WWE SmackDown में विवादित हार मिलने के बाद फेमस Superstar ने तोड़ी चुप्पी, Draft का जिक्र करके दिया बड़ा बयान 

WWE सुपरस्टार एलए नाइट फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए हैं
WWE सुपरस्टार एलए नाइट फैंस के बीच लोकप्रिय हो गए हैं

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट (LA Knight) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन में जेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने सिंगल्स मैच में एलए नाइट को विवादित तरीके से हराया था। अब एलए नाइट ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें, कुछ हफ्ते पहले जेवियर वुड्स ने एलए नाइट को 5 मिनट के अंदर हरा दिया था।

वहीं, इस हफ्ते हुए मैच में जेवियर वुड्स ने चीटिंग के जरिए एलए नाइट को पिन करते हुए जीत हासिल की थी। एलए नाइट को क्राउड से जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है लेकिन कुछ फैंस का मानना है कि WWE एलए नाइट का ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रही है।

इस मैच के बाद WWE Digital Exclusive को दिए इंटरव्यू में एलए नाइट ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा-

"मैं यहा हूं, क्या मैं शर्मिंदा हूं? नहीं। ड्राफ्ट काफी नजदीक आ चुका है। क्या मैं Raw में रहूंगा, क्या मैं SmackDown में रहूंगा, या मुझे हर जगह रहने का मौका मिलेगा? महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं आज के समय में SmackDown के सबसे तेजी से उभरते हुए सुपरस्टार्स में से एक हूं।"

देखा जाए तो जेवियर वुड्स दो मौकों पर एलए नाइट को हराने में कामयाब रहे हैं। यह देखना रोचक होगा कि एलए नाइट आने वाले समय में वुड्स से उन्हें मिली इस हार का बदला ले पाते हैं या नहीं।

क्या WWE SmackDown सुपरस्टार एलए नाइट इस साल मेंस Money in the Bank विजेता बनेंगे?

LA Knight has been discussed internally as a leading candidate to win this year’s Money In The Bank match. #SmackDown https://t.co/4h3dB0KTvM

कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि WWE के बड़े अधिकारी एलए नाइट से काफी प्रभावित हैं। वहीं, हालिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि एलए नाइट इस साल के मेंस Money in the Bank विजेता बन सकते हैं। अगर यह रिपोर्ट्स सच्ची है तो एलए नाइट MITB विजेता बनने के साथ ही मेन इवेंट सीन में एंट्री कर लेंगे। यही नहीं, एलए नाइट के WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने की संभावना भी काफी ज्यादा बढ़ जाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment