WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में आईसी चैंपियनशिप मैच से लेकर एक बड़े चैलेंज तक इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड के दौरान कई रोचक चीजें देखने को मिली। आपको बता दें, इस चैलेंज के साथ बड़ी और रोचक शर्त जुड़ी हुई है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी मनोरंजक रहा था और इस वजह से WrestleMania Backlash के बिल्ड-अप को भी काफी फायदा हुआ है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े ट्विस्ट जो डेनियल ब्रायन के अगले हफ्ते WWE SmackDown में रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद देखने को मिल सकते हैंदेखा जाए तो इस हफ्ते SmackDown के शो में कुछ गलतियां देखने को मिली लेकिन इस शो के दौरान हुए अधिकतर मैचों और सैगमेंट्स की क्वालिटी काफी अच्छी थी। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आई।5- एलिस्टर ब्लैक की WWE SmackDown के एपिसोड के जरिए लंबे समय बाद वापसी हुई🚨🕯🚨🕯🚨🕯#SmackDown @WWEAleister pic.twitter.com/xmXC58GrEJ— WWE (@WWE) April 24, 2021इस हफ्ते SmackDown में एलिस्टर ब्लैक बिग स्क्रीन पर नजर आए और वह करीब 6 महीने बाद WWE टेलीविजन पर नजर आए थे। इस दौरान ब्लैक एक अंधेरे रूम में बैठे दिखाई दिए और उनके हाथ में 'टेल्स ऑफ द डार्क फादर नाम की किताब थी। आपको बता दें, इस अंधेरे कमरे में ब्लैक के अगल-बगल कई मोमबतियां जली हुई थी। वहीं, ब्लैक ने इस दौरान किताब से पहले चैप्टर ड्रैगन को पढ़कर सुनाया। यही नहीं, इस दौरान ब्लैक ने यह भी खुलासा किया कि बचपन में उन्हें ड्रैगन बनना सिखाया गया था।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने मैचों के दौरान ब्रॉक लैसनर पर दबदबा बनाया लेकिन उन्हें हरा नहीं पाएंजल्द ही, उन्होंने इस प्रोमो के दौरान फैंस पर भी निशाना साधा और उनकी बातों से ऐसा लग रहा है कि वह हील सुपरस्टार के रूप में परफॉर्म करना जारी रखने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले समय में ब्लैक को इस नए कैरेक्टर में किस तरह इस्तेमाल करने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।