो और ज़ेन आपस में लड़ने लगे थे।

सोलो सिकोआ ने उन्हें अलग करने की कोशिश की, लेकिन इस मौके का फायदा उठाकर बुच ने ज़ेन को रिंग में धकेला और उन्हें रोल-अप करते हुए चौंकाने वाली जीत दर्ज की। मैच के बाद सिकोआ ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन जे उसो ने उन्हें धक्का दे दिया। वहीं जब रोमन रेंस बाहर आए तो उन्होंने ज़ेन और जे उसो पर काफी गुस्सा किया।

WWE Crown Jewel के लिए बुक हुआ द उसोज़ vs ब्रॉलिंग ब्रुट्स चैंपियनशिप मैच

The @WWEUsos and The #BrawlingBrutes will meet for the Undisputed WWE Tag Team Championship at #WWECrownJewel!ms.spr.ly/6014de86E https://t.co/wr0cC6szSf

जैसा कि हमने आपको बताया कि शेमस पर खतरनाक अटैक कर द ब्लडलाइन उन्हें चोटिल कर चुके हैं। अब द केल्टिक वॉरियर के टीम मेंबर्स बुच और रिज हॉलैंड उनका बदला पूरा करने का प्रयास करने की कोशिश करेंगे। हाल ही में ऐलान किया गया है कि WWE Crown Jewel 2022 में द उसोज़ को ब्रॉलिंग ब्रुट्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स का बचाव करना होगा।

जे और जिमी उसो ने पिछले साल Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को अपने नाम किया था। इसलिए ब्लू ब्रांड के टैग टीम टाइटल्स अब 460 दिनों से भी ज्यादा समय से उनके पास हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्राउन Jewel 2022 में जीत दर्ज कर वो 500 दिनों तक SmackDown टैग टीम चैंपियन बने रहने की उपलब्धि की ओर आगे बढ़ पाते हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment