WWE SmackDown में इस हफ्ते एलए नाइट (LA Knight) के फैक्शन को दूसरा सुपरस्टार मिल गया और बता दें, मंसूर (Mansoor) ने हील टर्न लेते हुए एलए नाइट के फैक्शन नाइट मॉडल मैनेजमेंट को जॉइन कर लिया है। पिछले हफ्ते पूर्व रेट्रीब्यूशन मेंबर मेस (Mace) ने नए गिमिक में नजर आते हुए इस फैक्शन को जॉइन किया था। यही नहीं, मेस ने वाइकिंग रेडर्स के एरिक का भी सामना किया था और मेस उन्हें आसानी से हराने में कामयाब रहे थे।SmackDown के हालिया एपिसोड के टेपिंग में मंसूर नाइट मॉडल मैनेजमेंट जॉइन करने वाले तीसरे सुपरस्टार बने। देखा जाए तो मंसूर & मेस के SmackDown का हिस्सा बनने के बाद से ही उनका ठीक तरह इस्तेमाल नहीं किया गया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि एलए नाइट के नाइट मॉडल मैनेजमेंट फैक्शन का हिस्सा रहते हुए इन दोनों सुपरस्टार्स को काफी फायदा हो सकता है।WWE सुपरस्टार एलए नाइट की नाइट मॉडल मैनेजमेंट एक टैलेंट एंजेंसी हैLA Knight@LAKnightWWELA Knight T-shirt?? YEEAAHH!!shop.wwe.com/products/la-kn…61563LA Knight T-shirt?? YEEAAHH!!shop.wwe.com/products/la-kn… https://t.co/tBaJvK51LHएलए नाइट को उनके टैलेंट एंजेंसी नाइट मॉडल मैनेजमेंट के जरिए मेन रोस्टर में बहुत बड़ा मौका दिया गया है। मेस के पहले साइनिंग के रूप में इंट्रोड्यूस करते वक्त एलए नाइट ने संकेत देने की कोशिश की थी कि भविष्य में और भी सुपरस्टार्स उनके इस फैक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। यह देखना रोचक होगा कि एलए नाइट SmackDown में केवल इस फैक्शन के मैनेजर के रूप में काम करने वाले हैं या फिर आने वाले समय में वो मैच लड़ते हुए भी दिखाई देंगे।एलए नाइट को अभी भी WWE के बेबसाइट पर NXT 2.0 सुपरस्टार के रूप में दिखाया जा रहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि 39 वर्षीय एलए नाइट जल्द ही SmackDown रोस्टर का हिस्सा बनने वाले हैं। बता दें, एलए नाइट ने अपना आखिरी मैच Stand & Deliver में लड़ा था जहां गंथर ने उन्हें सिंगल्स मैच में हराया था। वर्तमान समय में गंथर SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं और यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में एक बार फिर इन दोनों सुपरस्टार्स का आमना-सामना होता है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।