WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड अच्छा रहा। सभी की नजरें रोमन रेंस (Roman Reigns) और किंग वुड्स (King Woods) के बीच होने वाले मैच के ऊपर थी। मेन इवेंट में दोनों के बीच शानदार मैच हुआ। किंग वुड्स इस बार काफी भारी रोमन रेंस के ऊपर पड़े। हालांकि इस मैच का अंत अच्छा नहीं हुआ। द उसोज ने इस मैच में दखलअंदाजी कर दी और मैच डिस्क्वालिफाई हो गया। किंग वुड्स को DQ के जरिए यहां जीत मिल गई। WWE@WWE.@WWERomanReigns just took the crown… 😱 @AustinCreedWins #SmackDown8:34 AM · Nov 13, 2021886194.@WWERomanReigns just took the crown… 😱 @AustinCreedWins #SmackDown https://t.co/G3S5SGuNfNWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने किंग ऑफ द रिंग का ताज पहनादरअसल WWE ने इन दोनों के बीच मैच का ऐलान कुछ दिन पहले ही कर दिया था। इस हफ्ते बैकस्टेज में पॉल हेमन ने मैच से पहले कई दावे रोमन रेंस को लेकर किए। हेमन ने कहा कि वुड्स को अपनी नी बेंड करते हुए रेंस को स्वीकार करना होगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर रेंस कामयाब नहीं होते हैं तो वो नी बेंड करेंगे। हेमन ने इसके बाद बहुत बड़ी बात कहते हुए कहा कि अगर रेंस शर्त को पूरा नहीं करते हैं तो WWE उनसे यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ले सकती है।मेन इवेंट में रेंस और वुड्स ने शानदार मैच फैंस को दिया। शुरूआत में रोमन रेंस भारी नजर आए लेकिन बाद में वुड्स ने शानदार काम किया। वुड्स ने अपने एक्शन से रेंस को काफी परेशान किया। वुड्स ने मैच के अंत में रोमन रेंस को शानदार एल्बो ड्रॉप दे दिया था। वुड्स जब पिन करने गए तब द उसोज ने आकर उन्हें रिंग से बाहर खींच दिया। द उसोज ने इसके बाद वुड्स के ऊपर खतरनाक अटैक किया। इसके बाद द उसोज ने रोमन रेंस किंग ऑफ द रिंग का ताज पहनाया। कोफी किंग्सटन इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मौजूद नहीं थे। वुड्स ने अकेले की सामना किया। शायद कोफी रहते तो रिजल्ट कुछ और हो सकता था। खैर अब ये राइवलरी काफी रोचक हो गई है। रेंस ने किंग का ताज भी पहन लिया है। अगले हफ्ते शायद वुड्स अब कुछ ना कुछ नया करेंगे। वो अपना ताज वापसी लेने की पूरी कोशिश करेंगे।WWE@WWEConsequences.#SmackDown @WWERomanReigns @AustinCreedWins @HeymanHustle8:24 AM · Nov 13, 2021555133Consequences.#SmackDown @WWERomanReigns @AustinCreedWins @HeymanHustle https://t.co/YXB0LZKaBJ