Xavier Woods: WWE SmackDown के एपिसोड में गुंथर (Gunther) ने अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) के खिलाफ रिटेन की। हार के बाद बैकस्टेज वुड्स ने अपना इंटरव्यू दिया और भावुक बयान दिया।
वुड्स ने अभी तक अपने करियर में बहुत सफलता अर्जित की है। बिग ई और कोफी किंग्सटन के साथ न्यू डे फैक्शन में उन्होंने बहुत नाम कमाया। साल 2021 में उन्होंने King of the Ring टूर्नामेंट भी जीता था। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए पहले उन्होंने कभी चुनौती पेश नहीं की थी। पहली बार उन्होंने मुकाबला लड़ा। 13 साल बाद उन्हें इस टाइटल को हासिल करने के लिए मैच लड़ा।
पोस्ट मैच इंटरव्यू में ज़ेवियर वुड्स ने कहा,
ये मेरा टाइटल शॉट था। जब से मैं यहां आया हूं तब से मैंने इंंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए कभी चुनौती पेश नहीं की। मुझे गुंथर के खिलाफ ये मौका मिला। चैंपियन बनने का मेरे पास मौका था लेकिन मैं फेल हो गया। मैं जो चाहता था वो मुझे नहीं मिला। मेरे पास इस समय ना ही कोफी किंग्सटन है और ना ही बिग ई है। हम सभी साथ में रहते हुए पॉजिटिव थे लेकिन चीजें हमेशा एक जैसी नहीं रहती है।
WWE दिग्गज रोमन रेंस को ज़ेवियर वुड्स ने DQ के जरिए हराया था
हाल ही में 12 बार के चैंपियन ज़ेवियर वुड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मैच के लिए ललकारा था। उन्होंने रेंस के खिलाफ मैच के लिए कंपनी से गुहार लगाई थी। आपको बता दें रेंस और वुड्स के बीच नवंबर, 2021 में मैच हुआ था। द उसोज़ ने इस मैच में दखलअंदाजी की थी। DQ के जरिए वुड्स की जीत हुई थी। रेंस को चैंपियन के रूप में 950 दिन से ज्यादा हो गए है।
खैर वुड्स को अगर इस मुकाबले में कोफी और बिग ई का साथ मिलता तो वो नए चैंपियन बन सकते थे। कंपनी ने उनके लिए आगे भी अच्छा प्लान तैयार जरूर किया होगा। वुड्स ने गुंथर को अच्छी टक्कर इस बार दी। मैच के दौरान कई बार तो लगा था कि वो जीत हासिल कर लेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।