बैटलग्राउंड पीपीवी के बाद स्मैकाडाउन का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। फैंस ने ये तक कह दिया ये पीपीवी से कहीं गुना ज्यादा अच्छा एपिसोड था। इस एपिसोड में वो सब देखने को मिला वो सब था। पूरे दो घंटे फैंस ने अपनी नजरें नहीं हटाई। इस एपिसोड की शुरूआत भी शानदार हुई और अंत भी । शुरू में केविन ओवंस ने आकर यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इसके बाद एजे स्टाइल्स ने आकर रीमैच मांगा। इतना ही हुआ की सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने भी शानदार वापसी कर रीमैच मांग लिया। शेन मैकमैहन ने मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रैट मैच यूएस चैंपियनशिप के लिए कर दिया। बाद में मेन इवेंट में ये शानदार मैच रहा और एजे स्टाइल्स चैंपियन बन गए। इस हार के बाद केविन ओवंस काफी बौखला गए। उधर जिंदर महल और जॉन सीना का आमना सामना भी हुआ। जॉन सीना ने जिंदर को समरस्लैम में मैच के लिए कह दिया। इतने में डेनियल ब्रायन आ गए और उन्होंने अगले हफ्ते जॉन सीना और नाकामुरा के बीच नंबर वन कंटेंडर का मैच रख दिया। अब ये मैच जो जीतेगा वो समरस्लैम में जिंदर महल का सामना चैंपियनशिप के लिए करेगा। खैर स्मैकडाउन के इस शो मे ंकी सुपरस्टार ने शानदार प्रदर्शऩ किया। आइए जानते 5 सुपरस्टार की रेटिंग।
#क्रिस जैरिको(5/5)
क्रिस जैरिको ने आज शानदार वापसी कर ली है। शो की शुरूआत में सभी को चौंकाते हुए उन्होंने एंट्री की। इसके बाद सीध यूएस चैंपियनशिप क लिए चैलेंज किया। उनके आने से अब स्मैकडाउन और मजबूत हो गया है। अब देखना होगा की आगे उन्हें किस तरह बिल्ड किया जाता है।
#एजे स्टाइल्स(4/5)
एजे स्टाइल्स ने आज शुरूआत में यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे को चैलेंज किया। और इसके बाद मेन इवेंट में चतुराई दिखाकर टाइटल अपने नाम भी कर दिया। एजे को आज उऩकी मेहनत का फल मिला। क्योंकि रिंग में उनका शानदार परफॉर्म था। शो को हिट बनाने में उऩका किरदार सबसे अहम रहा।
#जॉन सीना(3/5)
जॉन सीना ने आज जिंदर महल को wwe चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। उन्होंने जिंदर को इतना कुछ कहा की वो जवाब भी नहीं दे पाए। जॉन सीना को हर कोई जानता है। सामने वाले को अपनी बोलने की कला से ही मात दे देते है। आज भी ऐसा ही हुआ। लेकिन इसके बाद डेनियल ब्रायन ने आकर जॉन सीना का मैच नाकामुरा के साथ अगले हफ्ते के लिए रख दिया। इस मैच को जो जीतेगा वो समरस्लैम में जिंदर महल के खिलाफ लड़ेगा।
# द उसोज(3/5)
द उसोज का आज खतरनाक रूप देखने को मिला। उन्होंने द न्यू डे को बुरी तरह पीटा। न्यू डे सैलिब्रेशन मनाने आ रहे थे।लेकिन एंट्री के वक्त ही स्टेज पर द उसोज ने उन्हें पीट दिया। बाद में बिग ई भी बचाने आए लेकिन उन्हें भी उसोज ने चित कर दिया । अब अगला एपिसोड टैग टीम के हिसाब से शानदार होगा।
#नाकामुरा(2/5)
काफी दिनों बाद नाकामुरा को जीत मिली है। नाकामुरा ने आज शानदार प्रदर्शन भी किया। बैरन कॉर्बििन पर वो हावी रहे। कई बार लगातार हारने के बाद वो जीते। इसके बाद अब उऩका मुकाबला अगले हफ्ते जॉन सीना के साथ है। अगर नाकामुरा जीत जाते है तो वो wwe चैंपियनशिप के लिए जिंदर महल को चुनौती देंगे।