रॉयल रंबल से 2 हफ्ते पहले स्मैकडाउन ने जबरदस्त एपिसोड दिखाया। इतना ही नहीं शेन मैकमैहन ने रॉयल रंबल और रैसलमेनिया तक के प्लैन्स का बड़ा एलान किया। जबकि मिज का फिउड वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ दिखा गया लेकिन इन सब में जॉन सीना ने बाजी अपने नाम की। दूसरी ओर वायट फैमिली के बीच भी तनाव खत्म होते नहीं दिखा, रैंडी ऑर्टन और हार्पर का झगड़ा हुआ जबकि अगले हफ्ते इन दोनों का मैच स्मैकडाउन में होने वाला है। हालांकि वायट फैमिली ने खुद एलान किया है कि तीनों फैमिली मेंबर रॉयल रंबलमें हिस्सा लेने वाले हैं। इस एपिसोड का सबसे शानदार मैच विमेंस चैंपियनशिप के लिए स्टील केज मैच रहा, जिसमें ब्लिस ने जीत तो हासिल कर ली साथ ही लूचाडोरा की गुत्थी भी सुलझ गई। देखा जाए तो फैंस ने इस एपिसोड को ज्यादा पंसद किया क्योंकि कई ट्विस्ट इस शो में देखने को मिले जबकि रोमांच की भी कोई कमी नहीं थी। WWE स्मैकडाउन लाइव के बाद फैंस की ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं #SDLive is better than #raw Reason #8973: they Unmasked la luchadora 3 in weeks instead of 6 months while Triple H still hasn't shown up yet — MAXIMUM (@murrstake) January 18, 2017 (हर मामलों में स्मैकडाउन ने रॉ से बाजी मारी है, लूचाजोरा को तीन हफ्तों में सामने ला दिया, रॉ में ट्रिपल एच आया ही नहीं ) Great Main Event! Just wish they gave them more time. Good show though! #SDLive wins this week. — EB Wrestling News (@eb_wrestling) January 18, 2017 (काफी अच्छा था मेन इवेंट , ऐसे ही हर हफ्ते शो देते रहे। ) I enjoyed #SDLive@WWE@AlexaBliss_WWE and @BeckyLynchWWE had a good match. @JerryLawler mic skills were great. — Curtis Rosler (@RoslerR) January 18, 2017 (एलेक्सा और बैकी का मैच शानदार था, लेकिन जैरी की माइक स्किल्स भी देखने में सही रही ) Good for Mickie James choosing Smackdown Live. We saw it coming but it was still a mark out moment. #SDLive — King Filz (@KingFilz) January 18, 2017 ( अच्छा हुआ मिकी ने स्मैकडाउन का हिस्सा बनने का सोचा, अब और ज्यादा मजा आने वाला है। ) OMG! Dolph attacks the king lawler?#SDLive — Nati Rosen (@nati_rosen) January 18, 2017 ( डॉल्फ ने किंग लॉलर पर अटैक नहीं करना चाहिए था। ) I love this feud between Natalya and Nikki Bella. I always want to know what is going happen next between these two. #SDLive — Steph aka Freestyle (@StephBTR14) January 18, 2017 ( निकी बेला और नटालिया का फिउड देखना दिलचस्प था, हमेशा जानना चाहते है की इन दोनों के बीच आगे क्या होगा) That opening segment was great. I see Styles beating Cena at Rumble and losing inside the Chamber. Easy setup #SDLive — JDfromNY (@JDfromNY206) January 18, 2017 ( शुरुआती सैगमेंट अच्छा रहा। सीना को स्टाइल्स रॉयल रंबल में हरा दे औऱ चैंबर मैच में हार जाए। )