WWE SmackDown का 18 फरवरी को होने जा रहा एपिसोड एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने वाला है। बता दें, WWE क्रू के सऊदी अरब ट्रेवल करने की वजह से इस एपिसोड को पहले ही टेप किया जा चुका है। SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और गोल्डबर्ग (Goldberg) का आमना-सामना देखने को मिला और साथ ही, शो में कई मैच भी देखने को मिले।WWE SmackDown के एपिसोड में क्या-क्या देखने को मिला?WWE@WWENEXT FRIDAY on #SmackDown@WWERomanReigns @Goldberg @HeymanHustle8:02 AM · Feb 12, 20223181470NEXT FRIDAY on #SmackDown@WWERomanReigns @Goldberg @HeymanHustle https://t.co/mhYnMDYv3Wयूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच फेस-ऑफ के जरिए SmackDown के इस एपिसोड की शुरुआत हुई। इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर तंज कसते हुए Elimination Chamber में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को हाइप किया। हालांकि, यह सैगमेंट ज्यादा लंबा नहीं चला और ना ही इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फाइट देखने को मिली।इसके अलावा शो में रिकोशे और शेमस के बीच मैच देखने को मिला और इस मैच में रिकोशे, शेमस को हराने में कामयाब रहे। SmackDown के इस एपिसोड के दौरान शिंस्के नाकामुरा vs सैमी जेन का आईसी चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिला और इस मैच में सैमी जेन, नाकामुरा को हराकर नए आईसी चैंपियन बने।ब्लू ब्रांड में ईवार, SmackDown टैग टीम चैंपियन जिमी उसो को हराने में कामयाब रहे। वहीं, ड्रू मैकइंटायर और मैडकैप मॉस & हैप्पी कॉर्बिन का सैगमेंट भी देखने को मिला था। इसके अलावा शो में रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग और Elimination Chamber के प्रोमो चलाए गए थे।WWE@WWEBREAKING: At #WWEChamber, @RondaRousey & @NaomiWWE will join forces against #SmackDown Women’s Champion @MsCharlotteWWE & @SonyaDevilleWWE!ms.spr.ly/6015wG6Dl9:11 AM · Feb 12, 202275051260BREAKING: At #WWEChamber, @RondaRousey & @NaomiWWE will join forces against #SmackDown Women’s Champion @MsCharlotteWWE & @SonyaDevilleWWE!ms.spr.ly/6015wG6Dl https://t.co/09XcBJ5sKnइसके साथ ही SmackDown के इस एपिसोड के दौरान Elimination Chamber 2022 में होने जा रहे रोंडा राउजी & नेओमी vs शार्लेट फ्लेयर & सोन्या डेविल के मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग भी देखने को मिला और एडम पीयर्स इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग को होस्ट कर रहे थे। इस दौरान दोनों टीम्स के बीच जुबानी जंग देखने को मिली और रोंडा द्वारा शार्लेट पर टाइटल फेंके जाने की वजह से रिंग में ब्रॉल शुरू हो गया था। रोंडा राउजी & नेओमी इस ब्रॉल के दौरान शार्लेट फ्लेयर & सोन्या डेविल पर भारी पड़ी थीं।