SmackDown: WWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान कर दिया गया है। बता दें, द उसोज (The Usos) को अगले हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के रिज हॉलैंड (Ridge Holland) & बुच (Butch) के खिलाफ मैच में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी हैं। रिज हॉलैंड & बुच ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में हुए फैटल 4 वे टैग टीम मैच जीतकर इस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई है।WWE@WWEThe #BrawlingBrutes win the right to challenge the @WWEUsos after chaotic Fatal 4-Way MatchFull #SmackDown results ms.spr.ly/6010j0LQq91973The #BrawlingBrutes win the right to challenge the @WWEUsos after chaotic Fatal 4-Way MatchFull #SmackDown results 👉 ms.spr.ly/6010j0LQq https://t.co/BbuCeN5U4aइस वजह से बड़े मैच से पहले रिज हॉलैंड & बुच के पास काफी मोमेंटम आ चुका है और उनके पास अगले हफ्ते अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच जीतकर रोमन रेंस के भाईयों की बादशाहत खत्म करने का शानदार मौका होगा। हालांकि, इस मैच में रिज हॉलैंड & बुच के लिए द उसोज जैसी बड़ी टीम को हराना इतना आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि द उसोज अपने मौजूदा टाइटल रन के दौरान पहले भी कई बड़ी टीमों को हरा चुके हैं।WWE सुपरस्टार्स द उसोज के नए चैलेंजर्स द ब्रॉलिंग ब्रूट्स ने चतुराई से टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाईSheamus@WWESheamusUndisputed Brutality will end the curse of Bloodline next week. Strip ALL their Straps with Banger After… twitter.com/wwe/status/157…WWE@WWEThe #BrawlingBrutes have done it!They will take on The @WWEUsos next week on #SmackDown for the WWE Undisputed Tag Team Championship!1675144The #BrawlingBrutes have done it!They will take on The @WWEUsos next week on #SmackDown for the WWE Undisputed Tag Team Championship! https://t.co/HcqlChd7iKUndisputed Brutality will end the curse of Bloodline next week. Strip ALL their Straps with Banger After… twitter.com/wwe/status/157…जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए फैटल 4 वे टैग टीम मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के अलावा न्यू डे, इम्पीरियम और Hit Row ने हिस्सा लिया था। बता दें, यह मैच शो के मेन इवेंट में देखने को मिला था। यह काफी शानदार मैच साबित हुआ था और इस मैच के दौरान दर्शकों का रिएक्शन देखने लायक था।इस मैच के अंत में ऐसा लगा कि इम्पीरियम यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, जब इम्पीरियम के लुडविग काइजर टॉप रोप से अपना मूव देने वाले थे तभी रिज हॉलैंड ने उनसे टैग ले लिया था। इसके बाद रिज हॉलैंड ने लुडविग को रिंग के बाहर करने के बाद न्यू डे के कोफी किंग्सटन को पिन करते हुए मैच जीत लिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।