Roman Reigns: WWE SmackDown के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार के नाम का हालिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया। कुछ समय पहले हुए WWE ड्राफ्ट में कई मेन इवेंट स्टार्स के ब्रांड में बदलाव किया गया था। इस वजह से दोनो ब्रांडस को कई नए हील और फेस सुपरस्टार्स मिल चुके हैं। PWInsider के माइक जॉनसन ने हालिया रिपोर्ट्स में बताया कि स्मैकडाउन (SmackDown) के टॉप हील और बेबीफेस पार्ट टाइमर्स हैं। बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) ब्लू ब्रांड के टॉप हील जबकि ऐज (Edge) टॉप बेबीफेस हैं।Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedRHowdy! #Smackdown253223412Howdy! #Smackdown https://t.co/0OTOqgFRDgWWE SmackDown में टॉप 6 बेबीफेस और हील सुपरस्टार्स की रैंकिंग कुछ इस प्रकार है।बेबीफेस सुपरस्टार्स:ऐजबॉबी लैश्लेएजे स्टाइल्सशेमसरे मिस्टीरियोसैंटोस इस्कोबारहील सुपरस्टार्स:रोमन रेंससोलो सिकोआऑस्टिन थ्योरीकैरियन क्रॉसएलए नाइटग्रेसन वॉलररोमन रेंस का SmackDown के टॉप हील्स की रैंकिंग में नंबर वन आना कोई हैरानी की बात नहीं है। वहीं, ऐज भी SmackDown के टॉप बेबीफेस बनना डिजर्व करते थे। बता दें, ऐज ने इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था लेकिन एजे स्टाइल्स के हाथों पिन होकर वो टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बाहर हो गए थे।WWE SmackDown में इस हफ्ते रोमन रेंस की हुई वापसी View this post on Instagram Instagram PostWWE सुपरस्टार रोमन रेंस WrestleMania के बाद इस हफ्ते SmackDown में पहली बार नज़र आए। रोमन रेंस की वापसी के बाद उनका सैगमेंट देखने को मिला था। इस दौरान रोमन रेंस ने द उसोज़ को प्रॉब्लम बताया था। यही नहीं, ट्राइबल चीफ अपने भाई जिमी उसो को धक्का देते हुए भी दिखाई दिए थे और जल्द ही, जे उसो ने बीच में आकर मामले को शांत करने की कोशिश की थी।इसके बाद जे उसो ने द ब्लडलाइन में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप वापस लाने का एक और मौका मांगा। हालांकि, पॉल हेमन ने ऐलान किया कि Night of Champions में द उसोज़ नहीं बल्कि रोमन रेंस & सोलो सिकोआ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में सैमी ज़ेन & केविन ओवेंस का सामना करते हुए दिखाई देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।